ETV Bharat / state

PM Modi in Pushkar: पीएम मोदी 31 मई को तीर्थ गुरु पुष्कर में, जगतपिता ब्रह्मा के करेंगे दर्शन

पीएम मोदी 31 मई को पुष्कर में आएंगे. यहां वे जगतपिता ब्रह्मा के दर्शन कर पूजा-अर्चना करेंगे.

PM Modi to visit Pushkar Brahma Mandir
PM Modi in Pushkar: पीएम मोदी 31 मई को तीर्थ गुरु पुष्कर में, जगतपिता ब्रह्मा के करेंगे दर्शन
author img

By

Published : May 28, 2023, 8:52 PM IST

Updated : May 28, 2023, 9:34 PM IST

पीएम मोदी करेंगे पुष्कर में जगतपिता ब्रह्मा के दर्शन

अजमेर. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मई को पुष्कर आएंगे. यहां मोदी तीर्थराज पुष्कर के पवित्र सरोवर की पूजा अर्चना कर जगतपिता ब्रह्मा मंदिर के दर्शन करेंगे. इसके बाद मोदी अजमेर में कायड़ विश्राम स्थली में पंहुचकर विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. यह जानकारी पुष्कर विधायक सुरेश सिंह रावत ने दी.

प्रधानमंत्री रहते हुए नरेंद्र मोदी की यह पहली पुष्कर की यात्रा है. इससे पहले पीएम मोदी 25 नवम्बर, 2000 को पुष्कर आए थे, तब वह बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव थे. मोदी की यात्रा को लेकर पुष्कर और अजमेरवासियों में उत्साह का माहौल है. वहीं प्रशासन भी मोदी की पुष्कर यात्रा को लेकर अलर्ट हो गया है. सावित्री माता मंदिर के समीप ही अस्थाई रूप से हेलीपैड का निर्माण किया जा रहा है. प्रशासन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं. पुष्कर विधायक सुरेश सिंह रावत ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिलकर व्यवस्थाओं का पुष्कर हेलीपैड का जायजा लिया.

पढ़ेंः अजमेर में पीएम मोदी की आगामी जनसभा से पूर्व भाजपा ने किया भूमि पूजन, अध्यक्ष ने कही ये बातें

बातचीत में विधायक सुरेश सिंह रावत ने बताया कि 31 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पुष्कर में जनसभा है. स्थानीय भाजपाइयों और तीर्थ पुरोहितों ने मिलकर पीएमओ से आग्रह किया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीर्थ गुरु पुष्कर की धरा पर जरूर आएं. यहां तीर्थराज पुष्कर के पवित्र सरोवर की पूजा-अर्चना और जगतपिता ब्रह्मा मंदिर के दर्शन वह करें. पीएमओ ने आग्रह पर हरी झंडी दी है. हालांकि अधिकृत रूप से पीएम नरेंद्र मोदी का पीएम ओर से कार्यक्रम नहीं आया है. पीएम नरेंद्र मोदी के पुष्कर आगमन को लेकर लोगों में काफी उत्साह है. मोदी के जगतपिता ब्रह्मा की नगरी में आने से पुष्कर के विकास को लेकर कई तरह की सौगातें मिल सकती है. इसको लेकर अभी से ही लोगों में चर्चाएं शुरू हो चुकी है.

पढ़ेंः उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का पुष्कर दौरा, श्रद्धालु 4 घंटे तक भगवान ब्रह्मा के नहीं कर सकेंगे दर्शन

सन 2000 में पुष्कर आए थे मोदी: प्रधानमंत्री रहते हुए नरेंद्र मोदी की पुष्कर की यह पहली यात्रा है. तीर्थ पुरोहित हरि भाई पाराशर ने बताया कि 25 नवंबर, 2000 को नरेंद्र मोदी आखिरी बार पुष्कर आए थे. प्रशासन की ओर से उन्हें सूचना मिली है कि पीएम नरेंद्र मोदी 31 मई को पुष्कर आएंगे. मोदी के पुष्कर आगमन को लेकर वह काफी उत्साहित है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री रहते हुए नरेंद्र मोदी को पुष्कर सरोवर की पूजा-अर्चना करवाना, यह उनके लिए भी सौभाग्य की बात है.

पढ़ेंः पीएम मोदी के दौरे पर सियासत तेज, मंत्री महेश जोशी बोले, उम्मीद करते हैं PM अपने वादे और मेमोरी को करेंगे रिकॉल

31 मई को अजमेर में मोदी की जनसभाः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के 9 वर्ष पूर्ण होने पर देशभर में होने वाले कार्यक्रमों का आगाज अजमेर से होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मई को अजमेर के कायड़ विश्राम स्थली में जनसभा को संबोधित करेंगे. मोदी की जनसभा को लेकर बीजेपी व्यापक स्तर पर तैयारियों में जुटी हुई है. अजमेर जिला और उसके आसपास की 42 विधानसभा क्षेत्रों में बीजेपी कार्यकर्ता लोगों को जनसभा में आमंत्रित करने के लिए पीले चावल बांट रहे हैं. जनसभा में लाखों की संख्या में भीड़ जुटाने के दावे बीजेपी नेताओं की ओर से किए जा रहे हैं.

पीएम मोदी करेंगे पुष्कर में जगतपिता ब्रह्मा के दर्शन

अजमेर. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मई को पुष्कर आएंगे. यहां मोदी तीर्थराज पुष्कर के पवित्र सरोवर की पूजा अर्चना कर जगतपिता ब्रह्मा मंदिर के दर्शन करेंगे. इसके बाद मोदी अजमेर में कायड़ विश्राम स्थली में पंहुचकर विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. यह जानकारी पुष्कर विधायक सुरेश सिंह रावत ने दी.

प्रधानमंत्री रहते हुए नरेंद्र मोदी की यह पहली पुष्कर की यात्रा है. इससे पहले पीएम मोदी 25 नवम्बर, 2000 को पुष्कर आए थे, तब वह बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव थे. मोदी की यात्रा को लेकर पुष्कर और अजमेरवासियों में उत्साह का माहौल है. वहीं प्रशासन भी मोदी की पुष्कर यात्रा को लेकर अलर्ट हो गया है. सावित्री माता मंदिर के समीप ही अस्थाई रूप से हेलीपैड का निर्माण किया जा रहा है. प्रशासन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं. पुष्कर विधायक सुरेश सिंह रावत ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिलकर व्यवस्थाओं का पुष्कर हेलीपैड का जायजा लिया.

पढ़ेंः अजमेर में पीएम मोदी की आगामी जनसभा से पूर्व भाजपा ने किया भूमि पूजन, अध्यक्ष ने कही ये बातें

बातचीत में विधायक सुरेश सिंह रावत ने बताया कि 31 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पुष्कर में जनसभा है. स्थानीय भाजपाइयों और तीर्थ पुरोहितों ने मिलकर पीएमओ से आग्रह किया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीर्थ गुरु पुष्कर की धरा पर जरूर आएं. यहां तीर्थराज पुष्कर के पवित्र सरोवर की पूजा-अर्चना और जगतपिता ब्रह्मा मंदिर के दर्शन वह करें. पीएमओ ने आग्रह पर हरी झंडी दी है. हालांकि अधिकृत रूप से पीएम नरेंद्र मोदी का पीएम ओर से कार्यक्रम नहीं आया है. पीएम नरेंद्र मोदी के पुष्कर आगमन को लेकर लोगों में काफी उत्साह है. मोदी के जगतपिता ब्रह्मा की नगरी में आने से पुष्कर के विकास को लेकर कई तरह की सौगातें मिल सकती है. इसको लेकर अभी से ही लोगों में चर्चाएं शुरू हो चुकी है.

पढ़ेंः उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का पुष्कर दौरा, श्रद्धालु 4 घंटे तक भगवान ब्रह्मा के नहीं कर सकेंगे दर्शन

सन 2000 में पुष्कर आए थे मोदी: प्रधानमंत्री रहते हुए नरेंद्र मोदी की पुष्कर की यह पहली यात्रा है. तीर्थ पुरोहित हरि भाई पाराशर ने बताया कि 25 नवंबर, 2000 को नरेंद्र मोदी आखिरी बार पुष्कर आए थे. प्रशासन की ओर से उन्हें सूचना मिली है कि पीएम नरेंद्र मोदी 31 मई को पुष्कर आएंगे. मोदी के पुष्कर आगमन को लेकर वह काफी उत्साहित है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री रहते हुए नरेंद्र मोदी को पुष्कर सरोवर की पूजा-अर्चना करवाना, यह उनके लिए भी सौभाग्य की बात है.

पढ़ेंः पीएम मोदी के दौरे पर सियासत तेज, मंत्री महेश जोशी बोले, उम्मीद करते हैं PM अपने वादे और मेमोरी को करेंगे रिकॉल

31 मई को अजमेर में मोदी की जनसभाः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के 9 वर्ष पूर्ण होने पर देशभर में होने वाले कार्यक्रमों का आगाज अजमेर से होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मई को अजमेर के कायड़ विश्राम स्थली में जनसभा को संबोधित करेंगे. मोदी की जनसभा को लेकर बीजेपी व्यापक स्तर पर तैयारियों में जुटी हुई है. अजमेर जिला और उसके आसपास की 42 विधानसभा क्षेत्रों में बीजेपी कार्यकर्ता लोगों को जनसभा में आमंत्रित करने के लिए पीले चावल बांट रहे हैं. जनसभा में लाखों की संख्या में भीड़ जुटाने के दावे बीजेपी नेताओं की ओर से किए जा रहे हैं.

Last Updated : May 28, 2023, 9:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.