ETV Bharat / state

PM Modi Ajmer Visit : वसुंधरा राजे ने जनसभा स्थल का लिया जायजा और कह दी ये बड़ी बात - Rajasthan Hindi News

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 31 मई को अजमेर में विशाल जनसभा है. इसलिए एक दिन पहले ही बीजेपी के कई बड़े नेताओं ने अजमेर में डेरा जमा लिया है. पूर्व मुख्यमंत्री वसुधंरा राजे भी मंगलवार शाम को अजमेर पहुंचीं, जहां उन्होंने कायड़ विश्रामस्थली में जनसभा स्थल का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

Vasundhara Raje Inspected the Venue
पूर्व मुख्यमंत्री वसुधंरा राजे
author img

By

Published : May 30, 2023, 9:19 PM IST

अजमेर. बीजेपी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे मंगलवार शाम को अजमेर पहुंचीं. राजे का पहले किशनगढ़ में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. उसके बाद वो सीधे कायड़ विश्रामस्थली पहुंचीं और जनसभा स्थल का जायजा लिया. जबकि दूसरी ओर विश्रामस्थली में ही स्थाई बीजेपी कार्यालय में पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी और पूर्व राज्य मंत्री अनिता भदेल समेत कई वरिष्ठ नेता उनका इंतजार कर रहे थे.

कुछ देर नेताओं ने राजे का इंतजार किया, फिर सभी जनसभा स्थल की ओर चल पड़े. पहले विधायक वासुदेव देवनानी जनसभा स्थल की ओर रवाना हुए तो पीछे-पीछे सभी नेता भी जनसभा स्थल पर मंच की ओर पहुंच गए. वसुंधरा राजे के आने से कुछ पहले ही हो रही तेज बारिश थम गई थी. लिहाजा, सभा स्थल पर कीचड़ हो गया. ऐसे में राजे तक पहुंचने के लिए स्थानीय नेताओं को कीचड़ में चलकर पहुंचना पड़ा. बाद में विश्रामस्थली पर ही अस्थाई बीजेपी कार्यालय में वसुंधरा राजे पहुंचीं, जहां कार्यकर्ताओं के साथ उन्होंने मुलाकात की. इस दौरान जनसभा व्यवस्थाओं को लेकर उन्होंने जिम्मेदार पदाधिकारियों से चर्चा की. राजे ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता अलका गुर्जर से भी चर्चा की.

पढ़ें : PM Rajasthan Tour : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अजमेर दौरा, यहां देखें मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

राजे ने जनसभा स्थल का लिया जायजा : वसुंधरा मंच के पीछे वीवीआईपी गेट से होते हुए सीधे मंच की ओर पहुंचीं. राजे ने मंच पर चढ़कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने मंच और पांडाल में लोगों के बैठने की व्यवस्थाओं के बारे में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

राजे बोलीं- पहले जनसभा कर लें, फिर उनको सुनेंगे : बातचीत में राजे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के 9 वर्ष पूर्ण होने पर पहली जनसभा अजमेर में हो रही है. यह सभी के लिए गर्व की बात है. सम्राट पृथ्वीराज चौहान की पवित्र भूमि के पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हमसब मिलकर अभिनंदन और स्वागत करेंगे. राज ने कहा कि ईश्वर से प्रार्थना है कि कल बुधवार को मौसम सही रहे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आ रहे हैं, यह बड़ी बात है. हमसब मिलकर उनकी बात को सुनेंगे. मोदी के स्वागत की तैयारियों में सभी जुटे हुए हैं. सीएम अशोक गहलोत और पूर्व पीसीसी चीफ सचिन पायलट के बीच हुई आपसी सुलह को लेकर किए गए सवाल पर राजे ने सिर्फ इतना ही कहा कि पहले यह जनसभा कर लें फिर उनको भी सुनेंगे.

अजमेर. बीजेपी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे मंगलवार शाम को अजमेर पहुंचीं. राजे का पहले किशनगढ़ में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. उसके बाद वो सीधे कायड़ विश्रामस्थली पहुंचीं और जनसभा स्थल का जायजा लिया. जबकि दूसरी ओर विश्रामस्थली में ही स्थाई बीजेपी कार्यालय में पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी और पूर्व राज्य मंत्री अनिता भदेल समेत कई वरिष्ठ नेता उनका इंतजार कर रहे थे.

कुछ देर नेताओं ने राजे का इंतजार किया, फिर सभी जनसभा स्थल की ओर चल पड़े. पहले विधायक वासुदेव देवनानी जनसभा स्थल की ओर रवाना हुए तो पीछे-पीछे सभी नेता भी जनसभा स्थल पर मंच की ओर पहुंच गए. वसुंधरा राजे के आने से कुछ पहले ही हो रही तेज बारिश थम गई थी. लिहाजा, सभा स्थल पर कीचड़ हो गया. ऐसे में राजे तक पहुंचने के लिए स्थानीय नेताओं को कीचड़ में चलकर पहुंचना पड़ा. बाद में विश्रामस्थली पर ही अस्थाई बीजेपी कार्यालय में वसुंधरा राजे पहुंचीं, जहां कार्यकर्ताओं के साथ उन्होंने मुलाकात की. इस दौरान जनसभा व्यवस्थाओं को लेकर उन्होंने जिम्मेदार पदाधिकारियों से चर्चा की. राजे ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता अलका गुर्जर से भी चर्चा की.

पढ़ें : PM Rajasthan Tour : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अजमेर दौरा, यहां देखें मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

राजे ने जनसभा स्थल का लिया जायजा : वसुंधरा मंच के पीछे वीवीआईपी गेट से होते हुए सीधे मंच की ओर पहुंचीं. राजे ने मंच पर चढ़कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने मंच और पांडाल में लोगों के बैठने की व्यवस्थाओं के बारे में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

राजे बोलीं- पहले जनसभा कर लें, फिर उनको सुनेंगे : बातचीत में राजे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के 9 वर्ष पूर्ण होने पर पहली जनसभा अजमेर में हो रही है. यह सभी के लिए गर्व की बात है. सम्राट पृथ्वीराज चौहान की पवित्र भूमि के पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हमसब मिलकर अभिनंदन और स्वागत करेंगे. राज ने कहा कि ईश्वर से प्रार्थना है कि कल बुधवार को मौसम सही रहे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आ रहे हैं, यह बड़ी बात है. हमसब मिलकर उनकी बात को सुनेंगे. मोदी के स्वागत की तैयारियों में सभी जुटे हुए हैं. सीएम अशोक गहलोत और पूर्व पीसीसी चीफ सचिन पायलट के बीच हुई आपसी सुलह को लेकर किए गए सवाल पर राजे ने सिर्फ इतना ही कहा कि पहले यह जनसभा कर लें फिर उनको भी सुनेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.