अजमेर. आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र सिंह राठौड़ ने मंगलवार को अजमेर में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर मीडिया से मुखातिब हुए. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राजस्थान दौरे को लेकर बात की. उन्होंने कहा कि पीएम पुष्कर आ रहे हैं तो यहां कुछ सौगात देकर जाएं. साथ ही उन्होंने पुष्कर के विकास के लिए केंद्र से बजट और जगतपिता ब्रह्मा का भव्य मंदिर बनाने की मांग की.
पहली बार मंदिर का जीर्णोद्धार करवाया : आरडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि राज्य सरकार ने पुष्कर के विकास के लिए 500 करोड़ का बजट स्वीकृत किया है. कांग्रेस सरकार ने जगतपिता ब्रह्मा के मंदिर का पहली बार जीर्णोद्धार करवाया है. भामाशाह के सहयोग से जगतपिता ब्रह्मा मंदिर में लिफ्ट लग चुकी है. मंदिर के पीछे ब्रह्म वाटिका को विकसित किया गया है. उन्होंने बताया कि पुष्कर सरोवर के 52 घाटों के जीर्णोद्धार के लिए 80 करोड़ स्वीकृत हैं. सरोवर में वर्षों से गंदा पानी आने की समस्या से निजात के लिए भी काम जारी है. इसके अलावा पुष्कर के विकास के लिए कांग्रेस सरकार ने पुष्कर विकास प्राधिकरण बनाया है.
विकास के लिए प्रतिस्पर्धा होनी चाहिए : राठौड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुष्कर आ रहे हैं तो यहां के लिए सौगात जरूर लाएं. राज्य सरकार ने 500 करोड़ रुपए बजट पुष्कर के विकास के लिए दिया है तो मोदी सरकार को 1 हजार करोड़ की राशि पुष्कर विकास के लिए देनी चाहिए या राज्य सरकार के बराबर 500 करोड़ की राशि स्वीकृत कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि यह दलगत राजनीति से ऊपर उठकर पुष्कर के विकास के बारे में सोचने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि विकास के लिए प्रतिस्पर्धा होनी चाहिए.
24 कोसिय परिक्रमा मार्ग होगा विकसित : काशी विश्वनाथ और उज्जैन में महाकाल में बने कोरिडोर की तर्ज पर जगतपिता ब्रह्मा मंदिर में भी कॉरिडोर बनाए जाने के सवाल पर राठौड़ ने कहा कि पुष्कर में विकास की प्रबल संभावनाएं हैं. विकास के लिए केंद्र सरकार सहयोग करें तो कॉरिडोर भी संभव है. साथ ही 84 कोसिय, 24 कोसिय परिक्रमा मार्ग को भी विकसित किया जा सकता है.
ईस्टर्न कैनाल प्रोजेक्ट की घोषणा करें: राठौड़ ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी पुष्कर और अजमेर आ रहे हैं. राजस्थान के 13 जिलों को पेयजल समस्या से निजात दिलाने के लिए ईस्टर्न कैनाल परियोजना की उन्हें घोषणा करनी चाहिए. हालांकि पीएम पहले भी अजमेर से ईस्टर्न केनाल परियोजना की घोषणा कर चुके हैं, लेकिन उसे अमलीजामा नहीं पहनाया गया है. आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र सिंह राठौड़ ने ओल्ड पेंशन स्कीम को भी पूरे देश में लागू करने की मांग की है. राठौड़ ने कहा कि राज्य सरकार की तरह केंद्र सरकार के कर्मचारियों को भी ओल्ड पेंशन स्कीम का लाभ दिया जाना चाहिए. इसके अलावा देश में जहां भी भाजपा की सरकारें हैं वहां भी राज्य कर्मचारियों को राजस्थान की तरह ओल्ड पेंशन स्कीम का लाभ दिया जाना चाहिए.
युवा कांग्रेस ने पीएम मोदी को किया आमंत्रित : 31 मई को पीएम नरेंद्र मोदी अजमेर आ रहे हैं. युवा कांग्रेस ने पीएम मोदी को महंगाई राहत कैम्प में आने का आमंत्रण दिया है. बाकायदा कार्ड छपवाकर युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों ने कलेक्टर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम आमंत्रण पत्र सौंपा है. यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष मोहित मल्होत्रा ने कहा कि देशभर में महंगाई से लोग त्रस्त हैं. राजस्थान सरकार ने लोगों को महंगाई से राहत देने के लिए 9 योजनाएं दी हैं. महंगाई राहत शिविर के जरिए लोगों को इनका लाभ दिया जा रहा है. मल्होत्रा ने कहा कि केंद्र सरकार को राज्य सरकार की तर्ज पर उन सभी 9 योजनाओं को पूरे देशभर में लागू करनी चाहिए.