अजमेर. अजमेर पुलिस विभाग के निर्देश पर कांस्टेबल से हेड कॉस्टेबल परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें आखिरी चरण की प्रक्रिया को पूरा किया गया. इसके साथ ही परीक्षा में किसी भी तरह की चूक न हो इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है. जहां लिखित परीक्षा के बाद शारीरिक दक्षता का आयोजन भी किया गया.
शनिवार को कांस्टेबल से हेड कांस्टेबल प्रमोशन के आउटडोर टेस्ट का आयोजन किया गया. इस टेस्ट में 400 कांस्टेबल ने भाग लिया. अजमेर रेंज आईजी संजीव कुमार नर्जरी ने जानकारी देते हुए बताया कि 82 पदों के लिए पूर्व में करवाई गई लिखित परीक्षा के परिणाम के आधार पर आउटडोर टेस्ट पुलिस लाइन स्थित मैदान में करवाया जा रहा है.
पढ़ें- यहां तो शिक्षा कार्यालय में ही चोरों ने धावा बोल दिया, फाइल चुराने का मामला आ रहा सामने
बता दें कि यहां अभ्यर्थियों ने विभिन्न शारीरिक दक्षताओं का प्रदर्शन किया. वहीं, जिसका परिणाम शनिवार को ही घोषित कर दिया गया. जहां 82 हेड कॉस्टेबल जिला पुलिस के बेड़े में शामिल कर दिए गए. परीक्षा में पुलिस महानिरीक्षक संजीव कुमार, नर्जरी पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप, सीओ नॉर्थ प्रियंका रघुवंशी, सीओ साउथ हर्षवर्धन अग्रवाल, ट्रैफिक डिप्टी विजय कुमार सांखला सहित आला अधिकारी मौजूद रहे.