अजमेर. जिले के गंज थाना क्षेत्र इलाके में सीआरपीएफ के जवान के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. अब इस मामले की जांच अजमेर एसपी ने दरगाह थाना अधिकारी को सौंपी है.मामले को लेकर थानाधिकारी दलबीर सिंह ने बताया कि सीआरपीएफ के जवान असीम पाल ने गंज थाने पर रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. रिपोर्ट में बताया गया कि उनका एक खाता त्रिपुरा में है खाते की केवाईसी अपडेट करवाने के संबंध में उनके पास एक फोन आया था.
उन्होंने कॉल करने वाले व्यक्ति को केवाईसी के लिए अपनी डिटेल उपलब्ध करा दी उसके बाद उनके पास एक मैसेज आया जिसका ओटीपी उन्होंने कॉल करने वाले व्यक्ति को बता दिया. ओटीपी बताते ही उनके खाते से 19 हजार 300 रुपए कट गए. जानकारी होने के बाद जवान में मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है.
ये भी पढ़ें: SPECIAL : पाली में कोरोना का नया रूप, बिना लक्षण वाले मरीज मिल रहे संक्रमित....फेफड़ों में हो रहा संक्रमण
वहीं दरगाह थाना अधिकारी दलबीर सिंह ने लोगों से अपील की है कि इस तरह की किसी भी कॉल पर अपनी डिटेल ना दें. उन्होंने जनता से सतर्क रहने की अपील की है. इसके साथ ही थाना प्रभारी दलबीर सिंह ने लोगों से अपील की है कि किसी भी तरह से किसी भी व्यक्ति को अपना अकाउंट नंबर या ओटीपी नंबर ना बताएं क्योंकि कभी भी बैंक से किसी भी जानकारी के लिए कॉल नहीं आती है. उन्होंने कहा कि लोग लगातार ऑनलाइन ठगी और साइबर क्राइम जैसी घटनाओं का शिकार हो रहे हैं. इससे बचने का सही तरीका है सतर्क रहें.