पुष्कर (अजमेर). पुष्कर सहित ग्रामीण अंचल में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर अब प्रशासन के सर पर चिंता की लकीर साफ झलक ने लगी है. जिसको लेकर प्रशासन अब सख्ती बरतने के मूड में है. इसी के चलते सोमवार को कस्बे के उपखंड कार्यालय में विभिन्न सरकारी महकमों के अधिकारियों की अहम बैठक आयोजित की गई. जिसमे लॉकडाउन के दौरान कोरोना गाइडलाइन की पालना सख्ती से करवाने पर जोर दिया गया.
पुष्कर सहित ग्रामीण अंचल में प्रतिदिन औसतन 30 संक्रमित मरीजों का आंकड़ा सामने आ रहा है. जिसको लेकर चिकित्सा महकमे के साथ-साथ स्थानीय प्रशासन चिंतित है. इसी को लेकर उपखंड़ अधिकारी दिलीप सिंह राठौड़ के नेतृत्व में एक बैठक आयोजित की गई. जिसमें चिकित्सा प्रभारी डॉ. आर के गुप्ता, पालिका अधिशाषी अधिकारी अभिषेक गहलोत, तहसीलदार अरविंद कविया, नायाब तहसीलदार संदीप चौधरी, पुष्कर थाने के सब इंस्पेक्टर गोपाल सिंह मीणा, पंचायत प्रसार अधिकारी भागचंद कुमावत शामिल हुए.
पढ़ें- अजमेर: लॉकडाउन के दौरान होम डिलीवरी करेंगे दुकानदार, प्रशासन डिलीवरी बॉय को देगा पास
उपखंड़ अधिकारी दिलीप सिंह राठौड़ ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से प्रदेश भर में कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के उद्देश्य से सोमवार सुबह 5 बजे से 24 मई शाम 5 बजे तक लॉकडाउन लगाया गया है. इसके चलते कस्बे के विभिन्न सरकारी महकमों के अधिकारियों के मध्य समन्वय स्थापित करने के उद्देश्य से बैठक का आयोजन किया गया.
उपखंड़ अधिकारी दिलीप सिंह राठौड़ ने बताया कि नवीन कोरोना गाइडलाइन के अनुसार शादी समारोह के साथ-साथ इमरजेंसी सर्विसेज को छोड़कर तमाम परिवहन साधनों पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा. कोरोना गाइडलाइन की सख्ती से पालना करवाने के लिये विभिन्न टीमों का गठन किया गया है, जो कस्बे सहित आस-पास के ग्रामीण अंचल में लगातार गश्त करेगी. राठौड़ ने उपखंड वासियों को हाल की परिस्थितियों का उदाहरण देकर सहयोग की अपील भी की हैं.