अजमेर. जिले के नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे कर्मचारी यूनिय के बैनर तले लोको कारखाने के कर्मचारियों ने भीषण गर्मी में अव्यवस्थाओं के चलते प्रशासनिक भवन के सामने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. लोको कर्मचारियों का कहना है कि गर्मी शुरू होने से पहले रेलवे ने पानी और कूलर की व्यवस्था तो की जा रही है, लेकिन इस बार प्रशासन की ओर से कर्मचारियों के लिये कोई भी व्यवस्था नहीं की गई है. जिसके चलते कर्मचारियों को गर्मी में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
रेलवे कर्मचारी नेता भूपेंद्र भटनागर ने जानकारी देते हुए कहा कि प्रशासन कर्मचारियों के साथ सौतेला व्यवहार कर रहा है. 2017 में वर्दी की जगह लोगों को पैसे दिए गए थे. उनकी वर्दियां 2019 तक फट चुकी हैं, लेकिन अभी तक लोको के कर्मचारियों को वर्दी का वितरण भी नहीं किया गया है. वहीं, कर्मचारियों के सेफ्टी के लिये हेलमेट पहनने को बोला जाता है. लेकिन, जब तक कर्मचारी के सेफ्टी गारमेंट्स ही उपलब्ध नहीं हैं. ऐसे में हैलमेट पहन कर कर्मचारी क्या करेगा?
भटनागर ने बताया कि कर्मचारी प्रशासन का ये दोहरा रवैया कर्मचारी कतई बर्दाश्त नहीं करेगा. उन्होंने रेलवे प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द से जल्द कर्मचारियों को गर्मी से राहत देने का काम नहीं किया गया तो कारखाना ईकाई आंदोलन तेज होगा. वहीं, भटनागर ने कहा कि अधिकारी आचार सहिंता का हवाला दे रहे हैं, जिसके कारण कूलर नहीं लगाए गए. अगर सोमवार तक कर्मचारियों के लिये व्यवस्था नहीं की जाती है तो सोमवार से किसी भी अधिकारी के चैम्बर के एसी को चलने नहीं दिया जायेगा.