किशनगढ़ (अजमेर). सांसद दीया कुमारी ने राज्य सरकार पर कानून व्यवस्था चौपट करने का आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले ढाई साल में प्रदेश अपराध की राजधानी बन गया है, जहां न तो महिलाएं सुरक्षित है और ना ही पुलिस. अपराधियों के पास अत्याधुनिक हथियार पहुंच रहे हैं और सरकार को इसकी भनक तक नहीं रहती है.
राजसमंद सांसद दीया कुमारी आज अजमेर जिले के मार्बल सिटी किशनगढ़ पहुंची. भीलवाड़ा में तस्करों से मुठभेड़ में शहीद पुलिस जवान पवन जाट के सावतसर स्थित आवास पर सांसद दीया कुमारी ने शोक सभा में शहीद पवन के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. साथ ही शोक संतप्त परिवार को भी ढांढस बढ़ाया. उन्होंने शहीद पवन की पत्नी और मां को हिम्मत और हौसला दिलाया. साथ ही शहीद के दोनों संतानों के साथ भी बातचीत की.
यह भी पढ़ें- हिरण शिकार मामले में तीन गिरफ्तार, वन्यजीवों के खाल और हथियार बरामद
इस दौरान परिवार ने सांसद दीया कुमारी को एक ज्ञापन भी दिया. सांसद कुमारी ने गहलोत सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिस तरह अपराधी के पास अत्याधुनिक हथियार है, क्या इस बात से को सरकार को उसकी जानकारी नहीं है. विपक्ष लगातार मुद्दे उठाकर प्रदेश में बढ़ते अपराध को लेकर सरकार को घेर रही है. बावजूद उसके सरकार बेपरवाह बनी हुई है. कहीं न कहीं सरकार की नाकामी के चलते अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. इस दौरान किशनगढ़ भाजपा के युवा नेता विकास चौधरी सहित बीजेपी के कार्यकर्ता मौजूद रहे. कुछ देर रुकने के बाद दीया कुमारी सड़क मार्ग से जयपुर के लिए रवाना हो गई.