ETV Bharat / state

किशनगढ़ प्रगति मंच के बैनर तले निकाय चुनाव में उतारंगे पार्षद प्रत्याशी: सुरेश टाक

निर्दलीय विधायक सुरेश टाक ने प्रेस वार्ता का आयोजन कर किशनगढ़ प्रगति मंच के बैनर तले किशनगढ़ नगर परिषद चुनाव में अपने पार्षदों की टीम उतारने की विधिवत घोषणा की. टाक ने कहा कि हम किसी भी पार्टी को समर्थन नहीं देंगे चाहे कांग्रेस हो या बीजेपी. हम उनसे समर्थन ले सकते है वो चाहे तो.

mla suresh tak,  suresh tak
किशनगढ़ प्रगति मंच के बैनर तले निकाय चुनाव में उतारंगे पार्षद प्रत्याशी: सुरेश टाक
author img

By

Published : Jan 12, 2021, 10:59 PM IST

किशनगढ़ (अजमेर). निर्दलीय विधायक सुरेश टाक ने प्रेस वार्ता का आयोजन कर किशनगढ़ प्रगति मंच के बैनर तले किशनगढ़ नगर परिषद चुनाव में अपने पार्षदों की टीम उतारने की विधिवत घोषणा की. टाक ने कहा कि हम किसी भी पार्टी को समर्थन नहीं देंगे चाहे कांग्रेस हो या बीजेपी. हम उनसे समर्थन ले सकते है वो चाहे तो.

पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट का फैसला हमारे पक्ष में नहीं, समिति पर किसान करें फैसला : कृषि राज्यमंत्री

उन्होंने दावा किया कि इस बार भी किशनगढ़ में निर्दलीय विधायक की तरह सभापति भी निर्दलीय होगा. सभापति के चेहरे के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह निर्णय जीतने के बाद पार्षद दल करेगा. उन्होंने कहा कि मेरे विकास के कार्यों में कांग्रेस के ही नेता रोड़ा अटका रहे हैं. उन्होंने किशनगढ़ में कांग्रेस के चार ग्रुप बने होने की बात कही. किस दल से उनका मुकाबला है सवाल पर टाक बोले कि मेरा दोनों दलों से मुकाबला है.

उन्होंने कहा कि पार्टियां कैसे टिकट देती है यह मैंने बहुत देखा है. यहां टिकट उसी को मिलता है जो नेताओं के चहेते होते हैं ना कि जनता के. मेरे इस बैनर पर जनता के चहेतों को टिकट दिया जाएगा. उन्होंने करीब 40 पार्षद उम्मीदवार उतारने की बात कही है.

किशनगढ़ (अजमेर). निर्दलीय विधायक सुरेश टाक ने प्रेस वार्ता का आयोजन कर किशनगढ़ प्रगति मंच के बैनर तले किशनगढ़ नगर परिषद चुनाव में अपने पार्षदों की टीम उतारने की विधिवत घोषणा की. टाक ने कहा कि हम किसी भी पार्टी को समर्थन नहीं देंगे चाहे कांग्रेस हो या बीजेपी. हम उनसे समर्थन ले सकते है वो चाहे तो.

पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट का फैसला हमारे पक्ष में नहीं, समिति पर किसान करें फैसला : कृषि राज्यमंत्री

उन्होंने दावा किया कि इस बार भी किशनगढ़ में निर्दलीय विधायक की तरह सभापति भी निर्दलीय होगा. सभापति के चेहरे के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह निर्णय जीतने के बाद पार्षद दल करेगा. उन्होंने कहा कि मेरे विकास के कार्यों में कांग्रेस के ही नेता रोड़ा अटका रहे हैं. उन्होंने किशनगढ़ में कांग्रेस के चार ग्रुप बने होने की बात कही. किस दल से उनका मुकाबला है सवाल पर टाक बोले कि मेरा दोनों दलों से मुकाबला है.

उन्होंने कहा कि पार्टियां कैसे टिकट देती है यह मैंने बहुत देखा है. यहां टिकट उसी को मिलता है जो नेताओं के चहेते होते हैं ना कि जनता के. मेरे इस बैनर पर जनता के चहेतों को टिकट दिया जाएगा. उन्होंने करीब 40 पार्षद उम्मीदवार उतारने की बात कही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.