अजमेर. किशनगढ़ से विधायक सुरेश टाक की कार नाहरपुरा के पास दुर्घटनाग्रस्त हुई है. कार में सवार विधायक समेत अन्य लोग बाल-बाल बच गए. हादसा गौवंश को बचाने के चक्कर हुआ है. जानकारी के मुताबिक ये हादसा उस समय हुआ जब विधायक किशनगढ़ से नाथद्वारा जा रहे थे. हादसे के बाद सभी दूसरे वाहन से नाथद्वारा के लिए रवाना हुए.
ब्यावर थाना क्षेत्र के जवाजा में किशनगढ़ विधायक सुरेश टाक की हाईवे पर चलती हुई कार के सामने अचानक आए भैंसों के झुंड में से एक भैंस सामने आ गई. गोवंश को बचाने के प्रयास में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ.
पढ़ें. Road Accident in Udaipur : दो रोडवेज बसों में भिड़ंत, 13 से अधिक लोग घायल
विधायक सुरेश टाक श्री नाथ जी भगवान के दर्शन के लिए नाथद्वारा जा रहे थे. तभी हादसा हो गया. विधायक की कार की दुर्घटना की खबर मिलते ही विद्यायक टाक के समर्थकों ने सुरेश टाक को फोन कर कुशलक्षेम पूछा. विधायक सुरेश टाक ने भी फेसबुक पर सभी को सकुशलता की जानकारी दी. सुरेश टाक कुछ देर बाद दूसरे वाहन से श्रीनाथ जी के लिए रवाना हो गए.