केकड़ी (अजमेर). सावर कस्बा के कुंड गेट इलाके में बुधवार को एक नाबालिग लड़के और लड़की का शव कुंड में तैरता हुआ मिला है. दोनों के कमर पर दुपट्टा बंधा हुआ था. दोनों 3 दिन पहले घर से लापता हो गए (Missing boy and girl dead body found in pool in Ajmer) थे. नाबालिग लड़का और लड़की दोनों पढाई करते थे.
शव की सूचना पर सावर थाना अधिकारी आशुतोष पांडे मौके पर पहुंचे और शव को कुंड से निकालने का प्रयास शुरू किया. इस दौरान लड़की के परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए कुंड से शव निकालने का विरोध किया. मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. विरोध को देखते हुए पुलिस उपाधीक्षक खींव सिंह भी मौके पर पहुंचे और परिजनों से समझाइश का प्रयास किया. समझाइश के बाद परिजनों ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाने पर सहमति दी.
इसके बाद पुलिस ने दोनों के शव को बाहर निकलवाया. शवों का पोस्टमार्टम केकड़ी के राजकीय जिला अस्पताल में कराया जाएगा. बता दें कि सावर से एक 14 साल की नाबालिग लड़की तीन दिन पहले रात के समय घर से लापता हो गई थी. घर छोड़ने से पहले नाबालिग ने अपने पिता को मैसेज किया कि वह घर छोड़ कर जा रही है. उन्हें बहुत याद करेगी. अंत में लव यू पापा भी लिखा था. पिता ने सावर पुलिस थाने में सोमवार को बेटी के लापता होने का मुकदमा दर्ज कराया था.