अजमेर. जिले के मसूदा थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़की के साथ रेप कर पीड़िता को जहर देकर मारने का मामला सामने (Minor given Poison after rape in Ajmer) आया है. घटना 27 अगस्त की है. पीड़िता ने शुक्रवार देर रात अजमेर जेएलएन अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. पीड़िता के पिता ने शनिवार को मसूदा थाने में आरोपी के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करवाया है.
पिता ने रिपोर्ट में बताया कि गांव के ही एक युवक ने 27 अगस्त को उसकी 16 वर्षीय नाबालिग लड़की को खेत (Minor Rape and Murder Case) से जबरन अपने साथ ले गया. वहां उसके साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद आरोपी ने उसे जहर पिला दिया और मौके से फरार हो गया. पीड़िता की तबीयत बिगड़ने पर उसे पास के जामोला सरकारी डिस्पेंसरी में भर्ती करवाया गया. जहां से उसे इलाज के लिए अजमेर जवाहरलाल नेहरू राजकीय अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. यहां शुक्रवार रात को इलाज के दौरान पीड़िता ने दम तोड़ दिया. मसूदा थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. पीड़िता के पिता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. वहीं पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना भी किया है. थाना प्रभारी दिनेश जीवनानी मामले की जांच कर रहे हैं.
पढ़ें. Rape Case in Barmer: खेत मे लकड़ियां लेने गई नाबालिग के साथ दुष्कर्म