अजमेर. सोमवार को राजकीय सम्राट पृथ्वीराज चौहान महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर विकास गोरा सहित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े कार्यकर्ता भूख हड़ताल पर बैठे. उनकी मांग है कि छात्र संघ कार्यालय का उद्घाटन की तारीखों की घोषणा जल्द की जाए.
छात्रों का आरोप है कि प्राचार्य द्वारा छात्र संघ कार्यालय के उद्घघाटन की तारीख की घोषणा नहीं करने पर कांग्रेस मंत्री को कार्यक्रम में बुलाने का लगातार दबाव बनाया जा रहा है, जिसको लेकर एबीवीपी के अध्यक्ष विकास गोरा और उनके समर्थक भूख हड़ताल पर बैठे हैं.
बता दें कि एनएसयूआई के रियाज अहमद खान ने जिला कलेक्टर के यहां पहुंचकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि प्राचार्य को बेवजह छात्रसंघ अध्यक्ष द्वारा परेशान किया जा रहा है,
पढ़ें: CAA जन जागरण अभियान को अब बूथ लेवल पर ले जाने की तैयारी
जबकि छात्रसंघ कार्यालय उद्घघाटन की तारीखों की घोषणा कर दी है, खान ने बताया कि कार्यालय का उद्घाटन 10 तारीख को होगा और कार्यक्रम में अतिथि को बुलाने के लिए अध्यक्ष सचिव महासचिव और उपाध्यक्ष सभी की वार्ता के साथ ही उद्घाटन के लिए विशिष्ट अतिथि के रूप में बुलाया जाएगा.
रियाज का कहना है कि बेवजह छात्रसंघ अध्यक्ष द्वारा भूख हड़ताल में बैठकर अध्यापकों को परेशान किया जा रहा है और उनके साथ अभद्र व्यवहार भी किया जा रहा है.विकास गोरा के साथ कई लोग ऐसे भूख हड़ताल पर मौजूद है जो कॉलेज के विद्यार्थी भी नहीं है. ऐसे में उन्होंने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर अपील की है कि उचित कार्रवाई कर इस मामले में संज्ञान ले.