अजमेर. जिले के मार्बल सिटी किशनगढ़ के सिलोरा रोड़ हाईवे स्थित उदयपुर कला इंड्रस्ट्रीयल क्षेत्र में साइजिंग के लिए कोयला बनाने वाली फैक्ट्री के कच्चे माल में आग लग (Massive fire broke out in a factory producing coke for boiler) गई. आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया. मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां आग बुझाने के प्रयास किया, लेकिन भीषण गर्मी और हवाओं के चलते आग विकराल होती जा रही है. स्थानीय टैंकरों की मदद भी आग बुझाने के लिए ली जा रही है.
जानकारी के अनुसार फैक्ट्री में चारे खाखले की तूड़ी के कच्चे माल में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गयी. कोक कोयला ब्रासा एनर्जी फैक्ट्री में लगी आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया. आग के बढ़ते विकराल रूप को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने अजमेर से दमकल की तीन गाड़ियां मोके पर बुलाई हैं. फैक्ट्री में खाखले व तुड़ी को रिसाइक्लिंग कर कोक कोयला बनाया जाता है जो पावरलूम साइजिंग फक्ट्री के बॉयलर में काम आता है.
फिलहाल, दमकल की तीन गाड़ियां 4 घंटे की मशक्कत के बाद भी आग पर काबू नहीं पा सकी हैं. वहीं, पानी की कमी से चलते चलते पास के श्रीनगर गांव से दमकल की गाड़ियां पानी लेकर पहुंच रही हैं.