अजमेर. शहर के रामगंज थाना क्षेत्र में स्थित चंद्रवरदाई नगर में एक मकान में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई. मकान की दूसरी मंजिल पर लगी भीषण आग में घर का सारा सामान जलकर खाक हो गया. गनीमत रही की मकान में रखी दो घरेलू गैस सिलेंडर समय रहते बाहर निकाल ली गई. वरना भयानक हादसा भी हो सकता था.
जानकारी के मुताबिक चंद्रवरदाई सी ब्लॉक में प्रकाश मूलचंदानी के घर पर बने मंदिर में लगी सजावटी लाइट में आग लग गई. आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप ले लिया. आग लगने से काला धुआं घर में फैल गया. आग से बचने के लिए परिवार के सदस्य घर से बाहर निकल आए. इस दौरान परिवार के ही एक सदस्य ने मकान में रखे दो घरेलू गैस सिलेंडर बाहर निकाले. सूचना मिलते ही रामगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं स्थानीय लोगों की सूचना पर दमकल भी मौके पर पहुंच गई.
पढ़ें: अलवर में आग का गोला बना ट्रक, शॉर्ट सर्किट बताई जा रही वजह
मकान के ऊपरी मंदिर पर जाने वाली सीढ़ियों में धुआं भर जाने के कारण पुलिस मकान के भीतर नहीं जा पा रही थी. ऐसे में पुलिस ने सीढ़ी का इंतजाम किया और आग बुझाने के बाद मकान के भीतर प्रवेश कर आग से हुए नुकसान का जायजा लिया. मौके पर पहुंचे कांस्टेबल सुनील कुमार ने बताया कि प्रकाश मूलचंदानी के घर पर शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी. आग लगने से घर में रखा सामान जल गया.
पढ़ें: भीलवाड़ा: शॉर्ट सर्किट से लग्जरी बस में लगी आग...बस जलकर हुई खाक
घर के सदस्यों की हिम्मत और होशियारी की वजह से बड़ा हादसा होने से बच गया. घरेलू गैस सिलेंडर में आग लग जाती, तो बड़ा हादसा भी हो सकता था. उन्होंने बताया कि मकान मालिक सब्जी व्यापारी है और आग लगने के वक्त घर पर नहीं था. घर में महिलाएं और बच्चे थे. वह सभी सुरक्षित हैं. पीड़ित मकान मालिक प्रकाश मूलचंदानी के रिश्तेदार अज्जू रामचंदानी ने बताया कि आग लगने से घर में रखा फर्नीचर और सामान जलकर राख हो गया.