किशनगढ़ (अजमेर). सिक्किम में आई त्रासदी में अमरपुरा का जवान हनुमान राम जाट शहीद हो गया था. उसका शव मिलने के बाद मंगलवार को उनके पैतृक गांव में राजकीय सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. शहीद के 5 साल के बेटे यश ने पिता को मुखाग्नि दी.
शहिद हनुमान राम को सेना के जवानों ने गन सेल्यूट देकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए. इस दौरान हनुमान राम अमर रहे, भारत माता की जय के नारों से क्षेत्र गुंजायमान हुआ. सांसद भागीरथ चौधरी, विधायक सुरेश रावत, पूर्व विधायक नसीम अख्तर, इंसाफ सिलोरा प्रधान रामचंद्र थाकन, जिला सरपंच संघ अध्यक्ष हरिराम बाना, एसडीएम रूपनगढ़ सुखराम पैंडल, सीओ ग्रामीण जनरैल सिंह सहित पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की.
पढ़ें: Sikkim Flash Flood : राजस्थान के जवान हनुमान राम जाट का मिला शव, कल अजमेर में होगा अंतिम संस्कार
रूपनगढ़ के गांव अमरपुरा स्थित पवांरों की ढाणी में वीर शहीद हनुमान राम जाट को हजारों की भीड़ ने नम आंखों से अंतिम विदाई दी. शहीद के पांच वर्षीय पुत्र यश ने जब अपने हाथों से पिता को मुखाग्नि दी, तो वहां मौजूद लोगों की आंखें नम हो गई. इससे पहले सेना के जवानों का एक समूह शहीद हनुमान राम का पार्थिव शरीर पुष्पों से सजे ट्रक में लेकर किशनगढ़ से रवाना हुआ. पार्थिव शरीर के साथ आई सेना की टुकड़ी 320 फील्ड हॉस्पिटल के सूबेदार प्रवीण, हवलदार रामदेव गोदारा, 316 मीडियम रेजिमेंट के सूबेदार सी के साहू व जवानों ने सशस्त्र सलामी दी. गन सल्यूट के बीच पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंत्येष्टि की गई और परंपरागत रूप से तिरंगा पिता को सौंप दिया गया.
रास्ते में जगह-जगह हनुमान राम पर आम जन ने पुष्प वर्षा की. पवारों की ढाणी पहुंचने पर शहीद के परिजनों ने अपने लाडले को नमन करते हुए पुष्प अर्पण किए. शहीद की वीरांगना सुधबुध खो बैठीं. वीर के पिता सुंडाराम व माता ने अपने पुत्र को नम आंखों से विदा किया. मात्र 5 साल की आयु का पुत्र यश और दो साल की सुपुत्री दीक्षिता तो कुछ भी समझ पाने में असमर्थ थे. यश सूनी सूनी सी आंखों से सब कुछ मात्र देख रहा था और एक फौजी ने उसे अपनी गोद में उठा रखा था.
पढ़ें: Sikkim Flash Flood: सिक्किम में बाढ़ से 17 शव बरामद, 22 सैन्यकर्मी समेत करीब 102 लोग लापता
प्रशासन की ओर से उपखंड अधिकारी सुखाराम पिन्डेल, तहसीलदार हितेश चौधरी, थाना प्रभारी जगदीश कुमार तथा भाजपा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी, जिला प्रमुख अजमेर के प्रतिनिधि के रूप में शिवराज सिंह पलाड़ा, पुष्कर भाजपा प्रत्याशी सुरेश सिंह रावत, कांग्रेस प्रत्याशी नसीम अख्तर इंसाफ, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि नंदा राम मुंड, जाट महासभा अजमेर के जिला अध्यक्ष रामविलास थाकण,सिलोरा प्रधान रामचंद्र थाकण,अमरपुरा सरपंच प्रतिनिधि रामदेव सोहू, गुर्जर समाज के अध्यक्ष श्रवण गुर्जर, रूपनगढ़ सरपंच हाजी इकबाल छीपा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जीवन राम भाकर, पप्पू लाल गुर्जर ने शहीद को नमन कर पुष्पार्पण किया.