अजमेर. रामगंज थाना क्षेत्र में शादी का झांसा देकर शादीशुदा युवक ने कुंवारी लड़की को अपने प्रेम जाल में फंसाया और 4 वर्षों तक उसका देह शोषण करता (Married man raped young girl in Ajmer) रहा. आरोप है कि युवक ने उसने कई बार शारीरिक संबंध बनाकर उसका देह शोषण किया. वह तीन बार गर्भवती हुई. रामगंज थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.
पीड़िता का आरोप है कि 4 वर्ष पहले इंस्टाग्राम पर तारागढ़ निवासी युवक से कांटेक्ट हुआ था. आरोपी युवक पिता का परिचित है. वह कॉलेज में पढ़ती है और आरोपी उससे अक्सर मिला करता था. आरोपी ने खुद को कुंवारा बताया और शादी का झांसा दिया. इस दौरान उसका तीन बार गर्भपात करवा. पीड़िता ने बताया कि मार्च के महीने में ही उसे आरोपी युवक के शादीशुदा होने के बारे में पता चला.
पढ़ें: Rape Case in Jaipur: शादी का झांसा देकर दुष्कर्म, पत्नी की मौत का बनाया था बहाना
दोस्तों संग संबंध बनाने को किया मजबूर: पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने उसे मिलने के लिए बुलाया. जहां नशीला पदार्थ पिलाकर उसने निर्वस्त्र कर रेप किया. साथ ही फोटो और अश्लील वीडियो भी बना लिए. पीड़िता का आरोप है कि आरोपी युवक फोटो और वीडियो दिखा कर ब्लैकमेल करने लगा और अपने दोस्तों के साथ भी जबरन शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर करने लगा.
पढ़ें: Dholpur Rape Case: शादी का झांसा देकर सरकारी कर्मचारी ने डेढ़ साल तक किया विधवा से दुष्कर्म
आत्महत्या का किया प्रयास: पीड़िता ने बताया कि आरोपी के विश्वासघात और दैहिक शोषण से वह डिप्रेशन में आ गई और उसने 1 दिसंबर को विषाक्त पदार्थ खा लिया था. हालत बिगड़ने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां दरगाह थाना पुलिस ने उसके बयान भी दिए थे. बयान में उसने आत्महत्या के प्रयास का कारण और आरोपी युवक की घिनौनी करतूत का हवाला भी दिया था. लेकिन दरगाह थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. पीड़िता का आरोप है कि आरोपी पक्ष के प्रभाव में आकर दरगाह थाना पुलिस ने उल्टा उसे ही आत्महत्या के प्रयास में गिरफ्तार करने की धमकी दी थी. उसने बताया कि आरोपी युवक की बहन और पत्नी उसे लगातार धमका रहे हैं. वही पुलिस भी आरोपी पक्ष से समझौता करवाने के लिए दबाव बना रही है.
पढ़ें: शादी का झांसा देकर दुष्कर्म, जान से मारने की दी धमकी...जानें पूर मामला
पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज: एसपी कार्यालय से मिले परिवाद के बाद रामगंज थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. रामगंज थाने के सब इंस्पेक्टर ने बताया कि एसपी कार्यालय से मिले परिवाद पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.पीड़िता का आरोप है कि शादी का झांसा देकर और खुद अविवाहित बताकर के आरोपी युवक ने उसके साथ दैहिक शोषण किया. उन्होंने बताया कि रेप की धारा 376 में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. थाना प्रभारी सतेंद्र नेगी मामले की जांच कर रहे हैं.