ETV Bharat / state

दरगाह क्षेत्र की हैप्पी वेली पहाड़ियों में मिला नर कंकाल, इलाके में फैली सनसनी - हैप्पी वेली पहाड़ियों में मिला नर कंकाल

अजमेर के तारागढ़ पहाड़ी की तलहटी के बीच हैप्पी वैली में नर कंकाल मिला है. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है. पुलिस की तरफ से शव को चार महीने पुराना बताया जा रहा है.

अजमेर में मिला नर कंकाल, Male skeleton found in Ajmer, अजमेर दरगाह की हैप्पी वैली में नर कंकाल, Male skeleton in Happy Valley of Ajmer Dargah
author img

By

Published : Sep 26, 2019, 10:33 AM IST

अजमेर. तारागढ़ पहाड़ी की तलहटी के बीच हैप्पी वैली में नर कंकाल मिलने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस की तरफ से शव को चार महिने पुराना बताया जा रहा है. बता दें कि मृतक के गले में सफेद कपड़े का फंदा भी कसा मिला. साथ ही शव को मिट्टी और पत्थर से दबाया भी गया था. दरगाह थाना पुलिस ने मिट्टी और पत्थर हटाकर कंकाल को बाहर निकाला. संभवत: हत्यारे ने गला घोंटने के बाद शव पर मिट्टी डालकर भारी-भरकम पत्थर रख दिया होगा. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है.

हैप्पी वेली पहाड़ियों में मिला नर कंकाल

दरअसल, तारागढ़ पहाड़ी की तलहटी में बकरी चराने वाले चरवाहे ने दरगाह थाना पुलिस को हैप्पी वैली में पत्थरों के ढेर के नीचे नर कंकाल दबे होने की सूचना दी थी. जिसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नारायण सिंह टोकस, सहायक पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाल, थाना प्रभारी हेमराज ने रामधन सैनी कास्ट ऑफ हैप्पी वैली पहुंचे. पुलिस के जवान वन विभाग के कर्मचारीयों की मदद से पहाड़ी की तलहटी में झाड़ियों के बीच करीब 4 से 5 माह पुराना नर कंकाल निकाला.

पढ़ेंः अजमेर: पालरा में किशोरी तो भजन गंज में 26 साल के युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी...दोनों के शव बरामद

पुलिस यहां मिले हमीद नामक युवक से पूछताछ में जुटी है. यहां पुलिस ने प्रारंभिक तौर पर मृतक की पहचान विश्वास बाबा के नाम से की है जो दिल्ली निवासी बताया जा रहा है. विश्वास बाबा हैप्पी वैली स्थित पीर की मजार पर खिदमत किया करता था. लेकिन पिछले चार महीनों से वह नजर नहीं आ रहा है. उसके साथ एक अन्य फकीर भी रहता था, जिससे पुलिस पूछताछ में जुटी है. पुलिस को कंकाल से एक घड़ी, लूंगी और गर्म मोजे भी बरामद हुए हैं.

अजमेर. तारागढ़ पहाड़ी की तलहटी के बीच हैप्पी वैली में नर कंकाल मिलने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस की तरफ से शव को चार महिने पुराना बताया जा रहा है. बता दें कि मृतक के गले में सफेद कपड़े का फंदा भी कसा मिला. साथ ही शव को मिट्टी और पत्थर से दबाया भी गया था. दरगाह थाना पुलिस ने मिट्टी और पत्थर हटाकर कंकाल को बाहर निकाला. संभवत: हत्यारे ने गला घोंटने के बाद शव पर मिट्टी डालकर भारी-भरकम पत्थर रख दिया होगा. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है.

हैप्पी वेली पहाड़ियों में मिला नर कंकाल

दरअसल, तारागढ़ पहाड़ी की तलहटी में बकरी चराने वाले चरवाहे ने दरगाह थाना पुलिस को हैप्पी वैली में पत्थरों के ढेर के नीचे नर कंकाल दबे होने की सूचना दी थी. जिसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नारायण सिंह टोकस, सहायक पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाल, थाना प्रभारी हेमराज ने रामधन सैनी कास्ट ऑफ हैप्पी वैली पहुंचे. पुलिस के जवान वन विभाग के कर्मचारीयों की मदद से पहाड़ी की तलहटी में झाड़ियों के बीच करीब 4 से 5 माह पुराना नर कंकाल निकाला.

पढ़ेंः अजमेर: पालरा में किशोरी तो भजन गंज में 26 साल के युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी...दोनों के शव बरामद

पुलिस यहां मिले हमीद नामक युवक से पूछताछ में जुटी है. यहां पुलिस ने प्रारंभिक तौर पर मृतक की पहचान विश्वास बाबा के नाम से की है जो दिल्ली निवासी बताया जा रहा है. विश्वास बाबा हैप्पी वैली स्थित पीर की मजार पर खिदमत किया करता था. लेकिन पिछले चार महीनों से वह नजर नहीं आ रहा है. उसके साथ एक अन्य फकीर भी रहता था, जिससे पुलिस पूछताछ में जुटी है. पुलिस को कंकाल से एक घड़ी, लूंगी और गर्म मोजे भी बरामद हुए हैं.

Intro:अजमेर/ तारागढ़ पहाड़ी की तलहटी के बीच हैप्पी वैली मैं नर कंकाल मिलने का मामला सामने आया है जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई शव चार महापुराना बताया जा रहा है मृतक के गले में सफेद कपड़े का फंदा कसा मिला जबकि उसे मिट्टी व पत्थर से दबाया गया था



दरगाह थाना पुलिस ने मिट्टी व पत्थर हटाकर कंकाल को बाहर निकाला संभवत हत्यारे ने गला घुटने के बाद शॉप पर मिट्टी डालकर भारी-भरकम पत्थर रख दिया ज्यादा थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है वहीं पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है




तारागढ़ पहाड़ी की तलहटी में बकरी चराने वाले चरवाहे ने दरगाह थाना पुलिस को हैप्पी वैली में पत्थरों के ढेर के नीचे नर कंकाल दबे होने की सूचना दी जिसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नारायण सिंह टोकस सहायक पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाल थाना प्रभारी हेमराज में रामधन सैनी कास्ट ऑफ हैप्पी वैली पहुंचा पुलिस के जवान वन विभाग के कर्मचारी की मदद से पहाड़ी की तलहटी में झाड़ियों के बीच दुर्गंध वाले स्थान से हटाए तो करीब 4 से 5 माह पुराना नर कंकाल मिला है



पुलिस यहां मिले हमीद नामक युवक से पूछताछ में जुटी है जहां पुलिस ने प्रारंभिक तौर पर मृतक की पहचान विश्वास बाबा के नाम से की गई है जो दिल्ली निवासी बताया जा रहा है विश्वास बाबा हैप्पी वैली स्थित पीर की मजार पर खिदमत किया करता था लेकिन पिछले चार महीनों से वह नजर नहीं आ रहा है उसके साथ एक अन्य फकीर भी रहता था जिससे पुलिस पूछताछ में जुटी है पुलिस को कंकाल से एक चालू हालत में घड़ी व लूंगी और गर्म मोजे भी बरामद हुए हैं


बाईट- नारायण सिंह टॉगस - एडिशनल एसपीBody:अजेमरConclusion:अजमेर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.