अजमेर. जिले के मार्बल सिटी किशनगढ़ में आए दिन हो रही अपराधिक घटनाओं के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है. किशनगढ़ के न्यू हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में भी शुक्रवार रात बदमाश बाइक सवार युवक पर डंडे से हमला कर करीब पाच लाख रुपये से भरा बैग लेकर भाग गए. जब तक युवक संभल पाता दोनों बदमाश फरार हो गए. युवक ने थाने में मामला दर्ज कराया है.
मदनगंज थाना प्रभारी नेमीचंद चौधरी ने बताया कि किशनगढ़ के न्यू हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में डेयरी बूथों से कलेक्शन कर आजाद नगर निवासी डेयरी का कैशियर मनोज वैष्णव रोज की तरह न्यू हाउसिंग बोर्ड स्थित डेयरी ऑफिस जा रहा था. तभी पीछे से आए दो बदमाशों ने बाइक सवार कैशियर पर डंडे से हमला कर दिया. दोनों बदमाश युवक के पास से नोटों से भरा बैग लेकर भाग निकले. युवक ने काफी दूर तक उनका पीछा भी किया मगर वह हाथ नहीं आए.
क्षेत्रवासियों की सूचना पर मदनगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके में नाकाबंदी भी करवाई. पुलिस ने आसपास क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले. एक सीसीटीवी फुटेज में एक बदमाश युवक का नोटों से भरा बैग लेकर भागते नजर आ रहा है. मदनगंज थाना पुलिस ने संदिग्ध युवक की फोटो के आधार पर तलाश शुरू कर दी है. वहीं रिहायशी कॉलोनी क्षेत्र में हुई घटना के बाद भय का माहौल है.
पीड़ित आजाद नगर निवासी युवक मनोज वैष्णव ने बताया कि वह डेयरी में करीब 8 साल से काम कर रहा है और रोज कलेक्शन इकट्ठे कर ऑफिस जमा कराने का काम करता है. शुक्रवार को भी रोज की तरह वह डेयरी बूथों से आया कलेक्शन लेकर जमा कराने जा रहा था तभी दो बदमाशों ने पीछे से डंडे से हमला कर नोटों से भरा बैग छीन लिया और भाग गए.
मनोज ने बताया कि बैग में करीब 5 से 6 लाख रुपये का कलेक्शन था जो वह जमा कराने जा रहा था लेकिन बीच में ही घटना हो गई. पीड़ित की शिकायत पर मदनगंज थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.