नसीराबाद (अजमेर). जिले में भूमाफियाओं का सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने का खेल जारी है. पुलिस-प्रशासन के लाख कोशिशों के बावजूद अवैध कब्जा करने से बाज नहीं आ रहे है. ताजा मामला पटवार हल्का देरांठू क्षेत्र के नसीबाद बाईपास हाइवे का है जहां शुक्रवार देर रात पुलिस उप अधीक्षक कार्यालय के निकट ग्राम पंचायत देरांठू की सरकारी भूमी पर भू माफियाओं ने अवैध तरीके से बोरिंग खुदाई कर हाइवे की बेशकीमती भूमी पर अवैध कब्जा कर लिया.
जानकारी के अनुसार नसीराबाद डिप्टी आफिस से सटे देरांठू ग्राम पंचायत की बेशकीमती सरकारी जमीन है. इस सरकारी जमीन पर प्रशासनिक मिलीभगत के जरिए कुछ भू माफियाओं ने कब्जा करने के लिए भरसक प्रयास कर रहे हैं.
पढ़ें- CM गहलोत को वोट नहीं दिया, इसलिए पानी बंद कर दिया... भाजपा महिला पार्षद ने जलदाय विभाग के जड़ा ताला
शुक्रवार देर रात को भूमाफियाओं नें इस सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने के लिए अवैध बोरिंग खुदवाना चालू करवा दिया. इसकी सूचना मिलते ही देरांठू सरपंच विजेन्द्र सिंह राठौड सहित वार्ड पंचों सहित काफी ग्रामीण रात करीब 11 बजे मौके पर पहुंचे. जिसके बाद सरपंच और भूमाफियाओं के बीच नोक झौंक हुई. मामला तूल पकडनें पर देरांठू गांव से काफी लोगों की भीड़ मौके पर पहुंच गई और खुदाई कर रही बोरिंग मशीनों को रुकवा दिया.
इसके बाद देरांठू सरपंच ने नसीराबाद सदर थाने को मामले की सूचना दी. सूचना देने के बाद भी काफी देर तक पुलिस नहीं पहुंची तो ग्रामीणों ने अजमेर पुलिस कंट्रोल रूम में फोन पर शिकायत की. जिसके बाद मौके पर नसीराबाद सदर थाना पुलिस पहुंची और सरकारी जमीन पर अवैध बोरिंग की खुदाई कर रही दो बोरिंग मशीनों को जब्त कर थाने ले आये. वहीं ग्रामीणों ने सदर थान पहुंच दिलवाड़ा निवासी भूमाफियाओं के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई. जिसके बाद तहसीलदार हरेन्द्र सिंह ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है.