ETV Bharat / state

गोगामेड़ी हत्याकांड : क्षत्रिय समाज में भी फूटा गुस्सा, घटना के विरोध में अजमेर भी रहा बंद

श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के विरोध में क्षत्रिय समाज का गुस्सा फूट पड़ा है. बुधवार को क्षत्रिय समाज के युवाओं ने अजमेर को बंद का आह्वान किया.

Sukhdev Singh Gogamedi murder case
गोगामेड़ी हत्याकांड के विरोध में प्रदर्शन
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 6, 2023, 5:50 PM IST

गोगामेड़ी हत्याकांड के विरोध में प्रदर्शन

अजमेर. श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के मामले में बुधवार को भी जगह-जगह विरोध प्रदर्शन जारी है. राजपूत समाज में घटना को लेकर जबरदस्त नाराजगी है. राजपूत समाज ने आज प्रदेश बंद का आह्वान किया है. इसी क्रम में अजमेर में भी बंद को विभिन्न व्यापारी और शैक्षणिक संगठनों का समर्थन मिल रहा है. क्षत्रिय समाज के साथ अन्य समाजों ने भी उनका समर्थन किया.

क्षत्रिय समाज बड़ा आंदोलन करेगा : सुबह कई दुकानदारों को बंद के बारे में जानकारी नहीं होने के कारण उन्होंने अपनी दुकानें खोल ली, लेकिन जब युवाओं की टोली ने उन्हें दुकान बंद रखने का आग्रह किया तो उन्होंने अपनी दुकानें बंद कर दी. करणी सेना के जिला अध्यक्ष कुलदीप सिंह राजपुरा ने कहा कि क्षत्रिय समाज के इतने बड़े संगठन के प्रमुख पदाधिकारी को बदमाश घर में घुसकर गोली मार सकते हैं तो एक आम आदमी की सुरक्षा प्रदेश में क्या होगी? आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया है. यदि आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने जल्द कार्रवाई नहीं की तो क्षत्रिय समाज बड़ा आंदोलन करेगा और इसकी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी.

पढ़ें. गोगामेड़ी हत्याकांड के विरोध में सड़कों पर उतरा राजपूत समाज, देखें VIDEO

यह बाजार रहे बंद : अजमेर शहर में प्रमुख बाजार मदार गेट, नला बाजार, नया बाजार, कवण्ड्सपूरा, चूड़ी बाजार, पड़ाव, केसर गंज, डिग्गी बाजार, कपड़ा मार्केट, घसेटी बंद रहे. साथ ही सरकारी और गैर सरकारी स्कूल कॉलेज भी बंद रहे. परिवहन के साधन मिनी बस, टेंपो, ऑटो भी बंद रहे. इस कारण लोंगो को परेशानी का सामना करना पड़ा. हालांकि, बंद के दौरान अजमेर में आपातकालीन सेवाओं को मुक्त रखा गया. मेडिकल की दुकानें, अस्पताल, कुछ पेट्रोल पंप आदि बंद के दायरे से बाहर रहे.

बीकानेर में कलेक्टर कार्यालय तक पैदल मार्च: गोगामेड़ी हत्याकांड के विरोध में बुधवार को बीकानेर के बाजार भी बंद नजर आए. शहर के प्रमुख बाजार केईएम रोड, कोटगेट और अन्य जगह पर भी सन्नाटा पसरा रहा. क्षत्रिय समाज और सर्व समाज की ओर से बीदासर हाउस से कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च निकाला गया और कलेक्ट्रेट पर जमकर विरोध प्रदर्शन भी किया गया. इस दौरान पुलिस प्रशासन के खिलाफ भी जमकर आक्रोश और नारेबाजी का माहौल देखने को मिला. श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के जिला अध्यक्ष जितेंद्र सिंह रायसर ने कहा कि इस घटना ने पूरे प्रदेश की कानून व्यवस्था की पोल खोल दी है. घर में घुसकर आरोपियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है, उससे आमजन में भी भय का माहौल है.

गोगामेड़ी हत्याकांड के विरोध में प्रदर्शन

अजमेर. श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के मामले में बुधवार को भी जगह-जगह विरोध प्रदर्शन जारी है. राजपूत समाज में घटना को लेकर जबरदस्त नाराजगी है. राजपूत समाज ने आज प्रदेश बंद का आह्वान किया है. इसी क्रम में अजमेर में भी बंद को विभिन्न व्यापारी और शैक्षणिक संगठनों का समर्थन मिल रहा है. क्षत्रिय समाज के साथ अन्य समाजों ने भी उनका समर्थन किया.

क्षत्रिय समाज बड़ा आंदोलन करेगा : सुबह कई दुकानदारों को बंद के बारे में जानकारी नहीं होने के कारण उन्होंने अपनी दुकानें खोल ली, लेकिन जब युवाओं की टोली ने उन्हें दुकान बंद रखने का आग्रह किया तो उन्होंने अपनी दुकानें बंद कर दी. करणी सेना के जिला अध्यक्ष कुलदीप सिंह राजपुरा ने कहा कि क्षत्रिय समाज के इतने बड़े संगठन के प्रमुख पदाधिकारी को बदमाश घर में घुसकर गोली मार सकते हैं तो एक आम आदमी की सुरक्षा प्रदेश में क्या होगी? आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया है. यदि आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने जल्द कार्रवाई नहीं की तो क्षत्रिय समाज बड़ा आंदोलन करेगा और इसकी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी.

पढ़ें. गोगामेड़ी हत्याकांड के विरोध में सड़कों पर उतरा राजपूत समाज, देखें VIDEO

यह बाजार रहे बंद : अजमेर शहर में प्रमुख बाजार मदार गेट, नला बाजार, नया बाजार, कवण्ड्सपूरा, चूड़ी बाजार, पड़ाव, केसर गंज, डिग्गी बाजार, कपड़ा मार्केट, घसेटी बंद रहे. साथ ही सरकारी और गैर सरकारी स्कूल कॉलेज भी बंद रहे. परिवहन के साधन मिनी बस, टेंपो, ऑटो भी बंद रहे. इस कारण लोंगो को परेशानी का सामना करना पड़ा. हालांकि, बंद के दौरान अजमेर में आपातकालीन सेवाओं को मुक्त रखा गया. मेडिकल की दुकानें, अस्पताल, कुछ पेट्रोल पंप आदि बंद के दायरे से बाहर रहे.

बीकानेर में कलेक्टर कार्यालय तक पैदल मार्च: गोगामेड़ी हत्याकांड के विरोध में बुधवार को बीकानेर के बाजार भी बंद नजर आए. शहर के प्रमुख बाजार केईएम रोड, कोटगेट और अन्य जगह पर भी सन्नाटा पसरा रहा. क्षत्रिय समाज और सर्व समाज की ओर से बीदासर हाउस से कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च निकाला गया और कलेक्ट्रेट पर जमकर विरोध प्रदर्शन भी किया गया. इस दौरान पुलिस प्रशासन के खिलाफ भी जमकर आक्रोश और नारेबाजी का माहौल देखने को मिला. श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के जिला अध्यक्ष जितेंद्र सिंह रायसर ने कहा कि इस घटना ने पूरे प्रदेश की कानून व्यवस्था की पोल खोल दी है. घर में घुसकर आरोपियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है, उससे आमजन में भी भय का माहौल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.