अजमेर. ख्वाजा गरीब नवाज का 808वां उर्स की औपचारिक रूप से शुरुआत मंगलवार रात से होगी. जिसकी तैयारियां अलसुबह से हो रही है. वहीं दरगाह का जन्नती दरवाजा एक बार फिर खोल दिया गया. जो छठी शरीफ यानी 2 मार्च तक खुला रहेगा.
पहली शाही महफिल का आयोजन...
बता दें कि साधारण दिनों में मजार शरीफ में दोपहर के वक्त खादीम खिदमत करते थे, जो अब छठी शरीफ तक रात में करेंगे. इसके साथ ही उर्स के दौरान निभाई जाने वाली धार्मिक परंपराओं का आगाज भी मंगलवार शाम से हो जाएगा. इस दौरान दरगाह के महफिल खाने में दरगाह दीवान की सदारत में पहली शाही महफिल का आयोजन होगा.
2 मार्च को छठी शरीफ की रस्म...
वहींं बुधवार को उर्स पहला दिन माना जाएगा. वहीं 2 मार्च को छठी शरीफ की रस्म को अदा किया जाएगा. जहां अनौपचारिक रूप से उर्स का समापन होगा. जिसके बाद 2 मार्च की दोपहर को जन्नती दरवाजा बंद कर दिया जाएगा. इसके साथ ही उर्स के दौरान होने वाली सभी धार्मिक रस्में भी बंद हो जाएगी.
जायरिनों का सिलसिला जारी...
गरीब नवाज के उर्स को लेकर रौनक धीरे-धीरे बढ़ने लगी है, जिसमें देश के कोने-कोने से जायरिनों के आने का सिलसिला जारी है. दरगाह कमेटी की ओर से विश्राम स्थली पर जायरिनों की सुविधाओं के लिए बेहतर इंतजाम किए गए हैं. वहीं उर्स के दौरान देशभर से लाखों जायरीन दरगाह शरीफ आते हैं, जिसको लेकर रेलवे और बस सुविधाएं भी पूरी कर ली गई हैं.
पुलिस जाप्ता रहेगा तैनात...
प्रदेश के कई जिलों से लगभग 5 हजार 500 पुलिसकर्मी उर्स में तैनात रहेंगे. वहीं चिकित्सा विभाग की टीम भी इस दौरान खास रूप से तैनात रहेगी. इसके साथ ही विश्राम स्थली, बस स्टैंड पर मोबाइल टीमें 24 घंटे तैनात रहेगी.