पुष्कर (अजमेर). कर्नाटक के राज्यपाल और पूर्व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री थावरचंद गहलोत (Thawar Chand Gehlot) रविवार को तीर्थ नगरी पुष्कर पहुंचे. यहां उन्होंने ब्रह्मा मंदिर (Brahma Temple Pushkar) में दर्शन किए. इस दौरान पुष्कर विधायक सुरेश रावत के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका फूल-मालाओं से स्वागत किया.
दरअसल, थावरचंद गहलोत पुष्कर के निकट एक निजी होटल में अपने परिचित के शादी समारोह में शिरकत करने आए थे. इस दौरान उन्होंने ब्रह्मा मंदिर में दर्शन भी किए. गहलोत के पुष्कर पहुंचने पर पुष्कर विधायक सुरेश रावत के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं से उनका स्वागत किया.
पढ़ें: पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की CM गहलोत से मुलाकात, पानी बंटवारा सहित कई मुद्दों पर चर्चा
इस दौरान पुष्कर पालिका अध्यक्ष कमल पाठक, उपाध्यक्ष शिव स्वरूप महर्षि, अजमेर नगर निगम के उपमहापौर नीरज जैन सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे. ब्रह्मा मंदिर दर्शन के दौरान पुष्कर पुलिस सहित जिले के अतिरिक्त जाप्ते ने सुरक्षा व्यवस्थाओं की कमान संभाले रखी. इस दौरान आम श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश नहीं दिया गया. इसके चलते मंदिर के बाहर श्रद्धालुओं की कतार लग गई.