ETV Bharat / state

ख्वाजा गरीब नवाज का उर्स-: कलंदरों ने निकाला छड़ी का जुलूस, दिखाए हैरतअंगेज करतब - Kalandars stick procession

अजमेर में विश्व विख्यात सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के 808 वर्ष के मद्देनजर सोमवार को हजारों की संख्या में देशभर से आए कलंदरों ने छड़ी का जुलूस निकाला. इस दौरान कलंदरों ने हैरतअंगेज करतब दिखाकर लोगों को आश्चर्य में डाल दिया.

अजमेर उर्स 2020,  Ajmer news
कलंदरों ने निकाला छड़ी का जुलूस
author img

By

Published : Feb 24, 2020, 11:17 PM IST

अजमेर. देश और दुनिया में ख्वाजा गरीब नवाज के चाहने वालों की कोई कमी नहीं है. इनमें एक तबका उन लोगों का भी जो दुनिया से बेखबर अपने खुदा की बंदगी में जीवन गुजार देते है. जी हां हम बात कर रहे है कलंदरों की, इन्हें मलंग भी कहा जाता है. यह हर वर्ष उर्स के मौके पर देशभर से महरौली में जुटते हैं, फिर एक साथ 25 दिन का पैदल सफर कर अजमेर पहुंचते हैं.

कलंदरों ने निकाला छड़ी का जुलूस

इस बार भी 40 काफिले के साथ हजारों मलंग अजमेर पहुंचे. जहां उन्होंने ऋषि घाटी पर मौजूद ख्वाजा गरीब नवाज के चिल्ले से मलंगों ने छड़ी के जुलूस का आगाज किया. डोल धमाकों के साथ हजारों मलंग हाथों में झंडे लेकर दरगाह की ओर निकल पड़े. एक मलंग ने बताया कि वर्षों से कलंदर उसके मौके पर छड़ी लेकर आते रहे है.उनके बाद भी यह सिला जारी रहेगा.

पढ़ेंः अजमेर : वरिष्ठ अध्यापक भर्ती 2018 का रिजल्ट जारी करने की मांग, धरने पर बैठे अभ्यर्थियों ने शुरू किया अनशन

एक कलन्दर ने बताया, कि काफिले में सभी मजहब के मलंग मौजूद हैं. ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में छड़ी पेश कर मुल्क और अवाम के लिए कलन्दर ने दुआ की. साथ ही बताया कि मुल्क में सभी लोग भाई चारे से रहे और खुशहाली आए इसके लिए सभी दुआ करेंगे.दरगाह के निजाम गेट तक पहुचे कलन्दर तब तक दरगाह के बाहर खड़े रहे. जब तक की निजाम गेट पर झंडा नहीं चढ़ गया. झंडा चढ़ते ही सभी मलंग ने दरगाह पहुचकर जियारत की. बता दें मलंगों के जुलूस साम्प्रदायिक सद्भाव की झलक देखने को मिलती है.

अजमेर. देश और दुनिया में ख्वाजा गरीब नवाज के चाहने वालों की कोई कमी नहीं है. इनमें एक तबका उन लोगों का भी जो दुनिया से बेखबर अपने खुदा की बंदगी में जीवन गुजार देते है. जी हां हम बात कर रहे है कलंदरों की, इन्हें मलंग भी कहा जाता है. यह हर वर्ष उर्स के मौके पर देशभर से महरौली में जुटते हैं, फिर एक साथ 25 दिन का पैदल सफर कर अजमेर पहुंचते हैं.

कलंदरों ने निकाला छड़ी का जुलूस

इस बार भी 40 काफिले के साथ हजारों मलंग अजमेर पहुंचे. जहां उन्होंने ऋषि घाटी पर मौजूद ख्वाजा गरीब नवाज के चिल्ले से मलंगों ने छड़ी के जुलूस का आगाज किया. डोल धमाकों के साथ हजारों मलंग हाथों में झंडे लेकर दरगाह की ओर निकल पड़े. एक मलंग ने बताया कि वर्षों से कलंदर उसके मौके पर छड़ी लेकर आते रहे है.उनके बाद भी यह सिला जारी रहेगा.

पढ़ेंः अजमेर : वरिष्ठ अध्यापक भर्ती 2018 का रिजल्ट जारी करने की मांग, धरने पर बैठे अभ्यर्थियों ने शुरू किया अनशन

एक कलन्दर ने बताया, कि काफिले में सभी मजहब के मलंग मौजूद हैं. ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में छड़ी पेश कर मुल्क और अवाम के लिए कलन्दर ने दुआ की. साथ ही बताया कि मुल्क में सभी लोग भाई चारे से रहे और खुशहाली आए इसके लिए सभी दुआ करेंगे.दरगाह के निजाम गेट तक पहुचे कलन्दर तब तक दरगाह के बाहर खड़े रहे. जब तक की निजाम गेट पर झंडा नहीं चढ़ गया. झंडा चढ़ते ही सभी मलंग ने दरगाह पहुचकर जियारत की. बता दें मलंगों के जुलूस साम्प्रदायिक सद्भाव की झलक देखने को मिलती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.