ETV Bharat / state

77वां स्वाधीनता दिवसः जगतपिता ब्रह्मा के तिरंगामय श्रृंगार ने मोहा श्रद्धालुओं का मन - ब्रह्मा मंदिर में स्वाधीनता दिवस पर विशेष श्रृंगार

अजमेर के पुष्कर में स्थित ब्रह्मा मंदिर में स्वाधीनता दिवस पर विशेष श्रृंगार किया गया. जगतपिता ब्रह्मा का श्रृंगार तिरंगे के रंगों में नजर आया.

Jagatpita Brahma Temple decorated in tri colour
स्वाधीनता दिवसः जगतपिता ब्रह्मा के तिरंगामय श्रृंगार ने मोहा श्रद्धालुओं का मन
author img

By

Published : Aug 15, 2023, 4:12 PM IST

Updated : Aug 15, 2023, 5:24 PM IST

अजमेर. देश की आजादी के पर्व का रंग ना केवल देश के नागरिकों पर, बल्कि विश्व के इकलौते जगतपिता ब्रह्मा मंदिर पर भी चढ़ा हुआ है. मंदिर में विराजमान जगतपिता ब्रह्मा का श्रृंगार मंगलवार को तिरंगा थीम पर किया गया.

पुष्कर में विश्व के इकलौते जगतपिता ब्रह्मा का मंदिर है. मंदिर में विशेष पर्व पर जगतपिता ब्रह्मा का श्रृंगार किया जाता रहा है. देश के हर नागरिक के लिए आज दिन विशेष महत्व रखता है. देश में हर तरफ हर्षोल्लास के साथ स्वाधीनता दिवस समारोह आयोजित किये गए. सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओं के अलावा घर-घर झंडे लगाए गए. देश का हर नागरिक देशभक्ति से ओतप्रोत नजर आ रहा है. इस कड़ी में हिंदुओं का सबसे बड़ा धार्मिक तीर्थ स्थल तीर्थ राजगुरु पुष्कर में विराजमान जगत पिता ब्रह्मा भी तिरंगामय नजर आए. देश के तिरंगे झंडे के रंग से मंदिर परिसर को सजाया गया.

पढ़ें: ध्वजारोहण के बाद CM गहलोत की PM मोदी से अपील, राइट टू सोशल सिक्योरिटी का कानून बनाएं

वहीं जगतपिता ब्रह्मा संग माता गायत्री का श्रृंगार भी तिरंगामय किया गया. पुष्कर पुरुषोत्तम मास की एकादशी से पूर्णिमा तक चल रहे पंचतीर्थ स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए जगतपिता ब्रह्मा का यह अद्भुत श्रृंगार आकर्षण का केंद्र रहा. उन्होंने बताया कि जगतपिता ब्रह्मा और गायत्री माता के श्रंगार के बाद पूजा अर्चना कर विश्व कल्याण की कामना और देश में सुख शांति और समृद्धि के लिए प्रार्थना की गई.

Jagatpita Brahma Temple decorated in tri colour
तिरंगा थीम पर किया जगतपिता ब्रह्मा का श्रृंगार

पढ़ें: डीजीपी ने PHQ में फहराया तिरंगा, राजीव शर्मा, अशोक गुप्ता को अति उत्कृष्ट सेवा पदक, दिनेश एमएन को मिला उत्कृष्ट सेवा पदक

कोलकाता और बेंगलुरु से मंगाए फूलः जगतपिता ब्रह्मा मंदिर के पुजारी कृष्ण गोपाल वशिष्ठ बताते हैं कि 4 वर्ष पहले राष्ट्र प्रेम की भावना से स्वाधीनता दिवस और गणतंत्र दिवस पर भगवान ब्रह्मा और गायत्री माता का श्रृंगार करना शुरू किया था, जो आज भी अनवरत जारी है. श्रंगार के लिए कोलकाता और बेंगलुरु से फूल मंगवाए गए. उन्होंने बताया कि 10 से 12 कारीगर ने मिलकर रात भर मेहनत करके पूरे परिसर को तिरंगामय श्रृंगारित किया है. ब्रह्मा को तिरंगा साफा पहनाया गया.

अजमेर. देश की आजादी के पर्व का रंग ना केवल देश के नागरिकों पर, बल्कि विश्व के इकलौते जगतपिता ब्रह्मा मंदिर पर भी चढ़ा हुआ है. मंदिर में विराजमान जगतपिता ब्रह्मा का श्रृंगार मंगलवार को तिरंगा थीम पर किया गया.

पुष्कर में विश्व के इकलौते जगतपिता ब्रह्मा का मंदिर है. मंदिर में विशेष पर्व पर जगतपिता ब्रह्मा का श्रृंगार किया जाता रहा है. देश के हर नागरिक के लिए आज दिन विशेष महत्व रखता है. देश में हर तरफ हर्षोल्लास के साथ स्वाधीनता दिवस समारोह आयोजित किये गए. सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओं के अलावा घर-घर झंडे लगाए गए. देश का हर नागरिक देशभक्ति से ओतप्रोत नजर आ रहा है. इस कड़ी में हिंदुओं का सबसे बड़ा धार्मिक तीर्थ स्थल तीर्थ राजगुरु पुष्कर में विराजमान जगत पिता ब्रह्मा भी तिरंगामय नजर आए. देश के तिरंगे झंडे के रंग से मंदिर परिसर को सजाया गया.

पढ़ें: ध्वजारोहण के बाद CM गहलोत की PM मोदी से अपील, राइट टू सोशल सिक्योरिटी का कानून बनाएं

वहीं जगतपिता ब्रह्मा संग माता गायत्री का श्रृंगार भी तिरंगामय किया गया. पुष्कर पुरुषोत्तम मास की एकादशी से पूर्णिमा तक चल रहे पंचतीर्थ स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए जगतपिता ब्रह्मा का यह अद्भुत श्रृंगार आकर्षण का केंद्र रहा. उन्होंने बताया कि जगतपिता ब्रह्मा और गायत्री माता के श्रंगार के बाद पूजा अर्चना कर विश्व कल्याण की कामना और देश में सुख शांति और समृद्धि के लिए प्रार्थना की गई.

Jagatpita Brahma Temple decorated in tri colour
तिरंगा थीम पर किया जगतपिता ब्रह्मा का श्रृंगार

पढ़ें: डीजीपी ने PHQ में फहराया तिरंगा, राजीव शर्मा, अशोक गुप्ता को अति उत्कृष्ट सेवा पदक, दिनेश एमएन को मिला उत्कृष्ट सेवा पदक

कोलकाता और बेंगलुरु से मंगाए फूलः जगतपिता ब्रह्मा मंदिर के पुजारी कृष्ण गोपाल वशिष्ठ बताते हैं कि 4 वर्ष पहले राष्ट्र प्रेम की भावना से स्वाधीनता दिवस और गणतंत्र दिवस पर भगवान ब्रह्मा और गायत्री माता का श्रृंगार करना शुरू किया था, जो आज भी अनवरत जारी है. श्रंगार के लिए कोलकाता और बेंगलुरु से फूल मंगवाए गए. उन्होंने बताया कि 10 से 12 कारीगर ने मिलकर रात भर मेहनत करके पूरे परिसर को तिरंगामय श्रृंगारित किया है. ब्रह्मा को तिरंगा साफा पहनाया गया.

Last Updated : Aug 15, 2023, 5:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.