ETV Bharat / state

Special : पुष्कर में पंडित प्रदीप मिश्रा कहेंगे ब्रह्म शिव पुराण कथा, 6 दिन ब्रह्मा की नगरी में गूंजेंगे बम-बम भोले के जयकारे - Rajasthan Hindi news

अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा बुधवार से पुष्कर में 6 दिवसीय ब्रह्म शिव पुराण कथा कहेंगे. कथा को लेकर आयोजन समिति की ओर से व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं. वहीं, श्रद्धालु भी एक दिन पहले ही पुष्कर पहुंचने लगे हैं.

Pandit Pradeep Mishra in Pushkar
पुष्कर में पंडित प्रदीप मिश्रा
author img

By

Published : Jul 4, 2023, 10:26 PM IST

पुष्कर में पंडित प्रदीप मिश्रा.

अजमेर. अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा बुधवार से जगतपिता ब्रह्मा की नगरी पुष्कर में 6 दिवसीय ब्रह्म शिव पुराण कथा का वाचन करेंगे. कथा सुनने के लिए विभिन्न राज्यों से लोग 1 दिन पहले ही तीर्थ नगरी पुष्कर में आ चुके हैं. कई लोगों ने पांडाल में ही पड़ाव डाल दिया है. कथा को लेकर आयोजन समिति की ओर से व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है. बड़ी संख्या में कथा सुनने के लिए पुष्कर आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस ने भी कमर कस ली है.

पंडित मिश्रा पुष्कर में पहली बार करेंगे कथा : कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा पहली बार जगतपिता ब्रह्मा की नगरी में ब्रह्म शिव पुराण कथा करने जा रहे है. पंडित मिश्रा बुधवार से 11 जुलाई तक पुष्कर में रहकर कथा कहेंगे. 6 दिवसीय कथा के आयोजन को लेकर पुष्कर के मेला मैदान में व्यापक स्तर पर तैयारियां की गई हैं. मेला के बीच विशाल वाटरप्रूफ डोम बनाया गया है, इस डोम के दोनों ओर भी विशाल पांडाल बनाए गए हैं. मेला मैदान में पवेलियन भी बने हुए हैं, जो तीन शेड से कवर्ड हैं. मेला मैदान में हजारों लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है. बड़े पांडालों में गर्मी को देखते हुए पंखे और कूलर बड़ी संख्या में लगाए गए हैं. इसके अलावा श्रद्धालुओं के लिए पीने के पानी की व्यवस्था भी मेला मैदान के बाहर की गई है.

पढ़ें. कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा पुष्कर में करेंगे शिव महापुराण कथा, 5 जुलाई से होगा आयोजन

श्रद्धालुओं से ये अपील की : ईटीवी भारत से बातचीत में आयोजन समिति के पदाधिकारी उमेश गर्ग ने दावा किया है कि एक लाख से अधिक श्रद्धालु कथा सुनने के लिए पुष्कर पहुंचेंगे. उन्होंने बताया कि वर्षा ऋतु को देखते हुए विशाल वाटरप्रूफ डोम बनाया गया है. कथा में राजस्थान और अन्य जिलों से आने वाले श्रद्धालुओं के रहने की भी व्यवस्था की गई है. पुष्कर के कई होटल और धर्मशाला पहले ही बुक हो चुके हैं. कुछ श्रद्धालु पांडाल में ही रह रहे हैं. पंडाल में श्रद्धालुओं की रहने की व्यवस्था की गई है. उन्होंने कहा कि ब्रह्मा की नगरी में होने जा रही ब्रह्म शिव पुराण की कथा को सुनने के लिए यदि अधिक श्रद्धालु आते हैं तो वह अपनी व्यवस्था पहले से ही कर कर आएं. कथा स्थल पर अपने साथ पानी की बोतल, छाता अवश्य लाएं. उन्होंने बताया कि कथा में महिलाएं कीमती आभूषण पहनकर नहीं आएं. गर्ग ने अपील की है कि बुजुर्ग श्रद्धालु घर में ही रहकर टीवी पर कथा का आनंद लें.

Pandit Pradeep Mishra in Pushkar
ब्रह्म शिव पुराण कथा की तैयारी

मां की इच्छा हो रही है पूरी : कथा के मुख्य आयोजनकर्ता अमित खंडेलवाल बताते हैं कि अंतरराष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा को नियमित रूप से उनकी मां टीवी पर सुनती हैं. यह माताजी की इच्छा थी कि ब्रह्मा की नगरी में पंडित प्रदीप मिश्रा ब्रह्म शिव पुराण की कथा करें. माताजी की इच्छा को पूरा करने का यह प्रयास है. इस कथा का लाभ हजारों लोगों को मिलेगा. आयोजन समिति के स्थानीय सदस्य शशिकांत शर्मा बताते हैं कि कथा सुनने के लिए मंगलवार से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु पुष्कर आने लगे हैं. पांडाल में भी बड़ी संख्या में लोग अपनी जगह रोकते हुए जुट गए हैं. अभी इनकी संख्या सैकड़ों में है, लेकिन रात भर में हजारों लोग पांडाल में पहुंच जाएंगे. उन्होंने बताया कि कथा को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह है.

पढ़ें. समलैंगिक विवाह सनातन धर्म पर चोट पहुंचाने वाला: कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा

अजमेर पुलिस ने भी कसी कमर : पुष्कर में छह दिवसीय ब्रह्म शिव पुराण की कथा सुनने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु आएंगे. ऐसे में श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए अजमेर पुलिस ने भी कमर कस ली है. अजमेर एसपी चुनाराम जाट ने बताया कि पुष्कर में 12 स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत न हो. इसके अलावा पुष्कर के बाजारों में श्रद्धालुओं की भीड़ पर भी नजर रहेगी. पुलिस ने सादी वर्दी में भी कई पुलिसकर्मी पुष्कर के बाजारों में तैनात किए हैं. इसके अलावा पुष्कर के पवित्र सरोवर और सावित्री माता मंदिर पर भी पुलिस कर्मियों की बड़ी संख्या में तैनातगी रहेगी.

Pandit Pradeep Mishra in Pushkar
कई लोगों ने पांडाल में ही पड़ाव डाल दिया है

श्रद्धालुओं में उत्साह : पुष्कर कथा सुनने के लिए दूरदराज से आए श्रद्धालु काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. कोलकाता से कथा सुनने के लिए आए दीपक खंडेलवाल बताते हैं कि अक्सर वह सोशल मीडिया और टीवी पर पंडित प्रदीप मिश्रा को देखा और सुना करते थे. उनकी हमेशा से इच्छा रही है कि पांडाल में बैठकर पंडित प्रदीप मिश्रा के मुख से शिव पुराण की कथा सुन सकें. ये इच्छा पूरी होने जा रही है. आगरा से कथा सुनने आईं श्रद्धालु मनीषा बताती हैं कि सीहोर में पहले कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा को सुन चुकी हैं. पंडित मिश्रा कथा के बीच कई तरह के उपाय बताते हैं, जिनका पालन करने से लोगों को फायदा होता है. जयपुर से कथा सुनने के लिए आईं अनीता शेखावत बताती हैं कि पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा को सुनने से मन शांत हो जाता है.

वीवीआईपी और वीआईपी भी आएंगे कथा में : समिति के सूत्रों के मुताबिक पुष्कर में होने जा रही ब्रह्म शिव पुराण कथा में कई बड़ी राजनीतिक शख्सियत, उच्च अधिकारी और उनके परिवार के लोग भी पहुंचेंगे. आयोजन समिति ने वीवीआईपी और वीआईपी लोगों के बैठने के लिए अलग से इंतजाम किए हैं. बताया जा रहा है कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी कथा सुनने के लिए पुष्कर आ सकते हैं. सुगबुगाहट यह भी है कि सीएम अशोक गहलोत भी पुष्कर आ सकते हैं. इसी तरह से कई केंद्रीय मंत्री और सांसद समेत कई बड़े नेता भी कथा में अपनी उपस्थिति दे सकते हैं.

पुष्कर में पंडित प्रदीप मिश्रा.

अजमेर. अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा बुधवार से जगतपिता ब्रह्मा की नगरी पुष्कर में 6 दिवसीय ब्रह्म शिव पुराण कथा का वाचन करेंगे. कथा सुनने के लिए विभिन्न राज्यों से लोग 1 दिन पहले ही तीर्थ नगरी पुष्कर में आ चुके हैं. कई लोगों ने पांडाल में ही पड़ाव डाल दिया है. कथा को लेकर आयोजन समिति की ओर से व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है. बड़ी संख्या में कथा सुनने के लिए पुष्कर आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस ने भी कमर कस ली है.

पंडित मिश्रा पुष्कर में पहली बार करेंगे कथा : कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा पहली बार जगतपिता ब्रह्मा की नगरी में ब्रह्म शिव पुराण कथा करने जा रहे है. पंडित मिश्रा बुधवार से 11 जुलाई तक पुष्कर में रहकर कथा कहेंगे. 6 दिवसीय कथा के आयोजन को लेकर पुष्कर के मेला मैदान में व्यापक स्तर पर तैयारियां की गई हैं. मेला के बीच विशाल वाटरप्रूफ डोम बनाया गया है, इस डोम के दोनों ओर भी विशाल पांडाल बनाए गए हैं. मेला मैदान में पवेलियन भी बने हुए हैं, जो तीन शेड से कवर्ड हैं. मेला मैदान में हजारों लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है. बड़े पांडालों में गर्मी को देखते हुए पंखे और कूलर बड़ी संख्या में लगाए गए हैं. इसके अलावा श्रद्धालुओं के लिए पीने के पानी की व्यवस्था भी मेला मैदान के बाहर की गई है.

पढ़ें. कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा पुष्कर में करेंगे शिव महापुराण कथा, 5 जुलाई से होगा आयोजन

श्रद्धालुओं से ये अपील की : ईटीवी भारत से बातचीत में आयोजन समिति के पदाधिकारी उमेश गर्ग ने दावा किया है कि एक लाख से अधिक श्रद्धालु कथा सुनने के लिए पुष्कर पहुंचेंगे. उन्होंने बताया कि वर्षा ऋतु को देखते हुए विशाल वाटरप्रूफ डोम बनाया गया है. कथा में राजस्थान और अन्य जिलों से आने वाले श्रद्धालुओं के रहने की भी व्यवस्था की गई है. पुष्कर के कई होटल और धर्मशाला पहले ही बुक हो चुके हैं. कुछ श्रद्धालु पांडाल में ही रह रहे हैं. पंडाल में श्रद्धालुओं की रहने की व्यवस्था की गई है. उन्होंने कहा कि ब्रह्मा की नगरी में होने जा रही ब्रह्म शिव पुराण की कथा को सुनने के लिए यदि अधिक श्रद्धालु आते हैं तो वह अपनी व्यवस्था पहले से ही कर कर आएं. कथा स्थल पर अपने साथ पानी की बोतल, छाता अवश्य लाएं. उन्होंने बताया कि कथा में महिलाएं कीमती आभूषण पहनकर नहीं आएं. गर्ग ने अपील की है कि बुजुर्ग श्रद्धालु घर में ही रहकर टीवी पर कथा का आनंद लें.

Pandit Pradeep Mishra in Pushkar
ब्रह्म शिव पुराण कथा की तैयारी

मां की इच्छा हो रही है पूरी : कथा के मुख्य आयोजनकर्ता अमित खंडेलवाल बताते हैं कि अंतरराष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा को नियमित रूप से उनकी मां टीवी पर सुनती हैं. यह माताजी की इच्छा थी कि ब्रह्मा की नगरी में पंडित प्रदीप मिश्रा ब्रह्म शिव पुराण की कथा करें. माताजी की इच्छा को पूरा करने का यह प्रयास है. इस कथा का लाभ हजारों लोगों को मिलेगा. आयोजन समिति के स्थानीय सदस्य शशिकांत शर्मा बताते हैं कि कथा सुनने के लिए मंगलवार से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु पुष्कर आने लगे हैं. पांडाल में भी बड़ी संख्या में लोग अपनी जगह रोकते हुए जुट गए हैं. अभी इनकी संख्या सैकड़ों में है, लेकिन रात भर में हजारों लोग पांडाल में पहुंच जाएंगे. उन्होंने बताया कि कथा को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह है.

पढ़ें. समलैंगिक विवाह सनातन धर्म पर चोट पहुंचाने वाला: कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा

अजमेर पुलिस ने भी कसी कमर : पुष्कर में छह दिवसीय ब्रह्म शिव पुराण की कथा सुनने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु आएंगे. ऐसे में श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए अजमेर पुलिस ने भी कमर कस ली है. अजमेर एसपी चुनाराम जाट ने बताया कि पुष्कर में 12 स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत न हो. इसके अलावा पुष्कर के बाजारों में श्रद्धालुओं की भीड़ पर भी नजर रहेगी. पुलिस ने सादी वर्दी में भी कई पुलिसकर्मी पुष्कर के बाजारों में तैनात किए हैं. इसके अलावा पुष्कर के पवित्र सरोवर और सावित्री माता मंदिर पर भी पुलिस कर्मियों की बड़ी संख्या में तैनातगी रहेगी.

Pandit Pradeep Mishra in Pushkar
कई लोगों ने पांडाल में ही पड़ाव डाल दिया है

श्रद्धालुओं में उत्साह : पुष्कर कथा सुनने के लिए दूरदराज से आए श्रद्धालु काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. कोलकाता से कथा सुनने के लिए आए दीपक खंडेलवाल बताते हैं कि अक्सर वह सोशल मीडिया और टीवी पर पंडित प्रदीप मिश्रा को देखा और सुना करते थे. उनकी हमेशा से इच्छा रही है कि पांडाल में बैठकर पंडित प्रदीप मिश्रा के मुख से शिव पुराण की कथा सुन सकें. ये इच्छा पूरी होने जा रही है. आगरा से कथा सुनने आईं श्रद्धालु मनीषा बताती हैं कि सीहोर में पहले कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा को सुन चुकी हैं. पंडित मिश्रा कथा के बीच कई तरह के उपाय बताते हैं, जिनका पालन करने से लोगों को फायदा होता है. जयपुर से कथा सुनने के लिए आईं अनीता शेखावत बताती हैं कि पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा को सुनने से मन शांत हो जाता है.

वीवीआईपी और वीआईपी भी आएंगे कथा में : समिति के सूत्रों के मुताबिक पुष्कर में होने जा रही ब्रह्म शिव पुराण कथा में कई बड़ी राजनीतिक शख्सियत, उच्च अधिकारी और उनके परिवार के लोग भी पहुंचेंगे. आयोजन समिति ने वीवीआईपी और वीआईपी लोगों के बैठने के लिए अलग से इंतजाम किए हैं. बताया जा रहा है कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी कथा सुनने के लिए पुष्कर आ सकते हैं. सुगबुगाहट यह भी है कि सीएम अशोक गहलोत भी पुष्कर आ सकते हैं. इसी तरह से कई केंद्रीय मंत्री और सांसद समेत कई बड़े नेता भी कथा में अपनी उपस्थिति दे सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.