अजमेर. पुष्कर में पहली बार राजस्थान सरकार की ओर से चार दिवसीय अंतरराष्ट्रीय होली महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. शनिवार को पुष्कर के पवित्र सरोवर के ब्रह्म घाट पर पुष्कर राज की पूजा अर्चना और महाआरती के साथ अंतरराष्ट्रीय होली महोत्सव का आगाज किया गया है. वहीं, ब्रह्म वाटिका में अंतरराष्ट्रीय कलाकार विद्या शाह की ओर से शानदार प्रस्तुति हुई. पुष्कर में राज्य सरकार की ओर से चार दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय होली महोत्सव का आगाज हो चुका है.
पुष्करराज की महाआरती से पहले आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र सिंह राठौड़ ने पुष्कर के पवित्र सरोवर की पूजा अर्चना की. उसके बाद पुष्कर राज की महाआरती की गई. अंतरराष्ट्रीय होली महोत्सव के अंतर्गत घाटों पर सजावट भी की गई. महाआरती के दौरान देसी और विदेशी पर्यटक भी मौजूद रहे.
गहलोत ने भावना अनुरूप किया कामः इस दौरान आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि देश के अलग-अलग राज्यों के लोग यहां के अंतर्राष्ट्रीय होली महोत्सव में शामिल हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि सीएम अशोक गहलोत ने पुष्कर में रहने वाले लोगों की भावना के अनुरूप कार्य किया है. ब्रह्मा मंदिर का जीर्णोद्धार का कार्य पूरा हो गया है. पुष्कर में अंतरराष्ट्रीय होली महोत्सव जोश के साथ मनाया जा रहा है. राठौड़ ने कहा कि पुष्कर सरोवर की महाआरती हुई है. रविवार को अनुराधा पौडवाल का कार्यक्रम होगा. अगले दिन सुप्रसिद्ध कलाकार हरिहरन की प्रस्तुति होगी. 7 मार्च को शाम को पुष्कर के मेला मैदान में बॉलीवुड नाइट में युवाओं की पसंद अमित त्रिवेदी प्रस्तुति देंगे. इसके अलावा पारंपरिक नृत्य गैर, चंग, डफ, कच्ची घोड़ी के कार्यक्रम भी स्थानीय कलाकारों की ओर से होंगे. राठौड़ ने कहा कि पुष्कर की पवित्रता और धार्मिक महत्व को बनाए रखते हुए होली महोत्सव को विख्यात करने का प्रयास करेंगे.
इसे भी पढ़ें - Holi with Organic Gulal: अबकी केमिकल फ्री गोबर के गुलाल से होली खेलने की तैयारी, बनाने की प्रक्रिया जान दंग रह जाएंगे आप
भाजपाई और कांग्रेसियों ने भी बनाई दूरीः कांग्रेस सरकार की ओर से आयोजित अंतरराष्ट्रीय होली महोत्सव के पहले दिन बीजेपी विधायक सुरेश सिंह रावत, नगर पालिका चेयरमैन कमल पाठक और बीजेपी के पार्षद नजर नहीं आए. महाआरती में धर्मेंद्र राठौड़ के गुट के अजमेर और पुष्कर के कार्यकर्ता ही नजर आए. ब्रह्म वाटिका में हुई विद्या शाह की प्रस्तुतिः जगतपिता ब्रह्मा मंदिर के पीछे ब्रह्म वाटिका में सुप्रसिद्ध संगीतकार विद्या शाह की ओर से शास्त्रीय संगीत की प्रस्तुति दी गई. यहां देसी और विदेशी पर्यटकों ने शास्त्रीय संगीत का आनंद लिया. हालांकि कार्यक्रम में उम्मीद से भी कम लोग नजर आए.