अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से सहायक आचार्य ( कॉलेज शिक्षा विभाग ) भर्ती 2023 में वांछित योग्यता नहीं रखने वाले अभ्यर्थियों के पास ऑनलाइन आवेदन विड्रॉ करने का अवसर है. ऐसे आवेदक 18 से 25 अक्टूबर 2023 तक एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन कर रिक्रूटमेंट पोर्टल का चयन कर माय रिक्रूटमेंट क्षेत्र के अंतर्गत संबंधित परीक्षा के समक्ष उपलब्ध विड्रॉ बटन पर क्लिक कर अपना ऑनलाइन आवेदन पत्र विड्रॉ कर सकते हैं.
आयोग के सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि आयोग की ओर से सहायक आचार्य के 51 विषयों की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे. आयोग के संज्ञान में आया है कि कुछ अभ्यर्थियों ने विज्ञापन के अनुसार निर्धारित शैक्षणिक योग्यता अर्थात संबंधित विषय में स्नातकोत्तर उपाधि धारित नहीं होने के उपरांत भी ऑनलाइन आवेदन भर दिए है. ऐसे अभ्यर्थियों को आयोग की ओर से ऑनलाइन आवेदन प्रत्याहारित करने का अवसर दिया गया है.
पढ़ें : Rajasthan University : धरना दे रहे शिक्षकों को पुलिस ने खदेड़ा, 4 को लिया हिरासत में
विड्रॉ नहीं करने पर होगी कार्रवाई : उन्होंने बताया कि वांछित योग्यता नहीं होने पर भी आवेदन प्रत्याहारित नहीं करने वाले अभ्यर्थियों की पात्रता जांच के उपरांत विधि सम्मत कार्यवाही की जाएगी. इसलिए भर्ती के तहत विज्ञापन में उल्लेख के अनुसार वांछित शैक्षणिक योग्यता नहीं है, वे अभ्यर्थी निर्धारित अवधि में ऑनलाइन आवेदन विड्रॉ जरूर कर लेंवे. इस संबंध में अन्य कोई अवसर प्रदान नहीं किया जाएगा. बता दें कि आयोग ने इससे पहले तीन विषयों से अधिक विषयों में ऑनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को चेताया था.