अजमेर. शहर के एसडी कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव की दिनांक घोषित होने के बाद भी अब तक विद्यार्थियों के परिचय पत्र नहीं बने हैं. इसी के चलते शनिवार को छात्र संगठन ने एसडी कॉलेज प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा, और समय रहते विद्यार्थियों की समस्याओं के समाधान की मांग उठाई.
यह भी पढ़ें : अजमेर: शहर में नहीं थम रही लूट की वारदात, बदमाशों ने गन प्वाइंट पर की लूट
ज्ञापन में छात्र संघ पदाधिकारियों ने महाविद्यालय के प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों के परिचय पत्र अब तक नहीं बनने पर आक्रोश प्रकट किया है. ज्ञापन में बताया गया है कि महाविद्यालय में छात्र संघ चुनावों की तिथियां घोषित हो चुकी है. इसके बाद भी अब तक परिचय पत्र जारी नहीं होने के कारण विद्यार्थियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसीके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले विद्यार्थियों को परिचय पत्र न होने के कारण रोडवेज बसों के लिए रियायती कार्ड बनवाने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
ज्ञापन देने वालों में भूपेश गंगवानी, मयंक सांखला, विजयसिंह रावत, कोमल चैधरी, ऋतिका गहलोत, योगिता मेहरा, योगेश बैरवा, जय चैहान, तनय कपूर तथा पंकजसिंह आदि शामिल थे।