अजमेर. जिले में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत 86 विकास के प्रस्ताव लिए गए थे. लेकिन हैरत की बात यह है कि इनमें से एक भी विकास का प्रस्ताव दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के लिए नहीं लिया गया है. ईटीवी भारत ने लगातार अपनी खबरों के माध्यम से इस मुद्दे को उठा रहा है.
बता दें कि ईटीवी भारत स्वायत शासन सचिव भवानी सिंह देथा से सवाल कर चुका है. देथा ने माना कि अनुपयोगी कार्यों को प्रोजेक्ट से हटाकर नए कार्य करवाए जा सकते हैं. लेकिन दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के पक्षपात के सवाल पर देथा भी जवाब नहीं दे पाए. इस विषय को लेकर ईटीवी भारत ने क्षेत्र के दिग्गज कांग्रेस नेता और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव से सवाल किया तो उन्होंने भी मुख्यमंत्री से अजमेर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के साथ हो रहे पक्षपात की बात कही. उन्होंने कहा कि प्रोजेक्ट में दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में भी विकास कार्य करवाने की मांग की है.
पढ़ें- राजस्थान में कांगो फीवर का केस, चिकित्सा विभाग ने जारी किया अलर्ट
वहीं इस बार शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय जैन जो कि खुद दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से आते हैं उनसे सवाल किया गया. विजय जैन ने कहा कि अजमेर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत प्रस्तावित विकास कार्यों के बनने के दौरान ही उन्होंने इसका विरोध किया था, लेकिन प्रदेश में भाजपा की सरकार थी और शहर की दोनों विधानसभा सीट से भाजपा विधायक सरकार में मंत्री भी थे. जैन ने कहा कि वह आज भी अजमेर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के साथ हुए सौतेले व्यवहार का विरोध करते हैं.
शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के साथ हुए सौतेले व्यवहार के बारे में जानकारी दी जाएगी, साथ ही आग्रह किया जाएगा कि सीएम केंद्र सरकार से प्रोजेक्ट में संशोधन के लिए बात करें ताकि दक्षिण विधानसभा क्षेत्र को भी अजमेर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में लाभ मिल सके. वहीं हैरत की बात यह है कि अजमेर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के प्रस्तावित विकास कार्यों में दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के साथ हुए पक्षपात में उस वक्त क्षेत्र की विधायिका अनिता भदेल भी कुछ नहीं कर पाई. वहीं अब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है ऐसे में कांग्रेस भी अब खुलकर विरोध नहीं कर पा रही है.