ETV Bharat / state

गणेशपुरा में जीएलआर कार्य में हाईटेंशन लाइन बनी बाधा, संभावित खतरे को देखते हुए निर्माण कार्य है बंद - बीसलपुर का पानी

अजमेर के ब्यावर में बीसलपुर का पानी पहुंचाने के लिए चल रही परियोजना के तहत गणेशपुरा पंचायत में 40 केएल क्षमता की जीएलआर का निर्माण अधूरा रूका हुआ है. ऐसा इसलिए क्योंकि जीएलआर के उपर से एक हाईटेंशन लाइन गुजर रही है, जो कार्य में बाधा बनी हुई है.

Hypertension line impediment to GLR work, ब्यावर गणेशपुरा में जीएलआर कार्य
जीएलआर कार्य में हाईटेंशन लाइन बनी बाधा
author img

By

Published : Mar 12, 2021, 10:15 PM IST

ब्यावर (अजमेर). क्षेत्र के जवाजा के गांवों को बीसलपुर का पानी पहुंचाने के लिए चल रही परियोजना के तहत गणेशपुरा पंचायत में 40 केएल क्षमता की जीएलआर का निर्माण अधूरा रूका हुआ है. इसके ऊपर से गुजर रही एक हाईटेंशन लाइन कार्य में बाधा बनी हुई है, जो कि वर्तमान में डिस्चार्ज है.

जीएलआर कार्य में हाईटेंशन लाइन बनी बाधा

जानकारी के अनुसार गणेशपुरा पंचायत के गणेशपुरा गांव में 40 केएल क्षमता की जीएलआर का निर्माण करवाया जाना है. जिसे लिए पंचायत प्रशासन की ओर से उपलब्ध करवाई गई जगह पर विभाग की ओर से मौके पर निर्माण शुरू कर दिया गया. कार्य पूर्ण होने से पूर्व ग्रामीणों ने तर्क देते हुए कार्य को बंद करवा दिया कि ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाईन से करंट आएगा. जबकि उक्त लाइन वर्तमान में बंद है.

मामले का विशेष पहलू यह है कि मौके पर ऊपर से गुजर रही लाइन को देखते हुए प्रोजेक्ट का कार्य कर रही फर्म ने उक्त जीएलआर की छत का डिजाईन परिवर्तन कर दिया. जिससे टैंक की ऊंचाई कम हो जाएगी और तारो तक नहीं पहुंच पाएगी. ठेकेदार फर्म के प्रतिनिधियों ने बताया कि उक्त स्थान पर बनने वाली जीएलआर पर छत शंकुनुमा की बजाए सीधी डाली जाएगी. जिससे ऊपर से गुजर रही लाइनों से प्रभाव नहीं पड़ी.

पढ़ें- बंगाल चुनाव को लेकर राकेश टिकैत की दो टूक, कहा- वहां की जनता से कहेंगे, BJP को वोट न दें

वहीं विभाग की ओर से लाइन की ऊंचाई बड़े पोल लगाकर बढ़ाई जा सकती है. विभागीय प्रतिनिधियों का कहना है कि 40 केएल क्षमता की बनने वाली टंकी में 24 घंटे पानी उपलब्ध रहेगा. जिससे ग्रामीणों को सुविधा मिलेगी. मामले में गणेशपुरा सरपंच लीला देवी सुरमाराम ने बताया कि मामले में संबंधित विभागीय अधिकारियों से बात करके जल्द ही सकारात्मक प्रयास किए जाएंगे. जिससे टंकी निर्माण का कार्य पूर्ण हो सके और ग्रामीणों को सुविधा मिल सके.

ब्यावर (अजमेर). क्षेत्र के जवाजा के गांवों को बीसलपुर का पानी पहुंचाने के लिए चल रही परियोजना के तहत गणेशपुरा पंचायत में 40 केएल क्षमता की जीएलआर का निर्माण अधूरा रूका हुआ है. इसके ऊपर से गुजर रही एक हाईटेंशन लाइन कार्य में बाधा बनी हुई है, जो कि वर्तमान में डिस्चार्ज है.

जीएलआर कार्य में हाईटेंशन लाइन बनी बाधा

जानकारी के अनुसार गणेशपुरा पंचायत के गणेशपुरा गांव में 40 केएल क्षमता की जीएलआर का निर्माण करवाया जाना है. जिसे लिए पंचायत प्रशासन की ओर से उपलब्ध करवाई गई जगह पर विभाग की ओर से मौके पर निर्माण शुरू कर दिया गया. कार्य पूर्ण होने से पूर्व ग्रामीणों ने तर्क देते हुए कार्य को बंद करवा दिया कि ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाईन से करंट आएगा. जबकि उक्त लाइन वर्तमान में बंद है.

मामले का विशेष पहलू यह है कि मौके पर ऊपर से गुजर रही लाइन को देखते हुए प्रोजेक्ट का कार्य कर रही फर्म ने उक्त जीएलआर की छत का डिजाईन परिवर्तन कर दिया. जिससे टैंक की ऊंचाई कम हो जाएगी और तारो तक नहीं पहुंच पाएगी. ठेकेदार फर्म के प्रतिनिधियों ने बताया कि उक्त स्थान पर बनने वाली जीएलआर पर छत शंकुनुमा की बजाए सीधी डाली जाएगी. जिससे ऊपर से गुजर रही लाइनों से प्रभाव नहीं पड़ी.

पढ़ें- बंगाल चुनाव को लेकर राकेश टिकैत की दो टूक, कहा- वहां की जनता से कहेंगे, BJP को वोट न दें

वहीं विभाग की ओर से लाइन की ऊंचाई बड़े पोल लगाकर बढ़ाई जा सकती है. विभागीय प्रतिनिधियों का कहना है कि 40 केएल क्षमता की बनने वाली टंकी में 24 घंटे पानी उपलब्ध रहेगा. जिससे ग्रामीणों को सुविधा मिलेगी. मामले में गणेशपुरा सरपंच लीला देवी सुरमाराम ने बताया कि मामले में संबंधित विभागीय अधिकारियों से बात करके जल्द ही सकारात्मक प्रयास किए जाएंगे. जिससे टंकी निर्माण का कार्य पूर्ण हो सके और ग्रामीणों को सुविधा मिल सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.