अजमेर. राधा स्वामी सत्संग व्यास प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने सोमवार को अजमेर पंहुचकर विश्व विख्यात सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में जियारत की. अंजुमन कमेटी की ओर से दरगाह के मुख्य द्वार पर बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों का गर्म जोशी के साथ स्वागत किया गया. कड़ी सुरक्षा के बीच बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों दरगाह कमेटी से आस्ताने शरीफ पहुंचे. इस दौरान उनकी एक झलक पाने के लिए बड़ी संख्या में उनके अनुयायी और प्रशंसक भी दरगाह पहुंचे.
राधा स्वामी सत्संग ब्यास प्रमुख गुरिंदर सिंह ढिल्लों सोमवार को एकदिवसीय कार्यक्रम के तहत अजमेर पहुंचे. कड़ी सुरक्षा के बीच किशनगढ़ एयरपोर्ट से सीधे सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह पहुंचे. उनके दरगाह पहुंचने से पहले ही उनके अनुयायी बड़ी संख्या में दरगाह पहुंच गए. अधिक भीड़ को देखते हुए पुलिस ने भी पुख्ता बंदोबस्त पहले से ही दरगाह के निजाम गेट पर कर दिए थे. दरगाह के मुख्य द्वार निजाम गेट पर उनका दरगाह के खादिमों की संस्था अंजुमन कमेटी के पदाधिकारी की ओर से स्वागत किया गया.
इसे भी पढ़ें-पंजाब: डेरा ब्यास प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों से मिले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
अमन चैन की मांगी दुआ : सुरक्षा घेरे में गुरिंदर सिंह ढिल्लों आस्ताने शरीफ पहुंचे, जहां उन्होंने ख्वाजा गरीब नवाज की मजार पर फूल और मखमली चादर पेश कर मुल्क में अमन चैन और भाईचारे के लिए दुआ की. दरगाह परिसर में ही बाबा फरीद के चिल्ले पर भी वह गए और मुल्क में लोगों के बीच भाईचारा, शांति और खुशहाली की दुआ की. दरगाह में राधा स्वामी सत्संग ब्यास प्रमुख गुरिंदर सिंह ढिल्लों की झलक पाने के लिए अनुयायी और प्रशंसकों में होड़ मची रही.
तबीजी में है सत्संग कार्यक्रम : तय शुदा कार्यक्रम के तहत दरगाह जियारत के बाद राधा स्वामी सत्संग ब्यास प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों अजमेर में तबीजी क्षेत्र में स्थित सत्संग भवन में अपने अनुयायियों को दर्शन देने के लिए पहुंचे. सत्संग भवन में एक दिन पहले से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच गए.