ETV Bharat / state

सर्पदंश शिकार बालिका की मौत पर अस्पताल में हंगामा, चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई की मांग - अजमेर लेटेस्ट न्यूज

ब्यावर के राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय में शनिवार को बालिका की सर्पदंश से हुई मौत के बाद अस्पताल परिसर में हंगामा खडा हो गया. परिजनों ने चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की.

girl death in beawar, अजमेर न्यूज
author img

By

Published : Oct 12, 2019, 6:41 PM IST

ब्यावर (अजमेर). राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय में सर्पदंश के बाद उपचार के लिए भर्ती हुई बालिका की देर रात मौत हो गई. मृतका के परिजनों ने ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में हंगामा खड़ा कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही शनिवार सुबह अस्पताल मोर्चरी के बाहर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए.

सर्पदंश शिकार बालिका की मौत पर अस्पताल में हंगामा

ग्रामीणों ने मृतका के शव का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड से करवाने और लापरवाही बरतने वाले चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. इस दौरान मौके पर पहुंचे नून्द्रीमालदेव सरपंच कानाराम गुर्जर और पुलिस प्रशासन ने ग्रामीणों को समझाकर मामला शांत करने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण नहीं माने.

पढ़ें- जयपुर में महिला ने एक साथ पांच बच्चों को दिया जन्म, एक की मौत

जानकारी मिलने पर विधायक शंकरसिंह रावत और तहसीलदार रमेशचंद बहेड़ा भी अस्पताल पहुंचे. विधायक रावत और तहसीलदार बहेड़ा ने ग्रामीणों से बातचीत कर मामले की जानकारी ली. इस दौरान विधायक ने मृतका के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाने और दोषी चिकित्सक के खिलाफ उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया तब कहीं जाकर ग्रामीण शांत हुए.

पीसीसी सचिव पारसमल जैन, नगर परिषद सभापति श्रीमती कमला दगदी भी अस्पताल पहुंचे. लापरवाह चिकित्सक के निलम्बन की अनुशंसा करते हुए जिला कलेक्टर को एक पत्र प्रेषित किया. साथ ही इसकी जानकारी चिकित्सा मंत्री को भी भेजी गई. विधायक के आश्वासन के बाद सदर थाना पुलिस ने पंचनामा तैयार करवाकर शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाने के बाद लाश परिजनों के सुपुर्द की. मृतका के परिजनों ने सिटी थाना पुलिस को लापरवाह चिकित्सक के खिलाफ लिखित में शिकायत दी है.

जानकारी के अनुसार शिवनाथपुरा निवासी प्रभूलाल गुर्जर की 13 वर्षीय पुत्री रेखा शुक्रवार रात को घर पर सो रही थी कि इस दौरान सांप ने उसकी अंगुली पर डस लिया. घटना की जानकारी के बाद परिजन उसे उपचार के लिए लेकर एकेएच पहुंचे. अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक विवेक भटनागर ने उसका परीक्षण करते हुए किसी अन्य जानवर के काटने का अंदेशा व सर्पदंश का मामला होने से इंकार करते हुए बालिका को फीमेल मेडिकल वार्ड में भर्ती कर लिया. जिससे बालिका की इलाज के दौरान ही मौत हो गई.

ब्यावर (अजमेर). राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय में सर्पदंश के बाद उपचार के लिए भर्ती हुई बालिका की देर रात मौत हो गई. मृतका के परिजनों ने ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में हंगामा खड़ा कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही शनिवार सुबह अस्पताल मोर्चरी के बाहर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए.

सर्पदंश शिकार बालिका की मौत पर अस्पताल में हंगामा

ग्रामीणों ने मृतका के शव का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड से करवाने और लापरवाही बरतने वाले चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. इस दौरान मौके पर पहुंचे नून्द्रीमालदेव सरपंच कानाराम गुर्जर और पुलिस प्रशासन ने ग्रामीणों को समझाकर मामला शांत करने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण नहीं माने.

पढ़ें- जयपुर में महिला ने एक साथ पांच बच्चों को दिया जन्म, एक की मौत

जानकारी मिलने पर विधायक शंकरसिंह रावत और तहसीलदार रमेशचंद बहेड़ा भी अस्पताल पहुंचे. विधायक रावत और तहसीलदार बहेड़ा ने ग्रामीणों से बातचीत कर मामले की जानकारी ली. इस दौरान विधायक ने मृतका के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाने और दोषी चिकित्सक के खिलाफ उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया तब कहीं जाकर ग्रामीण शांत हुए.

पीसीसी सचिव पारसमल जैन, नगर परिषद सभापति श्रीमती कमला दगदी भी अस्पताल पहुंचे. लापरवाह चिकित्सक के निलम्बन की अनुशंसा करते हुए जिला कलेक्टर को एक पत्र प्रेषित किया. साथ ही इसकी जानकारी चिकित्सा मंत्री को भी भेजी गई. विधायक के आश्वासन के बाद सदर थाना पुलिस ने पंचनामा तैयार करवाकर शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाने के बाद लाश परिजनों के सुपुर्द की. मृतका के परिजनों ने सिटी थाना पुलिस को लापरवाह चिकित्सक के खिलाफ लिखित में शिकायत दी है.

जानकारी के अनुसार शिवनाथपुरा निवासी प्रभूलाल गुर्जर की 13 वर्षीय पुत्री रेखा शुक्रवार रात को घर पर सो रही थी कि इस दौरान सांप ने उसकी अंगुली पर डस लिया. घटना की जानकारी के बाद परिजन उसे उपचार के लिए लेकर एकेएच पहुंचे. अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक विवेक भटनागर ने उसका परीक्षण करते हुए किसी अन्य जानवर के काटने का अंदेशा व सर्पदंश का मामला होने से इंकार करते हुए बालिका को फीमेल मेडिकल वार्ड में भर्ती कर लिया. जिससे बालिका की इलाज के दौरान ही मौत हो गई.

Intro:ब्यावर एंकर- ब्यावर के राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय में शनिवार को बालिका की सर्पदंश से हुई मौत के बाद अस्पताल परिसर में हंगामा खडा हो गया। परिजनों ने चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। हंगामे के बाद विधायक शंकर सिंह रावत सहित पीसीसी सचिव पारस पंच व सभापति कमला दगदी मौके पर पहूंचे। कार्रवाई के आश्वासन पर मेडिकल बोर्ड से बालिका का पोस्टर्माटम करवाया गया।

वीओं - राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय में सर्पदंश के बाद उपचार के लिए भर्ती हुई बालिका की देर रात उपचार के दौरान मौत हो गई। बालिका की मौत की जानकारी के बाद परिजनों ने ड्यूटी डाक्टर पर लापरवाहीं का आरोप लगाते हुए अस्पताल में हंगामा खड़ा कर दिया। उधर घटना की जानकारी मिलते ही शनिवार सुबह अस्पताल मोरचरी के बाहर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए। आक्रोश जता रहे ग्रामीण मृतका के शव का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड से करवाने तथा लापरवाही बरतने वाले चिकित्सक के खिलाफ कार्यवाहीं की मांग करने लगे। इस दौरान मौके पर पहुंचे नून्द्रीमालदेव सरपंच कानाराम गुर्जर तथा पुलिस प्रशासन ने ग्रामीणों से समझाइस करते हुए मामला शांत करने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीण नहीं माने। अस्पताल में ग्रामीणों के प्रदर्शन की जानकारी मिलने के बाद विधायक शंकरसिंह रावत तथा तहसीलदार रमेशचंद बहेडा भी अस्पताल पहुंचे। अस्पताल पहुंचे विधायक रावत तथा तहसीलदार बहेडा ने ग्रामीणों से बातचीत कर मामले की जानकारी ली। इस दौरान विधायक ने मृतका के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाने तथा दोषी चिकित्सक के खिलाफ उचित कार्यवाहीं का आश्वासन दिया तब कहीं जाकर ग्रामीण शांत हुए।
बाईट- शंकर ंिसहं रावत, विधायक
उधर घटना की जानकारी के बाद पीसीसी सचिव पारसमल जैन, नगर परिषद सभापति श्रीमती कमला दगदी भी अस्पताल पहुंचे तथा प्रकरण की जानकारी लेने के बाद लापरवाह चिकित्सक के निलम्बन की अनुशंषा करते हुए जिला कलेक्टर को एक पत्र प्रेषित किया। साथ ही इसकी जानकारी चिकित्सा मंत्री को भी भेजी गई। विधायक के आश्वासन के बाद सदर थाना पुलिस ने पंचनामा तैयार करवाकर शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाने के बाद लाश परिजनों के सुपुर्द की। उधर मृतका के परिजनों ने सिटी थाना पुलिस को लापरवाह चिकित्सक के खिलाफ लिखित में शिकायत दी है।

बाईट- रमेशचंद बहेड़ा, तहसीलदार
जानकारी के अनुसार शिवनाथपुरा निवासी प्रभूलाल गुर्जर की 13 वर्षीय पुत्री रेखा शुक्रवार रात को घर पर सो रही थी कि इस दौरान सांप ने उसकी अंगुली पर काट लिया। घटना की जानकारी के बाद परिजन उसे उपचार के लिए लेकर एकेएच पहुंचे। अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक विवेक भटनागर ने उसका परीक्षण करते हुए किसी अन्य जानवर के काटने का अंदेशा व सर्पदंश का मामला होने से इंकार करते हुए बालिका को फिमेल मेडिकल वार्ड में भर्ती कर लिया। खून नमूना आने से पहले ही थोड़ी ही देर बाद बालिका की तबीयत ज्यादा खराब होने के कारण उसे सीसीयू में लाकर उपचार शुरू किया लेकिन तब तक बालिका ने दम तौड़ दिया। बालिका की मौत होते ही अस्पताल में उपस्थित परिजन भड़क गए तथा चिकित्सक पर लापरवाहीं बरतने का आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया था।
स्लग-
सर्पदंश के कारण उपचार के दौरान बालिका की मौत
चिकित्सक की लारपवाहीं ग्रामीणों ने किया प्रदर्शनBody:कुलभूषणConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.