ETV Bharat / state

अजमेरः जिला परिषद की साधारण सभा बनी सांसद की क्लास, विकास के मुद्दों पर नहीं हो सकी चर्चा

जिला परिषद की साधारण सभा की अंतिम बैठक में एजेंडे पर चर्चा ना होकर जनप्रतिनिधियों और सदस्यों ने विकास कार्यों को लेकर अधिकारियों को आड़े हाथों लिया. खास बात यह रही कि जिले में विकास के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण साधारण सभा की बैठक में जिले के 8 विधायकों में से 6 विधायक नदारद रहे और वहीं 32 सदस्यों में से महज 14 सदस्य ही साधारण सभा में उपस्थित रहे.

जिला परिषद की साधारण सभा, General assembly of district council
author img

By

Published : Sep 4, 2019, 11:45 PM IST

अजमेर. जिला परिषद में साधारण सभा की बैठक पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभागार में हुई 11:00 बजे शुरू होने वाली बैठक में जनप्रतिनिधियों के देरी से पहुंचने की वजह से बैठक 1 घंटा देरी से शुरू हुई. वहीं बैठक में पेयजल, बिजली, सड़क और शिक्षा विभाग से संबंधित मुद्दे छाए रहे लेकिन बैठक के वास्तविक एजेंडे पर चर्चा नहीं हो पाई.

बैठक में ठोस कचरा प्रबंधन को लेकर प्रारूप का अनुमोदन चर्चा के बाद किया जाना था लेकिन वह भी नहीं हो सका. बैठक में सांसद भागीरथ चौधरी ने कहा कि बीसलपुर बांध अच्छी बारिश से भर चुका है बावजूद इसके ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की सप्लाई 56 घंटे में हो रही है. जबकि जिले में शहरी क्षेत्र में 24 घंटे और ग्रामीण क्षेत्रों में 48 घंटे में सप्लाई की जानी चाहिए थी. लेकिन अधिकारियों की कार्यशाला शिथलता की वजह से अजमेर जिले को अभी भी पेयजल संकट से जूझना पड़ रहा है.

जिला परिषद की साधारण सभा

सांसद भागीरथ चौधरी ने आरोप लगाया कि जिले में विकास के कार्य ठप पड़े हैं प्रशासन के नाम पर कोई चीज नहीं है, उन्होंने कहा कि केंद्र से मनरेगा का पैसा आने के बावजूद राज्य सरकार कुंडली मारकर बैठी है. चौधरी ने दावा किया कि जिले में राज्य सरकार ने 8 माह के कार्यकाल में 100 रुपए का विकास कार्य भी नहीं हुआ है. बैठक में ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य मिशन के तहत ठोस कचरा प्रबंधन को लेकर चर्चा होनी थी.
दरअसल, मिशन के तहत कचरा संग्रहण करवाने के साथ कचरे के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में ट्रेचिंग ग्राउंड बनवाने की मांग सदस्यों ने पूर्व बैठक में रखी थी. लेकिन इस प्रमुख मुद्दे पर भी बैठक में चर्चा नहीं हो पाई उपस्थित सदस्यों और जनप्रतिनिधियों ने अपने अपने क्षेत्र के मुद्दे उठाए. वहीं मौजूद अधिकारियों से सवाल भी किए खास बात यह रही कि बैठक में ज्यादातर विभागों के अधिकारी भी नदारद रहे. ऐसे में सदस्यों के सवालों के जवाब भी अधूरे रह गए.

पढ़ें- शिक्षक दिवस विशेष: लाखों की फीस न दे पाने वाले स्टूडेंट को अपने जैसा अधिकारी बनाने में जुटे RTO

बैठक में सताना क्षेत्र से वार्ड 13 की जिला परिषद सदस्य मुकेश कुमार ने पूर्व जिला प्रमुख सुशील कंवर पलाड़ा की सभागार में लगी तस्वीर को हटाने पर कड़ा एतराज जताया. बैठक में जनप्रतिनिधियों और सदस्यों की अनुपस्थिति पर सांसद भागीरथ चौधरी ने कहा कि जनप्रतिनिधियों के बैठकों में नहीं आने से ही अधिकारियों के हौसले बढ़ते हैं.

वहीं किशनगढ़ विधायक सुरेश टांक ने कहा कि पहली बार जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक में आने का उन्हें अवसर मिला है. लेकिन मुखय मुद्दों पर बात नहीं होने से वह खासा नाराज दिखे. विधायक ने कहा कि अगर अगले बैठक में मुद्दों पर चर्चा नहीं हुई तो वह खुद सरकार तक अधिकारियों की गैर जिम्मेदारी की शिकायत करेंगे. साथ ही टांक ने कहा कि अजमेर को 48 घंटे में पानी क्यों नहीं दिया जा रहा है यह विभाग की गलती है और विभाग की गलती की वजह से सरकार कटघरे में खड़ी हो यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

जिला परिषद की साधारण सभा की अंतिम बैठक में एजेंडे पर चर्चा ना होकर जनप्रतिनिधियों और सदस्यों ने विकास कार्यों को लेकर अधिकारियों को आड़े हाथों लिया. खास बात यह रही कि जिले में विकास के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण साधारण सभा की बैठक में जिले के 8 विधायकों में से 6 विधायक नदारद रहे और वहीं 32 सदस्यों में से महज 14 सदस्य ही साधारण सभा में उपस्थित रहे. इतना ही नहीं कई विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी भी बैठक में उपस्थित नहीं थे. बता दें कि जिला प्रमुख वंदना नोगिया के कार्यकाल की यह अंतिम साधारण सभा की बैठक थी.

अजमेर. जिला परिषद में साधारण सभा की बैठक पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभागार में हुई 11:00 बजे शुरू होने वाली बैठक में जनप्रतिनिधियों के देरी से पहुंचने की वजह से बैठक 1 घंटा देरी से शुरू हुई. वहीं बैठक में पेयजल, बिजली, सड़क और शिक्षा विभाग से संबंधित मुद्दे छाए रहे लेकिन बैठक के वास्तविक एजेंडे पर चर्चा नहीं हो पाई.

बैठक में ठोस कचरा प्रबंधन को लेकर प्रारूप का अनुमोदन चर्चा के बाद किया जाना था लेकिन वह भी नहीं हो सका. बैठक में सांसद भागीरथ चौधरी ने कहा कि बीसलपुर बांध अच्छी बारिश से भर चुका है बावजूद इसके ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की सप्लाई 56 घंटे में हो रही है. जबकि जिले में शहरी क्षेत्र में 24 घंटे और ग्रामीण क्षेत्रों में 48 घंटे में सप्लाई की जानी चाहिए थी. लेकिन अधिकारियों की कार्यशाला शिथलता की वजह से अजमेर जिले को अभी भी पेयजल संकट से जूझना पड़ रहा है.

जिला परिषद की साधारण सभा

सांसद भागीरथ चौधरी ने आरोप लगाया कि जिले में विकास के कार्य ठप पड़े हैं प्रशासन के नाम पर कोई चीज नहीं है, उन्होंने कहा कि केंद्र से मनरेगा का पैसा आने के बावजूद राज्य सरकार कुंडली मारकर बैठी है. चौधरी ने दावा किया कि जिले में राज्य सरकार ने 8 माह के कार्यकाल में 100 रुपए का विकास कार्य भी नहीं हुआ है. बैठक में ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य मिशन के तहत ठोस कचरा प्रबंधन को लेकर चर्चा होनी थी.
दरअसल, मिशन के तहत कचरा संग्रहण करवाने के साथ कचरे के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में ट्रेचिंग ग्राउंड बनवाने की मांग सदस्यों ने पूर्व बैठक में रखी थी. लेकिन इस प्रमुख मुद्दे पर भी बैठक में चर्चा नहीं हो पाई उपस्थित सदस्यों और जनप्रतिनिधियों ने अपने अपने क्षेत्र के मुद्दे उठाए. वहीं मौजूद अधिकारियों से सवाल भी किए खास बात यह रही कि बैठक में ज्यादातर विभागों के अधिकारी भी नदारद रहे. ऐसे में सदस्यों के सवालों के जवाब भी अधूरे रह गए.

पढ़ें- शिक्षक दिवस विशेष: लाखों की फीस न दे पाने वाले स्टूडेंट को अपने जैसा अधिकारी बनाने में जुटे RTO

बैठक में सताना क्षेत्र से वार्ड 13 की जिला परिषद सदस्य मुकेश कुमार ने पूर्व जिला प्रमुख सुशील कंवर पलाड़ा की सभागार में लगी तस्वीर को हटाने पर कड़ा एतराज जताया. बैठक में जनप्रतिनिधियों और सदस्यों की अनुपस्थिति पर सांसद भागीरथ चौधरी ने कहा कि जनप्रतिनिधियों के बैठकों में नहीं आने से ही अधिकारियों के हौसले बढ़ते हैं.

वहीं किशनगढ़ विधायक सुरेश टांक ने कहा कि पहली बार जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक में आने का उन्हें अवसर मिला है. लेकिन मुखय मुद्दों पर बात नहीं होने से वह खासा नाराज दिखे. विधायक ने कहा कि अगर अगले बैठक में मुद्दों पर चर्चा नहीं हुई तो वह खुद सरकार तक अधिकारियों की गैर जिम्मेदारी की शिकायत करेंगे. साथ ही टांक ने कहा कि अजमेर को 48 घंटे में पानी क्यों नहीं दिया जा रहा है यह विभाग की गलती है और विभाग की गलती की वजह से सरकार कटघरे में खड़ी हो यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

जिला परिषद की साधारण सभा की अंतिम बैठक में एजेंडे पर चर्चा ना होकर जनप्रतिनिधियों और सदस्यों ने विकास कार्यों को लेकर अधिकारियों को आड़े हाथों लिया. खास बात यह रही कि जिले में विकास के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण साधारण सभा की बैठक में जिले के 8 विधायकों में से 6 विधायक नदारद रहे और वहीं 32 सदस्यों में से महज 14 सदस्य ही साधारण सभा में उपस्थित रहे. इतना ही नहीं कई विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी भी बैठक में उपस्थित नहीं थे. बता दें कि जिला प्रमुख वंदना नोगिया के कार्यकाल की यह अंतिम साधारण सभा की बैठक थी.

Intro:अजमेर। अजमेर में जिला परिषद की साधारण सभा की अंतिम बैठक में एजेंडे पर चर्चा ना होकर जनप्रतिनिधियों और सदस्यों ने विकास कार्यों को लेकर अधिकारियों को आड़े हाथों लिया खास बात यह रही कि जिले में विकास के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण साधन सभा की बैठक में जिले के 8 विधायकों में से 6 विधायक नदारद रहे वहीं 32 सदस्यों में से महज 14 सदस्य ही साधारण सभा में उपस्थित रहे। इतना ही नहीं कई विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी भी बैठक में उपस्थित नहीं थे। बता दें कि जिला प्रमुख वंदना नोगिया के कार्यकाल की यह अंतिम साधारण सभा की बैठक थी।

अजमेर जिला परिषद में सादर सभा की बैठक पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभागार में हुई 11:00 बजे शुरू होने वाली बैठक में जनप्रतिनिधियों के देरी से पहुंचने की वजह से बैठक 1 घंटा देरी से शुरू हुई बैठक में पेयजल बिजली सड़क और शिक्षा विभाग से संबंधित मुद्दे छाए रहे लेकिन बैठक के वास्तविक एजेंडे पर चर्चा नहीं हो पाई बैठक में ठोस कचरा प्रबंधन को लेकर प्रारूप का अनुमोदन चर्चा के बाद किया जाना था लेकिन वह भी नहीं हो सका बैठक में सांसद भागीरथ चौधरी ने कहा कि बीसलपुर बांध अच्छी बारिश से भर चुका है बावजूद इसके ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की सप्लाई 56 घंटे में हो रही है जबकि जिले में शहरी क्षेत्र में 24 घंटे और ग्रामीण क्षेत्रों में 48 घंटे में सप्लाई की जानी चाहिए थी लेकिन अधिकारियों की कार्यशाला शिथलता की वजह से अजमेर जिले को अभी भी पेयजल संकट से जूझना पड़ रहा है सांसद भागीरथ चौधरी ने आरोप लगाया कि जिले में विकास के कार्य ठप पड़े हैं प्रशासन के नाम पर कोई चीज नहीं है उन्होंने कहा कि केंद्र से मनरेगा का पैसा आने के बावजूद राज्य सरकार कुंडली मारकर बैठी है चौधरी ने दावा किया कि जिले में राज्य सरकार ने 8 माह के कार्यकाल में 100 रुपए का विकास कार्य भी नहीं हुआ है....
बाइट भागीरथ चौधरी सांसद अजमेर लोकसभा

बैठक में ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य मिशन के तहत ठोस कचरा प्रबंधन को लेकर चर्चा होनी थी दरअसल मिशन के तहत कचरा संग्रहण करवाने के साथ कचरे के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में ट्रेचिंग ग्राउंड बनवाने की मांग सदस्यों ने पूर्व बैठक में रखी थी लेकिन इस प्रमुख मुद्दे पर भी बैठक में चर्चा नहीं हो पाई उपस्थित सदस्यों और जनप्रतिनिधियों ने अपने अपने क्षेत्र के मुद्दे उठाए वहीं मौजूद अधिकारियों से सवाल भी किए खास बात यह रही कि बैठक में ज्यादातर विभागों के अधिकारी भी नदारद रहे ऐसे में सदस्यों के सवालों के जवाब भी अधूरे रह गए बैठक में सताना क्षेत्र से वार्ड 13 की जिला परिषद सदस्य मुकेश कुमार ने पूर्व जिला प्रमुख सुशील कंवर पलाड़ा की सभागार में लगी तस्वीर को हटाने पर कड़ा एतराज जताया। बैठक में जनप्रतिनिधियों और सदस्यों की अनुपस्थिति पर सांसद भागीरथ चौधरी ने कहा कि जनप्रतिनिधियों के बैठकों में नहीं आने से ही अधिकारियों के हौसले बढ़ते हैं....
बाइट भागीरथ चौधरी सांसद अजमेर लोकसभा क्षेत्र

किशनगढ़ विधायक सुरेश टांक ने कहा कि पहली बार जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक में आने का उन्हें अवसर मिला है। उन्हें निराशा हुई है कि जो मुद्दे हैं उन पर चर्चा नहीं हो रही है मुद्दों से संबंधित अधिकारियों को समय अवधि पर कार्य करके जवाबदेही होना पड़ेगा अगले बैठक में यदि ऐसा नहीं हुआ तो वह खुद सरकार तक अधिकारियों की गैर जिम्मेदारी की शिकायत करेंगे। टाक ने कहा कि अजमेर को 48 घंटे में पानी क्यों नहीं दिया जा रहा है यह विभाग की गलती है विभाग की गलती की वजह से सरकार कटघरे में खड़ी हो यह वह भी बर्दाश्त नहीं करेंगे....
बाइट सुरेश टाक विधायक किशनगढ़

कुल मिलाकर बैठक में विकास के मुद्दों पर चर्चा ना होकर अधिकारियों पर विकास के काम ठप होने का ठीकरा फोड़ा गया दरअसल जिला परिषद में भाजपा का कब्जा है वही प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है लिहाजा अधिकारियों को सुनाने और राज्य सरकार पर आरोप लगाने के अलावा बैठक में एक भी विकास के बिंदु पर चर्चा नहीं हो पाई।


Body:प्रियांक शर्मा अजमेर


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.