ETV Bharat / state

शहीद भागचंद गुर्जर की अंतिम यात्रा में उमड़ा जनसैलाब, राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार - Last journey of martyr Bhagchand Gurjar

अजमेर के किशनगढ़ के गांव टुकड़ा के लाल शहीद भागचंद गुर्जर की अंतिम यात्रा में जनसैलाब उमड़ा. शहीद का राजकीय सम्मान से अंतिम संस्कार किया (Funeral of martyr Bhagchand Gurjar) गया. शहीद के 10 वर्षीय पुत्र यश ने पिता को मुखाग्नि दी. इस दौरान हर किसी की आंखें नम हो गई.

Funeral of martyr Bhagchand Gurjar, thousands gathered to pay homage
शहीद भागचंद गुर्जर की अंतिम यात्रा में उमड़ा जनसैलाब, राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार
author img

By

Published : Jul 14, 2022, 9:52 PM IST

Updated : Jul 14, 2022, 11:55 PM IST

अजमेर. जिले के किशनगढ़ के गांव टुकड़ा में शहीद भागचंद गुर्जर की अंतिम यात्रा में हजारों की संख्या में जनसैलाब (Funeral of martyr Bhagchand Gurjar) उमड़ा. अंतिम यात्रा में शामिल युवाओं ने क्षेत्र को 'भारत माता की जय', 'वंदे मातरम' से गुंजायमान कर दिया. गांव टुकड़ा में शहीद का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. शहीद के 10 वर्षीय पुत्र यश ने पिता को मुखाग्नि दी. इस दृश्य को देख सभी की आंखे नम हो गई. शहीद के पुत्र यश व 8 वर्षीय पुत्री लक्ष्मी ने पिता को नमन किया.

अरूणाचल प्रदेश में भारत-चीन बॉर्डर पर ड्यूटी के दौरान वाहन खाई में गिरने से शहीद भागचंद गुर्जर की मौत हो गई थी. टुकड़ा निवासी भारतीय सेना के नायब सूबेदार भागचंद गुर्जर को श्रद्धांजलि देने उपखण्ड से जनसमूह उमड़ा. शहीद की पार्थिव देह को पैतृक गांव ले जाने से पहले हरमाड़ा चौराहे पर क्षेत्रवासियों ने श्रद्धांजलि दी. इसके बाद पार्थिव देह को पैतृक गांव ले जाया गया. जहां गांव के छोटे बच्चे तिरंगा हाथ में लिए 'भागचंद गुर्जर अमर रहे' के नारे लगा रहे थे. इस दौरान सेना के अधिकारियों ने शहीद के पिता जसकरण को तिरंगा सौंपा.

पढ़ें: शोपियां सड़क दुर्घटना में राजस्थान का लाल शहीद, परिजन कर रहे थे घर लौटने का इंतजार

इसके बाद शहीद के पुत्र यश ने पिता की पार्थिव देह को मुखाग्नि दी. पुलिसकर्मियों व सेना के जवानों ने सलामी देकर शहीद को नमन किया. इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि भागचंद ने पूरे गांव का नाम रोशन किया. देश की सेवा करते हुए वे शहीद हो गए और हमेशा के लिए अमर हो गए. भागचंद की पढ़ाई-लिखाई गांव के अलावा किशनगढ़ में हुई. भागचंद चार भाइयों में सबसे छोटे थे. मगर देश सेवा में शहीद होकर सबसे बड़ा हो गए.

पढ़ें: Martyr Bhagchand Gurjar : राजस्थान के किशनगढ़ का लाल अरुणाचल प्रदेश में शहीद, कल होगा अंतिम संस्कार

इस दौरान सांसद भागीरथ चौधरी, विधायक सुरेश टांक, पूर्व विधायक नाथराम सिनोदिया, जिला सरपंच संघ अध्यक्ष हरिराम बाना, सभापति दिनेश सिंह राठौड़, भाजपा नेता विकास चौधरी, भूमि विकास बैंक के चेयरमैन चेतन चौधरी सहित जनप्रतिनिधि व एडीएम सिटी भावना शर्मा, उपखंड अधिकारी परसाराम सैनी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण वैभव शर्मा आदि मौजूद थे.

Last Updated : Jul 14, 2022, 11:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.