अजमेर.जानकारी के अनुसार 25 फरवरी को अलवर गेट थाने में पंकज नाम के एक युवक की गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी. जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरु की. इस दौरान पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने पांचों से पूछताछ की. पूछताछ में पुलिस को पता चला कि उक्त आरोपियों ने पंकज की गला घोटकर हत्या कर दी. जिसके बाद पांचों ने मिलकर लाश को कल्याणिपुरा रेलवे लाइन के पास दफना दिया.
पुलिस ने आरोपियों को निशान देही पर कल्याणिपुरा रेलवे लाइन के पास पहुंची. जहां उन्होंने पंकज की लाश को खोदकर निकाला. जिसके बाद पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जेएलएन अस्पताल भेजा.
सीओ हर्षवर्धन अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि पंकज का उसके दोस्तों के साथ किसी बात को लेकर उसका झगड़ा हो गया था. पंकज के परिवार वालों ने बताया कि उसके दोस्त के साथ आखिरी बार पंकज को देखा गया था. जिसके आधार पर कड़ी से कड़ी जुड़ती गई, और पुलिस ने उन पांच दोस्तों को गिरफ्तार किया और पूछताछ में उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया.