अजमेर. रेलवे की ओर से अपने माल और पार्सल के परिवहन के लिए मालभाड़ा ग्राहकों को आकर्षित करने और सुविधाएं प्रदान के लिए विभिन्न प्रोत्साहन योजनाएं शुरू की गई हैं. साथ ही उन्हें सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है. इसी कड़ी में उत्तर पश्चिम रेलवे अजमेर मंडल के परिचालन विभाग ने रेलवे के व्यापार ग्राहकों को सुविधा प्रदान करने के लिए एक मंच उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से एक इन-हाउस मोबाइल एप 'फ्रेट साथी' (Freight Sathi) विकसित किया है.
'फ्रेट साथी' एक एंड्रॉइड ऐप है, जो नए और पुराने माल ग्राहकों को लोडिंग असिस्टेंस प्रदान करता है. साथ ही रेलवे के साथ बेहतर सामंजस्य बैठाने की सुविधा प्रदान करता है. यह ऐप मालभाड़ा ग्राहकों के लिए विभिन्न प्रकार की जानकारिया समेटे हुए है. जिसका उपयोग करते हुए ग्राहक मालभाड़े से संबधित प्रक्रिया, लोकेशन और रियायत योजनाओं की जानकारी लेकर अपना माल आसानी व तीव्र गति से भेज सकते हैं. इसके अलावा ट्रैक भी कर सकते हैं.
ये है ऐप की विशेषता-
- गुड्स शेड और उनके संपर्क सूत्र
- वैगन के विभिन्न प्रकार व उनका उपयोग
- रेलवे बोर्ड की ओर से लागू विभिन्न मालभाड़ा रियायत योजनाएं
- मालभाड़ा कैलकुलेटर
- बुकिंग की प्रक्रिया
- अजमेर मंडल की बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट के साथ 24x7 जानकारी
- भेजे गए माल की वास्तविक स्थिति की जानकारी
- पार्सल लोडिंग लोकेशन व संपर्क सूत्र
इस एप्लिकेशन को अजमेर मंडल के वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक विजय सिंह और अन्य ट्रैफिक अधिकारियों के निर्देशन में परिचालन विभाग की आईटी टीम ने बनाया है. व्यापारी वर्ग इस पोर्टल का उपयोग कर अपने माल प्रेषण में अत्यधिक सहूलियत प्राप्त कर सकते हैं.
मंडल रेल प्रबंधक नवीन कुमार परसुरामका ने परिचालन विभाग की आईटी टीम को बधाई देते हुए टीम के सदस्य वासुदेव तनवानी और दिनेश टांक को इस ऐप को बिना किसी बाहरी कंपनी व स्त्रोत के स्वंय के स्तर पर तैयार कर रेल राजस्व बचाने के सराहनीय कार्य के लिए नकद पुरस्कार की घोषणा भी की.
व्यापरियों को होगी ऐप से सुविधा
साथ ही बताया की रेलवे की ओर तीव्र गति के साथ-साथ किफायती एवं सुगमतापूर्वक माल परिवहन के लिए कई कदम उठाये है. इसी कड़ी में अजमेर मंडल द्वारा विकसित 'फ्रेट साथी' (Freight Sathi) रेलवे के साथ परिवहन के बारे में सोचने वाले किसी भी व्यापारी के लिए एक महत्वपूर्ण सेतु का काम करेगा.
यह भी पढ़ें. बड़ी राहत: राज्य कर्मचारियों को Corona संक्रमित होने पर मिलेगा Special Leave...
बिजनेस डवलपमेंट यूनिट के संयोजक और वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक विजय सिंह के अनुसार अजमेर मंडल की बिजनेस डवलपमेंट यूनिट बेहतर कार्य कर रही है. बिजनेस डवलपमेंट यूनिट के माध्यम से मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर बैठकें आयोजित कर रेलवे बोर्ड की ओर से जारी पालिसी के अनुसार अधिकाधिक माल लदान कर और ग्राहकों को आकर्षित कर लोडिंग को बढ़ाया जा रहा है. जिसके फलस्वरूप 2-3 नए माल ग्राहक पार्टिया रेलवे से जुड़ी है और कुछ ने इस हेतु रूचि दिखाई है. वे भी शीघ्र ही जुड़ेंगी.
ऐसे करें इस ऐप को डाउनलोड
यह ऐप बिजनेस डवलपमेंट यूनिट व मालभाड़ा ग्राहकों से सबंधित विभिन्न प्रकार की जानकारियां उपलब्ध कराने में सक्षम है. अतः यह माल लदान ग्राहकों को आकर्षित करने और लोडिंग को बढ़ाने की दिशा में अपेक्षित सफलता दिलाने में सफल होगा. यह ऐप गूगल प्ले स्टोर से 'Freight Sathi' एंड्रॉइड ऐप डाउनलोड कर या इस लिंक https://play.google.com/store/apps/details?id=com.ajmerdivision.freightsathi पर क्लिक करके यह डाउनलोड किया जा सकता है.