केकड़ी (अजमेर). स्वतंत्रता सेनानी बृजकिशोर शर्मा का सोमवार को देवगांव गेट के बाहर स्थित मोक्षधाम में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. स्वतंत्रता सेनानी शर्मा का रविवार को निधन हो गया था. उनके निधन के बाद से ही केकड़ी क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई.
स्वतंत्रता सेनानी बृजकिशोर शर्मा ने गोवा मुक्ति आंदोलन में भाग लिया था. वे दो बार केकड़ी नगरपालिका के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. शर्मा तीन बार राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित हो चुके हैं. सोमवार को सुबह चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने उनके घर पहुंचकर पार्थिव देह पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए.
पढ़ेंः नहीं रहे स्वतंत्रता सेनानी बृजकिशोर शर्मा, सोमवार को राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार
उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट की ओर से भी श्रद्धासुमन अर्पित किए. इस दौरान पार्थिव देह के दर्शन करने के लिए लोगों का तांता लगा रहा. इसके बाद शर्मा के शव को शव वाहन में रखकर अंतिम यात्रा शुरू हुई, जो देवगांव गेट स्थित मोक्षधाम में पहुंचकर संपंन्न हुई.
अंतिम यात्रा के दौरान बृजकिशोर शर्मा अमर रहें, वंदेमातरम और भारत माता के जय के नारों से माहौल गूंज उठा.
व्यापारिक एसोसिएशन ने उनके सम्मान में बाजार बंद रखा और अपनी संवेदनाऐं प्रकट की. स्वतंत्रता सेनानी शर्मा का राजकीय सम्मान के साथ और हिन्दू रीति रिवाज से देवगांव गेट के बाहर अंतिम संस्कार किया गया. इस मौके पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.