ETV Bharat / state

भूत से छुटकारा दिलाने के नाम पर दंपती से डेढ़ लाख की ठगी, एसपी से लगाई न्याय की गुहार - भूत से छुटकारा दिलाने के नाम पर ठगी

अजमेर के दरगाह थाना क्षेत्र में एक दंपती से ठगी का मामला सामने आया (Fraud with couple of Alwar in Ajmer) है. पीड़ित के अनुसार पत्नी के इलाज के लिए उसे एक तांत्रिक ने अलवर से अजमेर बुलाया था. साथ में डेढ़ लाख रुपए लाने को कहा था. तांत्रिक ने चालाकी से बैग से रुपए निकाल लिए थे. इस पर पीड़ित ने दरगाह थाने में शिकायत की, लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हुई. फिर उसने एसपी से मिल मामला बताया.

Fraud with couple of Alwar in Ajmer, Rs 1 lakh 50 thousand taken in the name of treatment
भूत से छुटकारा दिलाने के नाम पर दंपती से डेढ़ लाख की ठगी, एसपी से लगाई न्याय की गुहार
author img

By

Published : Dec 14, 2022, 6:36 PM IST

अजमेर. भूत-प्रेत से छुटकारा दिलाने का झांसा देकर अलवर के एक दंपती को डेढ़ लाख की चपत लगाने का मामला सामने आया है. दरगाह थाना पुलिस ने फरियाद नहीं सुनी, तब पीड़ित दंपती ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है.

शातिर ठगों ने खुद को तांत्रिक बता कर दंपती को अलवर से अजमेर बुलाया. यहां महिला को भूत से छुटकारा दिलाने का झांसा देकर डेढ़ लाख रुपए ठग (Fraud in the name of ghost spirit) लिए. वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों शातिर ठग फरार हो गए. पीड़ित दंपती ने बुधवार को एसपी कार्यालय पहुंचकर एसपी चुनाराम जाट से न्याय की गुहार लगाई है. एसपी ने पीड़ित दंपती को न्याय का आश्वासन दिया है और मामला दरगाह थाने को भेजा है.

पढ़ें: 'भूत प्रेत का साया है...' बोलकर तांत्रिक ने किया दुष्कर्म, ऐसे हुआ गिरफ्तार

यह है मामला: अलवर के रहने वाले अमर सिंह ने बताया कि उनकी पत्नी सुनीता लंबे अरसे से बीमार है. वारदात के 3 दिन पहले एक व्यक्ति उनके घर आया और खुद को तांत्रिक बता कर सुनीता को भूत-प्रेत से छुटकारा दिलाने का आश्वासन देने लगा. शातिर तांत्रिक ने दंपती को डेढ़ लाख रुपए लेकर अजमेर दरगाह बुलाया. विश्वास में आकर अलवर निवासी अमर सिंह और सुनीता मंगलवार को अजमेर आ गए. यहां दरगाह क्षेत्र में एक गेस्ट हाउस में कमरा लेकर रात रूके. सुबह दोनों पति-पत्नी और बच्चों को कथित तांत्रिक और उसके साथी ने उन्हें ढाई दिन का झोपड़ा पर बुलाया.

पढ़ें: भूत भगाने का झांसा देकर तांत्रिक ने विवाहिता के साथ किया दुष्कर्म

पीड़ित अमर सिंह ने बताया कि तांत्रिक के कहने पर ढाई दिन के झोपड़े में रुपयों से भरा बैग उन्होंने तांत्रिक के हवाले कर दिया. तांत्रिक का साथी बैग लेकर अंदर चला गया और कहा कि वह पूजा करके आएगा बाकी सभी बाहर ही रुकें. कुछ देर बाद तांत्रिक का साथी वापस आया और बैग देते हुए कहा कि इस बैग को 24 घंटे बाद खोलना. लेकिन शक होने पर उन्होंने बैग खोल कर देखा, तो उसमें हरे रंग के कपड़े में अखबार का बंडल लिपटा हुआ था और डेढ़ लाख रुपए की रकम गायब थी.

पढ़ें: पाली के बागड़ अस्पताल में अंधविश्वास का खेल...2 साल पहले मरे युवक की आत्मा लेने पहुंचा परिवार

पुलिस ने नहीं सुनी फरियाद: पीड़ित ने बताया कि ठगी का शिकार होने के दरगाह थाने में तांत्रिक और उसके साथी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाने में भी गए थे. लेकिन थाने में उनकी फरियाद को अनसुना कर दिया गया. इसके बाद उन्होंने एसपी कार्यालय में न्याय की गुहार लगाई है. अमर सिंह ने बताया कि पत्नी की बीमारी से परेशान होने के कारण वह शातिर ठगों के चुंगल में फंस गया. पत्नी का सोना बेच और कुछ पैसे ब्याज पर लेकर वह इलाज की उम्मीद से अजमेर आया था. वह बाड़मेर की डामर मिक्सिंग प्लांट में मजदूरी करता है.

अजमेर. भूत-प्रेत से छुटकारा दिलाने का झांसा देकर अलवर के एक दंपती को डेढ़ लाख की चपत लगाने का मामला सामने आया है. दरगाह थाना पुलिस ने फरियाद नहीं सुनी, तब पीड़ित दंपती ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है.

शातिर ठगों ने खुद को तांत्रिक बता कर दंपती को अलवर से अजमेर बुलाया. यहां महिला को भूत से छुटकारा दिलाने का झांसा देकर डेढ़ लाख रुपए ठग (Fraud in the name of ghost spirit) लिए. वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों शातिर ठग फरार हो गए. पीड़ित दंपती ने बुधवार को एसपी कार्यालय पहुंचकर एसपी चुनाराम जाट से न्याय की गुहार लगाई है. एसपी ने पीड़ित दंपती को न्याय का आश्वासन दिया है और मामला दरगाह थाने को भेजा है.

पढ़ें: 'भूत प्रेत का साया है...' बोलकर तांत्रिक ने किया दुष्कर्म, ऐसे हुआ गिरफ्तार

यह है मामला: अलवर के रहने वाले अमर सिंह ने बताया कि उनकी पत्नी सुनीता लंबे अरसे से बीमार है. वारदात के 3 दिन पहले एक व्यक्ति उनके घर आया और खुद को तांत्रिक बता कर सुनीता को भूत-प्रेत से छुटकारा दिलाने का आश्वासन देने लगा. शातिर तांत्रिक ने दंपती को डेढ़ लाख रुपए लेकर अजमेर दरगाह बुलाया. विश्वास में आकर अलवर निवासी अमर सिंह और सुनीता मंगलवार को अजमेर आ गए. यहां दरगाह क्षेत्र में एक गेस्ट हाउस में कमरा लेकर रात रूके. सुबह दोनों पति-पत्नी और बच्चों को कथित तांत्रिक और उसके साथी ने उन्हें ढाई दिन का झोपड़ा पर बुलाया.

पढ़ें: भूत भगाने का झांसा देकर तांत्रिक ने विवाहिता के साथ किया दुष्कर्म

पीड़ित अमर सिंह ने बताया कि तांत्रिक के कहने पर ढाई दिन के झोपड़े में रुपयों से भरा बैग उन्होंने तांत्रिक के हवाले कर दिया. तांत्रिक का साथी बैग लेकर अंदर चला गया और कहा कि वह पूजा करके आएगा बाकी सभी बाहर ही रुकें. कुछ देर बाद तांत्रिक का साथी वापस आया और बैग देते हुए कहा कि इस बैग को 24 घंटे बाद खोलना. लेकिन शक होने पर उन्होंने बैग खोल कर देखा, तो उसमें हरे रंग के कपड़े में अखबार का बंडल लिपटा हुआ था और डेढ़ लाख रुपए की रकम गायब थी.

पढ़ें: पाली के बागड़ अस्पताल में अंधविश्वास का खेल...2 साल पहले मरे युवक की आत्मा लेने पहुंचा परिवार

पुलिस ने नहीं सुनी फरियाद: पीड़ित ने बताया कि ठगी का शिकार होने के दरगाह थाने में तांत्रिक और उसके साथी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाने में भी गए थे. लेकिन थाने में उनकी फरियाद को अनसुना कर दिया गया. इसके बाद उन्होंने एसपी कार्यालय में न्याय की गुहार लगाई है. अमर सिंह ने बताया कि पत्नी की बीमारी से परेशान होने के कारण वह शातिर ठगों के चुंगल में फंस गया. पत्नी का सोना बेच और कुछ पैसे ब्याज पर लेकर वह इलाज की उम्मीद से अजमेर आया था. वह बाड़मेर की डामर मिक्सिंग प्लांट में मजदूरी करता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.