अजमेर. जिले में सोमवार को अजमेर रेलवे स्टेशन पर पहली श्रमिक ट्रेन को रवाना किया गया. यह ट्रेन पश्चिम बंगाल के लिए रवाना की गई. जिसमें लगभग 1186 जायरीन और श्रमिक मौजूद रहे. इस ट्रेन को रवाना करते समय जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा, पुलिस कप्तान कुंवर राष्ट्रदीप, अजमेर जिला प्रभारी सचिव भवानी सिंह, दरगाह कमेटी सदर आमिर खान पठान, के साथ ही अन्य संस्थाओं के पदाधिकारी मौजूद रहे.
जिनकी मौजूदगी में ट्रेन को रवाना किया गया. वहीं, इस दौरान सभी श्रमिक काफी खुश नजर आए. उर्स मेले के दौरान अजमेर में पहुंचे लोग लॉकडाउन के चलते दरगाह क्षेत्र में ही फंस गए थे और पिछले लंबे समय से अपने घर जाने की मांग कर रहे थे. जिसको लेकर प्रदेश सरकार, केंद्र सरकार और प्रशासन की ओर से लंबे प्रयास के बाद जायरीनों को राहत दी गई. इस दौरान सभी को पर्याप्त सुविधाएं मुहैया कराई गई.
पढ़ें- SPECIAL: ब्रह्म नगरी पुष्कर के फूल पर लगा कोरोना का ग्रहण, किसान झेल रहे भारी नुकसान
इसके टिकट का खर्च भी भामाशाहों के जरिए उठाया जा रहा है. वहीं, सभी के लिए ट्रेन में व्यवस्थाएं उपलब्ध कराने के साथ ही चिकित्सक टीम भी भेजी गई है. जिससे किसी को समस्या ना हो. जायरीनों की स्क्रीनिंग और जांच करने के बाद उन्हें ट्रेन से रवाना किया गया. अजमेर में रेड जोन होने के चलते लगातार खतरा बढ़ता ही जा रहा है. अजमेर में बड़ी संख्या में जायरीन और श्रमिक दरगाह क्षेत्र में फंसे हुए हैं. जिन्हें निकालने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं.