अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से राजस्थान राज्य व अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2021 की मुख्य परीक्षा में सफल रहे अभी आरटीओ के साक्षात्कार का अंतिम चरण 6 से 17 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा. अभ्यर्थियों के साक्षात्कार पत्र आयोग की वेबसाइट पर जल्द ही अपलोड कर दिया जाएंगे. आयोग के सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि आरएएस 2021 के साक्षात्कार के अंतिम चरण में 297 अभी आरटीओ के साक्षात्कार का आयोजन निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार किया जाएगा.
साक्षात्कार के समय अभ्यर्थी को समस्त मूल प्रमाणपत्र के साथ ही फोटो प्रति लेकर आने के लिए कहा गया है. साथ ही कहा गया कि यदि कोई अभ्यर्थी इन दस्तावेजों के साथ साक्षात्कार में नहीं पहुंचता है तो वो साक्षात्कार से वंचित हो जाएगा. ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने विस्तृत आवेदन पत्र आयोग को प्रस्तुत नहीं किया है, वो आवेदन पत्र आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर साक्षात्कार के समय दो प्रतियों में मय समस्त प्रमाण पत्रों की फोटो प्रति सहित आवश्यक रूप से प्रस्तुत करें.
इसे भी पढ़ें - EPSC कनिष्ठ विधि अधिकारी परीक्षा 4 और 5 नवंबर को, हर प्रश्न के होंगे 5 विकल्प, चयन करना होगा आवश्यक
फिलहाल आयोग 17 से 31 अक्टूबर तक साक्षात्कार का छठा चरण आयोजित कर रहा है. छठे चरण में 414 अभ्यर्थियों के साक्षात्कार लिए जा रहे हैं. बता दें कि आरएएस भर्ती परीक्षा 2021 का आयोजन 288 पदों के लिए किया गया था. इनमें 363 पद राज्य सेवा और 625 पद अधीनस्थ सेवा के शामिल है. आरएएस मुख्य परीक्षा 2021 का आयोजन 20 और 21 मार्च 2022 को संभाग मुख्यालय पर आयोजित हुई थी. जबकि आरएएस प्री परीक्षा 27 अक्टूबर 2021 को हुई थी. आरएएस मुख्य परीक्षा 2021 का परिणाम 30 अगस्त 2022 को जारी किया गया था.