अजमेर. सरवाड़ से दो नाबालिग बच्चियों ने अपनी दास्तां सुनाई आंखों में आंसू थे और दिल में घबराहट उन्होंने बताया कि सरवाड़ थाने में गुहार लगाने में पहुंची थी. लेकिन वहां किसी प्रकार की उनकी सुनवाई ना होने के कारण उन्हें पुलिस अधीक्षक के समक्ष अजमेर में पेश होना पड़ा और उन्होंने वहां अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है.
सरवाड़ निवासी महिला नाबालिग बेटियों के साथ जिला मुख्यालय पर पहुंची. उसकी बेटियों ने एसपी को दिए ज्ञापन में बताया कि कुछ साल पहले उनके पिता की मृत्यु हो जाने पर उसकी मां ने दूसरा विवाह किया था.सौतेले पिता दिन भर शराब पीकर घर में पड़ा रहता था. जब दोनों बहने छोटी थी तभी से आरोपी उनके साथ अश्लील हरकतें करता था.
कुछ साल बाद आरोपी की हिम्मत बढ़ गई उसमें उनका यौन शोषण शुरू कर दिया. जब उसकी हरकतें को मां को बताने की कहीं तो आरोपी ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी. जब सौतेले पिता की हरकतों की जानकारी मां को दी तो उसने सौतेले पिता को घर से बाहर निकाल दिया.