ब्यावर (अजमेर). ब्यावर के निकटवर्ती ग्राम फतेहगढ़ सल्ला में सोमवार को एक 60 वर्षीय बुजुर्ग को दो भाईयों की लड़ाई में एक बुजुर्ग को समझाइस कराना भारी पड़ गया. गुस्साएं एक पक्ष के लोगों ने बुजुर्ग की लकड़ी छींनकर उसके ऊपर ही हमला कर दिया.
बता दें कि हमले के दौरान बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की जानकारी के बाद परिजनों ने बुजुर्ग को उपचार के लिए राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय लाकर भर्ती करवाया है. इस संबंध में पीड़ित पक्ष के लोगों ने आरोपियों के खिलाफ सदर थाने में लिखित शिकायत दी है.
पढ़ें- अजमेर: बच्चा चोरी के आरोप में ग्रामीणों ने महिला को पीटा
यह है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार फतेहगढ़ सल्ला में खेत से पानी निकासी के विवाद को लेकर महेन्दू तथा गिरधारी नामक दो भाईयों में विवाद चल रहा है. सोमवार को इसी बात को लेकर दोनों भाईयों में आपस में कहासुनी हो गई. देखते ही देखते दोनों की पक्षों के लोग आमने-सामने हो गए. इस दौरान वहां से गुजर रहे 60 वर्षीय तेजा पुत्र हरीराम चीता ने दोनों भाईयों के परिवारों की समझाइस कराते हुए विवाद को मिल बैठकर सुलझाने की बात कही.
यह बात महेन्दू के परिवार वालों को नागवारा गुजरी. बुजुर्ग समझाइस करने के बाद वहां से जाने लगा तो मेहन्दू के परिवार वाले अजीत, रजिया और अन्य ने उसका रास्ता रोककर उसकी लकड़ी छींनकर उससे ही बुजुर्ग पर वार कर दिया. जिसके कारण बुजुर्ग की पसलिया टूट गई.