ETV Bharat / state

Eid Ul Fitr 2023: ईद उल फितर कल, आम जायरीन के लिए खुलेगा जन्नती दरवाजा - Eid Ul Fitr celebration in Ajmer

चांद दिखने के साथ ही ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में स्थित जन्नती दरवाजा सुबह 4 बजे आम जायरीन के लिए खोल दिया जाएगा. कल शहर में ईद उल फितर मनाने के चलते रौनक रहेगी.

Garib Nawaz Jannati darwaja open on Eid Ul Fitr
Eid Ul Fitr 2023: ईद उल फितर कल, आम जायरीन के लिए खुलेगा जन्नती दरवाजा
author img

By

Published : Apr 21, 2023, 8:43 PM IST

Updated : Apr 21, 2023, 11:15 PM IST

जायरीन के लिए ईद उल फितर पर खुलेगा जन्नती दरवाजा

अजमेर. शहर काजी मौलाना तौसीफ अहमद सिद्धिकी की सदारत में हिलाल कमेटी की बैठक मगरिब की नमाज के बाद हुई. कमेटी ने चांद नजर आने की घोषणा की है. लिहाजा शनिवार को ईद उल फितर मनाया जाएगा. इसके साथ ही ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह का जन्नती दरवाजा आम जायरीन के लिए खोला जाएगा.

रमजान के मुकद्दस महीना अब ईद के चांद के साथ खत्म हो रहा है. वहीं शुक्रवार को रमजान माह का आखिरी जुम्मा भी है. ऐसे में मुस्लिम समुदाय की ओर से जुमे की नमाज अदा कर देश में अमन चैन और खुशहाली की दुआ मांगी गई. इस कड़ी में अजमेर में सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह परिसर में स्थित शाहजहानी मस्जिद में स्थानीय और दूर-दराज से आए जायरीन ने अलविदा जुमे की नमाज अदा की. रोजेदार ईद को लेकर भी काफी उत्साह हैं.

पढ़ेंः Eid Al adha in Rajasthan : मुसलमान भाइयों ने पेश की गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल, हिंदू भाई के अंतिम संस्कार के लिए छोड़ी ईद की कुर्बानी...

ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह परिसर में स्थित शाहजानी मस्जिद में भी जायरीन ने जुमे की नमाज अदा की. इसी दिन चांद रात भी है. ऐसे में शहर काजी मौलाना तौसीफ अहमद सिद्धकी की सदारत में हिलाल कमेटी की बैठक हुई. कमेटी ने चांद नजर आने की घोषणा की है. लिहाजा शनिवार को ईद उल फितर मनाया जाएगा. जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को ही चांद नजर आने पर तरावीह की नमाज नहीं हुई. केवल ईशा की नमाज ही अदा की गई. इधर विभिन्न मज्जिदो में एतिकाफ में बैठे लोग भी चांद नजर आने पर अपने घरों को लौटने लगे हैं. बता दें कि रमजान माह का आखरी अशरा शुरू होने के बाद से ही कई लोग एतिकाफ में बैठे जाते हैं, यानी 10 दिन से वे मस्जिदों में रहकर ईबादत कर रहे थे.

पढ़ेंः देश भर में मनाया गया ईद-उल-फितर : राष्ट्रपति कोविंद, पीएम मोदी ने दी बधाई

ईद उल फितर को लेकर उत्साहः ईद उल फितर को लेकर लोगों में काफी उत्साह का माहौल है. ईद के पर्व को परिवार के साथ खुशनुमा माहौल में मनाने के लिए लोग बाजारों में खरीदारी भी कर रहे हैं. शाम के वक्त बाजारों में रौनक भी देखी जा रही है. केरल से आए जायरीन बदरुद्दीन बताते हैं कि दो दिन पहले ही वे अजमेर ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में आए हैं. यहां पर अलविदा जुमा की नमाज अदा करके काफी सुकून मिला है. उन्होंने कहा कि अब एक साल बाद रमजान का इंतजार करना पड़ेगा. सेहरी और सबके साथ इफ्तारी आनंद ही अलग है. रमजान माह में इबादत करने का अवसर मिलता है. जीवन में ऐसे ही रमजान माह में ईबादत के अवसर मिलते रहें.

खुलेगा जन्नती दरवाजाः चांद दिखने के साथ ही ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में स्थित जन्नती दरवाजा सुबह 4 बजे आम जायरीन के लिए खोल दिया जाएगा. बता दें कि वर्ष में 4 मर्तबा ही जन्नती दरवाजे को खोला जाता है. ईद उल फितर पर कैसरगंज स्थित ईदगाह में विशेष नमाज का आयोजन होगा.

पढ़ेंः करौली: कोरोना की भेंट चढ़ा ईद-उल-फितर का त्यौहार...लोगों ने घरों पर की नमाज अदा

जयपुर में ईद की नमाज ईदगाह मेंः रमजान उल मुबारक का मुकद्दस महीना मुकम्मल होने के बाद मनाया जाने वाला ईद उल फितर का त्योहार कल शनिवार को प्रदेश भर में धूमधाम के साथ मनाया जाएगा. ईद के चांद का एलान हिलाल कमेटी के चीफ काजी खालीद उस्मानी की तरफ से किया गया. उन्होंने बताया कि शनिवार सुबह 8.15 पर ईद की नमाज दिल्ली रोड स्थित ईदगाह में अदा की जाएगी. उन्होंने बताया कि जिस तरह से हर साल चांद दिखने को लेकर मीटिंग का आयोजन किया जाता है. उसी तरह से आज की मीटिंग का आयोजन किया गया और इस मीटिंग के बाद इस बात का ऐलान किया गया कि चांद नजर आ चुका है.

जायरीन के लिए ईद उल फितर पर खुलेगा जन्नती दरवाजा

अजमेर. शहर काजी मौलाना तौसीफ अहमद सिद्धिकी की सदारत में हिलाल कमेटी की बैठक मगरिब की नमाज के बाद हुई. कमेटी ने चांद नजर आने की घोषणा की है. लिहाजा शनिवार को ईद उल फितर मनाया जाएगा. इसके साथ ही ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह का जन्नती दरवाजा आम जायरीन के लिए खोला जाएगा.

रमजान के मुकद्दस महीना अब ईद के चांद के साथ खत्म हो रहा है. वहीं शुक्रवार को रमजान माह का आखिरी जुम्मा भी है. ऐसे में मुस्लिम समुदाय की ओर से जुमे की नमाज अदा कर देश में अमन चैन और खुशहाली की दुआ मांगी गई. इस कड़ी में अजमेर में सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह परिसर में स्थित शाहजहानी मस्जिद में स्थानीय और दूर-दराज से आए जायरीन ने अलविदा जुमे की नमाज अदा की. रोजेदार ईद को लेकर भी काफी उत्साह हैं.

पढ़ेंः Eid Al adha in Rajasthan : मुसलमान भाइयों ने पेश की गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल, हिंदू भाई के अंतिम संस्कार के लिए छोड़ी ईद की कुर्बानी...

ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह परिसर में स्थित शाहजानी मस्जिद में भी जायरीन ने जुमे की नमाज अदा की. इसी दिन चांद रात भी है. ऐसे में शहर काजी मौलाना तौसीफ अहमद सिद्धकी की सदारत में हिलाल कमेटी की बैठक हुई. कमेटी ने चांद नजर आने की घोषणा की है. लिहाजा शनिवार को ईद उल फितर मनाया जाएगा. जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को ही चांद नजर आने पर तरावीह की नमाज नहीं हुई. केवल ईशा की नमाज ही अदा की गई. इधर विभिन्न मज्जिदो में एतिकाफ में बैठे लोग भी चांद नजर आने पर अपने घरों को लौटने लगे हैं. बता दें कि रमजान माह का आखरी अशरा शुरू होने के बाद से ही कई लोग एतिकाफ में बैठे जाते हैं, यानी 10 दिन से वे मस्जिदों में रहकर ईबादत कर रहे थे.

पढ़ेंः देश भर में मनाया गया ईद-उल-फितर : राष्ट्रपति कोविंद, पीएम मोदी ने दी बधाई

ईद उल फितर को लेकर उत्साहः ईद उल फितर को लेकर लोगों में काफी उत्साह का माहौल है. ईद के पर्व को परिवार के साथ खुशनुमा माहौल में मनाने के लिए लोग बाजारों में खरीदारी भी कर रहे हैं. शाम के वक्त बाजारों में रौनक भी देखी जा रही है. केरल से आए जायरीन बदरुद्दीन बताते हैं कि दो दिन पहले ही वे अजमेर ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में आए हैं. यहां पर अलविदा जुमा की नमाज अदा करके काफी सुकून मिला है. उन्होंने कहा कि अब एक साल बाद रमजान का इंतजार करना पड़ेगा. सेहरी और सबके साथ इफ्तारी आनंद ही अलग है. रमजान माह में इबादत करने का अवसर मिलता है. जीवन में ऐसे ही रमजान माह में ईबादत के अवसर मिलते रहें.

खुलेगा जन्नती दरवाजाः चांद दिखने के साथ ही ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में स्थित जन्नती दरवाजा सुबह 4 बजे आम जायरीन के लिए खोल दिया जाएगा. बता दें कि वर्ष में 4 मर्तबा ही जन्नती दरवाजे को खोला जाता है. ईद उल फितर पर कैसरगंज स्थित ईदगाह में विशेष नमाज का आयोजन होगा.

पढ़ेंः करौली: कोरोना की भेंट चढ़ा ईद-उल-फितर का त्यौहार...लोगों ने घरों पर की नमाज अदा

जयपुर में ईद की नमाज ईदगाह मेंः रमजान उल मुबारक का मुकद्दस महीना मुकम्मल होने के बाद मनाया जाने वाला ईद उल फितर का त्योहार कल शनिवार को प्रदेश भर में धूमधाम के साथ मनाया जाएगा. ईद के चांद का एलान हिलाल कमेटी के चीफ काजी खालीद उस्मानी की तरफ से किया गया. उन्होंने बताया कि शनिवार सुबह 8.15 पर ईद की नमाज दिल्ली रोड स्थित ईदगाह में अदा की जाएगी. उन्होंने बताया कि जिस तरह से हर साल चांद दिखने को लेकर मीटिंग का आयोजन किया जाता है. उसी तरह से आज की मीटिंग का आयोजन किया गया और इस मीटिंग के बाद इस बात का ऐलान किया गया कि चांद नजर आ चुका है.

Last Updated : Apr 21, 2023, 11:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.