ETV Bharat / state

नए फीचर्स वाली M3 मशीन को लेकर ECI का दावा, मतदाओं का वोट पूर्णतया सुरक्षित - ईवीएम एम 3

निर्वाचन विभाग की नई तकनीकि की मशीन M3 में कई नए फीचर्स हैं. जिसके जरिए विभाग पूरी तरह सुरक्षित मतदान का दावा कर रहा है. वहीं इस नई तकनीकि में गड़बड़ी से पूरी तरह इनकार किया गया है.

नए फीचर्स वाली M3 मशीन को लेकर ECI का दावा
author img

By

Published : Apr 25, 2019, 12:02 AM IST

अजमेर. इस बार लोकसभा चुनाव में मतदान वीवीपैट के नए वर्जन M3 के जरिए हो रहे हैं. लोकसभा क्षेत्र में 1967 बूथों पर नए वर्जन की वीवीपैट मशीनों को संचालित करने में पहले की तुलना में ज्यादा आसानी है. वहीं इस मशीन में इनबिल्ट सॉफ्टवेयर और सुरक्षा से जुड़े नए फीचर उपलब्ध हैं. दावा किया जा रहा है कि इसमें गड़बड़ी की संभावना बिल्कुल भी नहीं है.

नए फीचर्स वाली M3 मशीन को लेकर ECI का दावा

चुनाव प्रक्रिया को और ज्यादा पारदर्शी बनाने के लिए निर्वाचन आयोग पेट के नए वर्जन M3 से चुनाव करवाएगा. इसके बारे में जानकारी देते हुए अजमेर निर्वाचन विभाग के प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के प्रभारी भगवत सिंह ने बताया कि पहले इस्तेमाल किए गए M2 वीवीपैट मशीन से चार ईवीएम जोड़ पाती थी. वहीं 24 उम्मीदवारों के लिए इसमें वोट कास्ट की व्यवस्था थी. नए वर्जन M3 में 24 महीने कनेक्ट रह सकती है.

भगवत सिंह ने बताया कि 384 उम्मीदवारों के लिए वोट कास्ट की इसमें व्यवस्था है. सिंह ने बताया कि मशीन में किसी तरह की कोई रिसीवर नहीं है. जिसमें ब्लूटूथ या वाईफाई से कनेक्ट किया जा सके. उन्होंने दावा किया कि नए वर्जन की M3 मशीन पूरी तरह से सुरक्षित है. वहीं M2 की तुलना में इस को संचालित करना भी आसान है. इसके सुरक्षा फीचर को पहले से और मजबूत किया गया है. यदि किसी ने मशीन को छेड़ भी दिया तो यह खुद डायग्नोस कर फैक्ट्री मोड़ पर चली जाती है. उन्होंने बताया कि मशीन खराब होने की स्थिति में एक टीम तुरंत विकल्प के तौर पर दूसरी मशीन लगाने के लिए तैयार रहेगी. जिसमें 15 से 20 मिनट का ही समय लगेगा.

इसके अलावा इन मशीनों को बूथ पर ले जाने और वापस लाने के लिए लगाए गए वाहनों में भी निर्वाचन विभाग ने जीपीएस सिस्टम लगाए हैं. ताकि किसी तरह की गड़बड़ी की कोई संभावना ही नहीं रहे.

अजमेर. इस बार लोकसभा चुनाव में मतदान वीवीपैट के नए वर्जन M3 के जरिए हो रहे हैं. लोकसभा क्षेत्र में 1967 बूथों पर नए वर्जन की वीवीपैट मशीनों को संचालित करने में पहले की तुलना में ज्यादा आसानी है. वहीं इस मशीन में इनबिल्ट सॉफ्टवेयर और सुरक्षा से जुड़े नए फीचर उपलब्ध हैं. दावा किया जा रहा है कि इसमें गड़बड़ी की संभावना बिल्कुल भी नहीं है.

नए फीचर्स वाली M3 मशीन को लेकर ECI का दावा

चुनाव प्रक्रिया को और ज्यादा पारदर्शी बनाने के लिए निर्वाचन आयोग पेट के नए वर्जन M3 से चुनाव करवाएगा. इसके बारे में जानकारी देते हुए अजमेर निर्वाचन विभाग के प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के प्रभारी भगवत सिंह ने बताया कि पहले इस्तेमाल किए गए M2 वीवीपैट मशीन से चार ईवीएम जोड़ पाती थी. वहीं 24 उम्मीदवारों के लिए इसमें वोट कास्ट की व्यवस्था थी. नए वर्जन M3 में 24 महीने कनेक्ट रह सकती है.

भगवत सिंह ने बताया कि 384 उम्मीदवारों के लिए वोट कास्ट की इसमें व्यवस्था है. सिंह ने बताया कि मशीन में किसी तरह की कोई रिसीवर नहीं है. जिसमें ब्लूटूथ या वाईफाई से कनेक्ट किया जा सके. उन्होंने दावा किया कि नए वर्जन की M3 मशीन पूरी तरह से सुरक्षित है. वहीं M2 की तुलना में इस को संचालित करना भी आसान है. इसके सुरक्षा फीचर को पहले से और मजबूत किया गया है. यदि किसी ने मशीन को छेड़ भी दिया तो यह खुद डायग्नोस कर फैक्ट्री मोड़ पर चली जाती है. उन्होंने बताया कि मशीन खराब होने की स्थिति में एक टीम तुरंत विकल्प के तौर पर दूसरी मशीन लगाने के लिए तैयार रहेगी. जिसमें 15 से 20 मिनट का ही समय लगेगा.

इसके अलावा इन मशीनों को बूथ पर ले जाने और वापस लाने के लिए लगाए गए वाहनों में भी निर्वाचन विभाग ने जीपीएस सिस्टम लगाए हैं. ताकि किसी तरह की गड़बड़ी की कोई संभावना ही नहीं रहे.

Intro:अजमेर में चुनाव इस बार वीवीपैट के नए वर्जन M3 से होंगे। लोकसभा क्षेत्र में 1967 बूथों पर नए वर्जन की वीवीपैट मशीनों को संचालित करने मैं पहले की तुलना में ज्यादा आसानी है वहीं इस मशीन में इनबिल्ट सॉफ्टवेयर और सुरक्षा से जुड़े नए फीचर की वजह से दावा किया जा रहा है कि इसमें गड़बड़ी की संभावना बिल्कुल भी नहीं है।



Body:चुनाव प्रक्रिया को और ज्यादा पारदर्शी बनाने के लिए निर्वाचन आयोग पेट के नए वर्जन MP3 से चुनाव करवाएगा रिबेट के नए वर्जन MP3 के बारे में जानकारी देते हुए अजमेर निर्वाचन विभाग के प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के प्रभारी भगवत सिंह ने बताया कि पहले इस्तेमाल किए गए M2 वीवीपैट मशीन से चार ईवीएम जोड़ पाती थी वही 24 उम्मीदवारों के लिए इसमें वोट कास्ट की व्यवस्था थी नए वर्जन MP3 में 24 महीने कनेक्ट रह सकती है वहीं 384 उम्मीदवारों के लिए वोट कास्ट की इसमें व्यवस्था है सिंह ने बताया कि मशीन में किसी तरह की कोई रिसीवर नहीं है जिसमें ब्लूटूथ या वाईफाई से कनेक्ट किया जा सके उन्होंने दावा किया कि नए वर्जन की M3 मशीन पूरी तरह से सुरक्षित है वही M2 की तुलना में इस को संचालित करना भी आसान है इसके सुरक्षा फीचर को पहले से और मजबूत किया गया है यदि किसी ने मशीन को छेड़ भी दिया तो यह खुद डायग्नोस कर फैक्ट्री मोड़ पर चली जाती है उन्होंने बताया कि मशीन खराब होने की स्थिति में एक टीम तुरंत विकल्प के तौर पर दूसरी मशीन लगाने के लिए तैयार रहेगी जिसमें 15 से 20 मिनट का ही समय लगेगा....
बाइट- भगवत सिंह प्रशिक्षण प्रभारी निर्वाचन विभाग अजमेर


Conclusion:इसके अलावा इन मशीनों को बूथ पर लाने और ले जाने की व्यवस्था के लिए लगाए गए वाहनों में भी निर्वाचन विभाग ने जीपीएस सिस्टम लगाए हैं ताकि किसी तरह की गड़बड़ी की कोई संभावना ही नहीं रहे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.