पुष्कर (अजमेर). पुष्कर नगर पालिका चुनाव के मद्देनजर तीर्थ नगरी पुष्कर में गुरुवार दोपहर जिला पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला. साथ ही संवेदनशील इलाकों का जायजा भी लिया. 16 नंवबर को होने वाले नगर पालिका चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था सुचारू रखने के लिए यह मार्च निकाला गया.
कस्बे के ब्रह्मा मंदिर से शुरू हुआ मार्च यहूदी धर्म स्थल बेत खबात पर समाप्त हुआ. मार्च में सशस्त्र जवानों सहित सीओ ग्रामीण विनोद कुमार और थाना प्रभारी राजेश कुमार के नेतृत्व में निकाला. जिसमें जवानों को क्षेत्र के संवेदनशील इलाकों से वाकिफ करवाया गया. फ्लैग मार्च में मुख्य रूप से पोलिंग बूथ और उनके आस पास के क्षेत्रों का जायजा लिया गया.
पढ़ें- भीलवाड़ा: नाकाबंदी के दौरान पकड़ी लाखों रुपए की अंग्रेजी शराब, चालक गिरफ्तार
सीओ ग्रामीण विनोद कुमार ने बताया कि इस बार विशेष रूप से सुरक्षा की दृष्टि से 148 सीसीटीवी कैमरों की मदद से पूरी चुनाव प्रक्रिया पर नजर रखी जाएगी. गौरतलब है कि 16 नवंबर को नगर पालिका चुनाव के तहत सुरक्षा व्यवस्थाएं सुचारू रखने के लिए यह फ्लैग मार्च निकाला गया. पालिका चुनावो हेतु 25 बूथों पर पुष्कर के 14873 मतदाता मत का प्रयोग करेंगे. चुनावी रण में भाजपा के 25, कांग्रेस के 25, और 25 निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में हैं.