नसीराबाद (अजमेर). केंद्र सरकार के रक्षा मंत्रालय के अधीन स्थानीय निकाय छावनी परिषद की ओर से पिछले महीने वार्ड नंबर 5 के जामा मस्जिद क्षेत्र, नाल मोहल्ला रिसाला मंडी, हवा चक्की मोहल्ला और फुलागंज क्षेत्रों में पाइप लाइन का कार्य शुरू किया गया था. इसके कारण ठेकेदार की ओर से जिन-जिन क्षेत्रों में पाइपलाइन डालनी थी उन क्षेत्रों में रोड को खोद दिया गया था.
पढ़ें- जयपुर: नाला निर्माण कार्य ठप होने से रास्ते में बह रहा पानी, लोग परेशान
जानकारी के अनुसार छावनी परिषद ने कुछ क्षेत्रों में पिछले वर्ष ही लाखों रुपए की लागत से सड़कों का निर्माण कराया था, लेकिन पाइप लाइन कार्य के लिए नव निर्मित सड़कों को भी खोद दिया गया. क्षेत्रवासियों का आरोप है कि ठेकेदार ने मापदंडों के अनुसार पेयजल पाइपलाइन का कार्य नहीं किया, जिसका खामियाजा क्षेत्रवासियों को उठाना पड़ रहा है.
क्षेत्रवासियों का कहना है कि कुछ क्षेत्रों में ही पाइपलाइन का कार्य पूरा किया गया. इसके बाद ठेकेदार ने काम बंद कर दिया, जिससे लोगों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि टूटी हुई सड़कों पर गंदगी का ढेर हो गया है. इससे राहगीर और दोपहिया वाहन चालक टूटी सड़कों के कारण चोटिल हो रहे हैं.
उन्होंने आरोप लगाया कि छावनी परिषद को कई बार शिकायत भी की गई, लेकिन इसके बावजूद भी परिषद ने उस समस्या की ओर ध्यान नहीं दिया. लोगों का कहना है कि नालियों का पानी घरों में घुस रहा है, जिसके कारण रमजान महीने में हमें बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. गंदगी के कारण महामारी जैसी अनेकों मौसमी बीमारियों का प्रकोप बढ़ने का अंदेशा को नकारा नहीं जा सकता है.