ETV Bharat / state

महंगाई राहत शिविरों में उमड़ी भीड़ बता रही, गहलोत सरकार पर लोगों का विश्वासः राठौड़ - Dharmendra Rathore praised Gehlot Govt

आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र सिंह राठौड़ का दावा है कि महंगाई राहत शिविरों में लोगों की भीड़ उमड़ रही है. इससे स्पष्ट होता है कि सरकार पर लोगों का भरोसा है.

Dharmendra Rathore on Mehngai Rahat Camp in Ajmer
महंगाई राहत शिविरों में उमड़ी भीड़ बता रही, गहलोत सरकार पर लोगों का विश्वासः राठौड़
author img

By

Published : Apr 24, 2023, 4:17 PM IST

Updated : Apr 24, 2023, 9:46 PM IST

राठौड़ का दावा, महंगाई राहत शिविरों में भीड़ सरकार पर भरोसे का संकेत

अजमेर. प्रशासन शहरों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत कैंप को लेकर आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि राजस्थान देश में एकमात्र प्रदेश है, जहां पर जनता को राहत देने के लिए सरकार ने महंगाई राहत कैंप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि इन शिविरों में लोगों को सरकार की 10 बड़ी योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित किया जाएगा. पहले दिन कैंप को लेकर लोगों में भी काफी उत्साह का माहौल रहा.

आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि देश में राजस्थान पहला प्रदेश है, जहां के मुख्यमंत्री ने गरीब जनता को महंगाई से राहत देने के लिए महंगाई राहत कैंप की 24 अप्रैल से शुरुआत की है. राठौड़ ने बताया कि पुष्कर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बुबानी और अजमेर में उत्तर विधानसभा क्षेत्र में महात्मा गांधी स्कूल में आयोजित शिविर में भाग लिया. महंगाई राहत कैंप को लेकर लोगों में काफी उत्साह है. कैम्पों में लोगों की भीड़ उमड़ रही है. गरीब वर्ग के लोगों में महंगाई से राहत लेने की होड़ है. जाहिर है महंगाई देश में अधिक है. इससे गरीब वर्ग के लोग काफी आहत हैं. राठौड़ ने दावा किया कि महंगाई राहत कैंप में उमड़ रही भीड़ से स्पष्ट होता है कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार और मुख्यमंत्री पर लोगों को भरोसा है.

पढ़ेंः गहलोत सरकार के कैम्प पर बीजेपी का हमला, कहा-जनता के पैसों का दुरुपयोग है महंगाई राहत शिविर

राठौड़ ने कहा कि जब-जब सीएम अशोक गहलोत ने सत्ता की बागडोर संभाली है, तब-तब उन्होंने गरीब और कमजोर वर्ग की हमेशा सेवा की है. उन्होंने बताया कि महंगाई राहत कैंप के माध्यम से पात्र व्यक्तियों को गैस का सिलेंडर 500 रुपए में मिलेगा. किसानों के बिजली के बिल 2000 यूनिट तक माफ हो गए हैं. 100 यूनिट घरेलू बिजली के बिल माफ हुए हैं. पेंशन बढ़ाकर 500 से 1000 रुपए की गई है. 25 लाख रुपए तक का चिरंजीवी बीमा हो गया है. इसमें 10 लाख रुपए तक का दुर्घटना बीमा भी शामिल है. पशुपालकों के 2 मवेशियों का बीमा 40 हजार रुपए तक का किया गया है. 10 बड़ी योजनाओं का पंजीयन आज से शुरू हो चुका है.

पढ़ेंः महंगाई राहत कैंप का आगाज, सीएम अशोक गहलोत बोले- देश में राइट टू सोशल सिक्योरिटी की जरूरत

बातचीत में राठौड़ ने कहा कि महंगाई राहत कैंप से पहले काफी एक्सरसाइज की गई है. इसके बाद इसको अमल में लाया जा रहा है. महंगाई राहत कैंप में जहां भी कमियां नजर आएंगी, उन्हें दुरुस्त करने का प्रयास किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार योजनाएं बनाती है, लेकिन योजनाओं का क्रियान्वयन अच्छे से हो, इसके लिए जनता को भी जागरूक होना पड़ेगा. जनता को जागरूक करवाने की जिम्मेदारी सामाजिक और राजनीतिक कार्यकर्ताओं की है.

राठौड़ का दावा, महंगाई राहत शिविरों में भीड़ सरकार पर भरोसे का संकेत

अजमेर. प्रशासन शहरों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत कैंप को लेकर आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि राजस्थान देश में एकमात्र प्रदेश है, जहां पर जनता को राहत देने के लिए सरकार ने महंगाई राहत कैंप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि इन शिविरों में लोगों को सरकार की 10 बड़ी योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित किया जाएगा. पहले दिन कैंप को लेकर लोगों में भी काफी उत्साह का माहौल रहा.

आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि देश में राजस्थान पहला प्रदेश है, जहां के मुख्यमंत्री ने गरीब जनता को महंगाई से राहत देने के लिए महंगाई राहत कैंप की 24 अप्रैल से शुरुआत की है. राठौड़ ने बताया कि पुष्कर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बुबानी और अजमेर में उत्तर विधानसभा क्षेत्र में महात्मा गांधी स्कूल में आयोजित शिविर में भाग लिया. महंगाई राहत कैंप को लेकर लोगों में काफी उत्साह है. कैम्पों में लोगों की भीड़ उमड़ रही है. गरीब वर्ग के लोगों में महंगाई से राहत लेने की होड़ है. जाहिर है महंगाई देश में अधिक है. इससे गरीब वर्ग के लोग काफी आहत हैं. राठौड़ ने दावा किया कि महंगाई राहत कैंप में उमड़ रही भीड़ से स्पष्ट होता है कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार और मुख्यमंत्री पर लोगों को भरोसा है.

पढ़ेंः गहलोत सरकार के कैम्प पर बीजेपी का हमला, कहा-जनता के पैसों का दुरुपयोग है महंगाई राहत शिविर

राठौड़ ने कहा कि जब-जब सीएम अशोक गहलोत ने सत्ता की बागडोर संभाली है, तब-तब उन्होंने गरीब और कमजोर वर्ग की हमेशा सेवा की है. उन्होंने बताया कि महंगाई राहत कैंप के माध्यम से पात्र व्यक्तियों को गैस का सिलेंडर 500 रुपए में मिलेगा. किसानों के बिजली के बिल 2000 यूनिट तक माफ हो गए हैं. 100 यूनिट घरेलू बिजली के बिल माफ हुए हैं. पेंशन बढ़ाकर 500 से 1000 रुपए की गई है. 25 लाख रुपए तक का चिरंजीवी बीमा हो गया है. इसमें 10 लाख रुपए तक का दुर्घटना बीमा भी शामिल है. पशुपालकों के 2 मवेशियों का बीमा 40 हजार रुपए तक का किया गया है. 10 बड़ी योजनाओं का पंजीयन आज से शुरू हो चुका है.

पढ़ेंः महंगाई राहत कैंप का आगाज, सीएम अशोक गहलोत बोले- देश में राइट टू सोशल सिक्योरिटी की जरूरत

बातचीत में राठौड़ ने कहा कि महंगाई राहत कैंप से पहले काफी एक्सरसाइज की गई है. इसके बाद इसको अमल में लाया जा रहा है. महंगाई राहत कैंप में जहां भी कमियां नजर आएंगी, उन्हें दुरुस्त करने का प्रयास किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार योजनाएं बनाती है, लेकिन योजनाओं का क्रियान्वयन अच्छे से हो, इसके लिए जनता को भी जागरूक होना पड़ेगा. जनता को जागरूक करवाने की जिम्मेदारी सामाजिक और राजनीतिक कार्यकर्ताओं की है.

Last Updated : Apr 24, 2023, 9:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.