केकड़ी (अजमेर). जिले की कृषि उपज मंडी में एक मजदूर की मोटर साईकिल फिसल कर ट्रक के नीचे आ गई, जिसमें मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया. जिसके बाद पुलिस ने शनिवार को शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपूर्द कर दिया.
पढ़ेंः जेएनयू में छात्रों का कुलपति पर हमला, सुरक्षाकर्मियों ने मुश्किल से बचाया
बता दें कि कृषि उपज मण्डी में रोशन पुत्र मतादीन प्रजापत निवासी जैतपुर (अलवर) बाइक पर अपने एक साथी के साथ मंडी में ट्रक में माल भराव के लिए आया था. मंडी में प्लेटफार्म के पास बारिश के कारण जमा कीचड़ से उसकी बाइक फिसल गई. इसी दौरान सामने से आ रहे ट्रक की चपेट में आ गया. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया गया.
वहीं रोशन की मौत के बाद शनिवार को हम्माल मजदूर संघ अध्यक्ष नाथुलाल मेघवंशी के नेतृत्व में मजदूरों ने कृषि उपज मण्डी के सचिव को ज्ञापन देकर सहायता दिलाने की मांग की.जिसके बाद मजदूर की संघ की बैठक आयोजित की गई, जिसमें मजदूरों ने मृतक के परिजनों की सहायता के लिए धनराशि एकत्रित की गई.