अजमेर. अजमेर के रामगंज थाना क्षेत्र स्थित चंद्रवरदाई नगर के पावर हाउस में एक युवक का शव ट्रांसफार्मर से चिपका होने से सनसनी फैल गई. सूचना पर पुलिस व बिजली विभाग के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे. प्राथमिक जांच में मामला संदिग्ध लग रहा है. पुलिस युवक की मौत का कारण तलाश रही है. रामगंज थाने के एसआई होशियार सिंह ने बताया कि एक युवक के ट्रांसफार्मर से चिपका होने की खबर मिली थी. युवक की शिनाख्त जाटिया गांव निवासी शायर के रूप हुई है. जानकारी के अनुसार शायर पिछले 2 दिन से ना तो घर जा रहा था, ना ही ड्यूटी पर आ रहा था. पावर हाउस भी बंद रहता है, क्योंकि यह रिमोट के जरिए ही काम करता है.
यह भी पढ़ें: 'देवदूत' बनकर आए ग्रामीण, मौत के मुंह से खींच लाए महिला को...
हादसा या आत्महत्या...
ASI होशियार सिंह ने बताया कि मृतक शायर ने आत्महत्या की या उसके साथ हादसा हुआ, पुलिस इस संबंध में जांच कर रही है. टाटा पावर के अधिकारी राजेंद्र सेठिया ने बताया कि हजारीबाग पावर हाउस पर काम करने वाले नसीराबाद के जाटिया निवासी शायर का शव ट्रांसफार्मर से चिपका मिला. बताया जा रहा है कि मौके पर तांबे के पाइप व ट्रांसफार्मर को खोला पाया गया है. अन्य सामान भी मिला है. ऐसे में शायद चोरी के इरादे से युवक ट्रांसफार्मर पर चढ़ा था, जबकि उसका इस पावर हाउस पर कोई काम नहीं था. हालांकि, मौत की असली वजह क्या रही, यह पुलिस जांच के बाद ही सामने आ सकेगा.